नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सेहत पर आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने हेल्थ अपडेट जारी किया. तिहाड़ प्रशासन ने बताया कि केजरीवाल पूरी तरह से स्वस्थ हैं. तिहाड़ जेल में आने वाले दिन से लेकर अब तक उनका वजन एक जैसा ही है.
दरअसल, सीएम केजरीवाल की सेहत को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से दावा किया गया था कि उनकी सेहत लगातार गिर रही है. उनका वजन घट रहा है. तब ऐसे में तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से यह बयान जारी किया गया है.
तिहाड़ जेल के पीआरओ अरविंद कुमार के अनुसार, जिस दिन केजरीवाल को तिहाड़ लाया गया था तो दो डॉक्टरों की टीम ने उनका परीक्षण किया था. डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद बताया था कि उनके शरीर के सभी अंग सही से काम कर रहे हैं. वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं. उस दिन उनका वजन 65 किलो था और 3 अप्रैल तक उनका वजन इतना ही है. वह पूरी तरह से स्वस्थ बताए गए हैं.
साथ ही तिहाड़ प्रशासन ने यह जानकारी भी दी कि कोर्ट के आदेश अनुसार केजरीवाल को घर का बना खाना और अन्य सुविधाएं दी जा रही है. वहीं, तिहाड़ जेल प्रशासन के बयान पर दिल्ली सरकार में मंत्री अतिशी ने कहा कि ED ने जिस दिन केजरीवाल को कस्टडी में लिया था उस दिन उनका वजन 69.5 KG था. जबकि आज केजरीवाल का वजन 65 KG है. 12 दिन में 4.5KG वजन कम हुआ है.
- ये भी पढ़ें: बिना इजाजत दिल्ली नहीं छोड़ सकेंगे संजय सिंह, इन शर्तों के साथ मिली जमानत, थोड़ी देर में रिहाई
हालांकि, जेल सूत्रों की मानें तो जहां सुरक्षा को लेकर जेल नंबर 2 में 24 घंटे सीसीटीवी और सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन पर निगरानी रखी जाती है. वहीं केजरीवाल के स्वास्थ्य पर भी जेल प्रशासन की नजर है. खुद तिहाड़ जेल के डीजी संजय बेनीवाल उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य पर निगरानी रख रहे हैं. शराब घोटाले में 10 दिन ईडी की रिमांड में रहने के बाद केजरीवाल को सोमवार को तिहाड़ जेल लाया गया था. उन्हें जेल नंबर दो के एक ऐसी सेल में रखा गया है.
ये भी पढ़ें: