ETV Bharat / bharat

'TMC विधायक ने मेरे ऊपर हमला करने की कोशिश की', शुभेंदु अधिकारी का आरोप, स्पीकर को लिखा पत्र - Suvendu Adhikari - SUVENDU ADHIKARI

Suvendu Adhikari Claimed TMC MLA Tried to assault Him: भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेसके विधायक तपन चटर्जी ने विधानसभा में उन पर हमला करने की कोशिश की. पश्चिम बंगाल विधनसभा में विपक्ष के नेता अधिकारी ने इस संबंध में स्पीकर को पत्र को लिखा है और भाजपा विधायकों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया है.

Suvendu Adhikari Claimed TMC MLA Tried to assault Him
शुभेंदु अधिकारी और टीएमसी विधायक तपन चटर्जी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 24, 2024, 8:51 PM IST

Updated : Jul 24, 2024, 11:02 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधनसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक तपन चटर्जी पर विधानसभा के अंदर में अपने ऊपर हमला करने की कोशिश का आरोप लगाया गया है. चटर्जी पूर्व बर्दवान के पूरबस्थली से विधायक हैं. नंदीग्राम से भाजपा विधायक शुभेंदु ने इस घटना को लेकर विधानसभा के स्पीकर बिमान बनर्जी को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र के जरिये विधानसभा में भाजपा विधायकों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए हैं.

भाजपा ने विधानसभा में महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान की मांग की, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया. बाद में अग्निमित्रा पॉल समेत भाजपा की महिला विधायकों ने विधानसभा गेट पर विरोध प्रदर्शन किया. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि इस दौरान विधानसभा की लॉबी में विधायक तपन चटर्जी ने उन पर हमला करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि भाजपा विधायकों को केंद्रीय बल मिले हैं, लेकिन उन्हें विधानसभा के अंदर आने नहीं दिया गया है.

विधानसभा के अंदर भाजपा विधायक सुरक्षित नहीं...
स्पीकर को लिखे पत्र में उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा के अंदर भाजपा विधायक सुरक्षित नहीं हैं. शुभेंदु ने कहा कि अगर विधानसभा के अंदर किसी भी भाजपा विधायक को कोई नुकसान होता है, तो इसकी जिम्मेदारी स्पीकर बिमान बनर्जी की होगी.

सत्ताधारी दल के सदस्यों ने हमें धमकाया...
उन्होंने पत्र में लिखा कि विधानसभा परिसर में हमारे पास सुरक्षा नहीं है. सत्ताधारी दल के सदस्यों ने हमें धमकाया है. यह दूसरी बार है. हमें निजी अंगरक्षक दिए गए हैं. लेकिन आपने अंगरक्षकों को विधानसभा में प्रवेश नहीं करने दिया और वे (तृणमूल विधायक) मौके की तलाश में हैं. मैं आपको स्पष्ट रूप से बता रहा हूं कि भाजपा विधायक विधानसभा के अंदर सुरक्षित नहीं हैं. विधानसभा में किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेदारी स्पीकर की होगी.

यह भी पढ़ें- विधायकों की शपथ: पश्चिम बंगाल में ममता बनाम गवर्नर, सीएम ने सीमा में रहने की दी सलाह...

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधनसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक तपन चटर्जी पर विधानसभा के अंदर में अपने ऊपर हमला करने की कोशिश का आरोप लगाया गया है. चटर्जी पूर्व बर्दवान के पूरबस्थली से विधायक हैं. नंदीग्राम से भाजपा विधायक शुभेंदु ने इस घटना को लेकर विधानसभा के स्पीकर बिमान बनर्जी को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र के जरिये विधानसभा में भाजपा विधायकों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए हैं.

भाजपा ने विधानसभा में महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान की मांग की, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया. बाद में अग्निमित्रा पॉल समेत भाजपा की महिला विधायकों ने विधानसभा गेट पर विरोध प्रदर्शन किया. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि इस दौरान विधानसभा की लॉबी में विधायक तपन चटर्जी ने उन पर हमला करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि भाजपा विधायकों को केंद्रीय बल मिले हैं, लेकिन उन्हें विधानसभा के अंदर आने नहीं दिया गया है.

विधानसभा के अंदर भाजपा विधायक सुरक्षित नहीं...
स्पीकर को लिखे पत्र में उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा के अंदर भाजपा विधायक सुरक्षित नहीं हैं. शुभेंदु ने कहा कि अगर विधानसभा के अंदर किसी भी भाजपा विधायक को कोई नुकसान होता है, तो इसकी जिम्मेदारी स्पीकर बिमान बनर्जी की होगी.

सत्ताधारी दल के सदस्यों ने हमें धमकाया...
उन्होंने पत्र में लिखा कि विधानसभा परिसर में हमारे पास सुरक्षा नहीं है. सत्ताधारी दल के सदस्यों ने हमें धमकाया है. यह दूसरी बार है. हमें निजी अंगरक्षक दिए गए हैं. लेकिन आपने अंगरक्षकों को विधानसभा में प्रवेश नहीं करने दिया और वे (तृणमूल विधायक) मौके की तलाश में हैं. मैं आपको स्पष्ट रूप से बता रहा हूं कि भाजपा विधायक विधानसभा के अंदर सुरक्षित नहीं हैं. विधानसभा में किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेदारी स्पीकर की होगी.

यह भी पढ़ें- विधायकों की शपथ: पश्चिम बंगाल में ममता बनाम गवर्नर, सीएम ने सीमा में रहने की दी सलाह...

Last Updated : Jul 24, 2024, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.