अमरावती (आंध्र प्रदेश) : आंध्र प्रदेश के विपक्षी दल युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने तिरुपति भगवान वेंकेटेश्वर मंदिर का अपना निर्धारित दौरा रद्द कर दिया. उनके इस दौरे की घोषणा उनकी पार्टी द्वारा आयोजित राज्यव्यापी मंदिर प्रार्थना अनुष्ठान के तहत की गयी थी ताकि तिरुपति लड्डुओं के संबंध में आरोप लगाकर सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू ने कथित रूप से जो पाप किया है उसका प्रायश्चित किया जा सके.
इस बारे में बताया गया कि धर्मस्थल का उनका दौरा रद्द कर दिया गया. पूर्व सीएम रेड्डी आज ही तिरूमाला जाने वाले थे लेकिन उनके रवावा होने से सिर्फ दो-तीन घंटे पूर्व ही इस दौरे को रद्द कर दिया गया. उनका यह दौरा आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों की इस मांग के बीच रद्द किया गया है कि उन्हें मंदिर में प्रवेश से पहले अपनी आस्था स्पष्ट करनी चाहिए.
Vijayawada: Former Andhra Pradesh CM Jagan Mohan Reddy says " i am postponing the tirumala visit" pic.twitter.com/vOIrPBT2Ut
— ANI (@ANI) September 27, 2024
रेड्डी ने कहा कि 100 दिनों के अपने शासन की विफलता से लोगों का ध्यान बांटने के लिए चंद्रबाबू नायडू ने लड्डू मुद्दा सामने लाया. उन्होंने कहा कि लड्डू मुद्दे पर अपनी विफलता पर लीपापोती करने के लिए उन्होंने आस्था स्पष्ट करने का मुद्दा उछाल दिया. साथ ही लड्डू की गुणवत्ता को लेकर लोगों के बीच में जानबूझकर संदेह पैदा कर दिया.
उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री था तो मुझे पांच साल तक भगवान वेंकटेश्वर स्वामी को रेशमी वस्त्र अर्पित करने का अवसर मिला. मैं इसे समझ सकता हूं. यह तिरुमाला यात्रा मेरा पहला मौका नहीं है. उन्होंने एक बार फिर कहा कि जिस घी को गुणवत्ता संबंधी मुद्दों के कारण टीटीडी द्वारा अस्वीकार कर दिया गया था, उसका उपयोग कभी भी लड्डू प्रसादम बनाने में नहीं किया गया. पिछले हफ्ते सीएम नायडू ने पिछले वाईएसआरसीपी शासन में तिरुपति लड्डुओं में घटिया घी का प्रयोग किए जाने और उसमें पशु चर्बी मिले होने का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें - तिरुपति लड्डू प्रसाद विवाद, TTD ने इस डेयरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई