ETV Bharat / bharat

असम: बेनकी नदी में नहाते समय तीन युवक डूबे, एक का शव बरामद, दो लापता - youth drowned beki river in Assam - YOUTH DROWNED BEKI RIVER IN ASSAM

DEATH BY DROWNING IN ASSAM: बेनकी नदी में नहाने के दौरान तीन युवक डूब गये. उनमें एक का शव बरामद कर लिया गया है. जबकि दो अभी भी लापता हैं.

DEATH BY DROWNING IN ASSAM
प्रतीकात्मक तस्वीर.
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 2, 2024, 1:15 PM IST

बारपेटा रोड : बारपेटा रोड के तीन युवक बेनकी नदी में स्नान करते समय लापता हो गए. जानकारी के मुताबिक, बारपेटा रोड निवासी एक ही परिवार के दो भाई अपने एक दोस्त के साथ बुधवार तड़के नदी में नहाने गए थे. लेकिन दोनों भाई और दोस्त बेकी नदी की जलधारा में लापता हो गये. इनमें से एक का शव गुरुवार की सुबह नदी में तैरता हुआ मिला. समाचार प्रेषण तक अन्य दो युवकों का शव नहीं मिला था.

पता चला है कि बारपेटा रोड निवासी दो भाई दीप और राज साहा और उनके दोस्त अभिजीत कर्मकार बुधवार को एक साथ मनाह नेशनल पार्क में घूमने गए थे. भीषण गर्मी के कारण तीनों युवक बेकी नदी में नहाने उतर गये. नहाने के दौरान तीनों युवक अचानक लापता हो गये.

पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने बुधवार रात दो बजे तक नदी क्षेत्र में खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। बाद में गुरुवार की सुबह सिर्फ राज साहा का शव मिला. अन्य दो युवकों के शव अभी तक बरामद नहीं हो सके हैं. तीनों युवकों का घर बारपेटा रोड के कृष्णा नगर में बताया जाता है.

जानकारी के मुताबिक, दीप साहा पंजाब नेशनल बैंक का कर्मचारी है. दूसरी ओर, अभिजीत कर्मकार एक आभूषण दुकान का कर्मचारी है. राज साहा जिनका शव बरामद हुआ है वह पेशे से फोटोग्राफर था. इस बीच, दीप साहा और अभिजीत कर्मकार के शव अभी तक बरामद नहीं हुए हैं लेकिन पुलिस और एसडीआरएफ बल नदी के किनारे बचाव अभियान जारी रखे हुए हैं. इस दुखद घटना के बाद परिवार के लोग शोक में हैं.

ये भी पढ़ें

बारपेटा रोड : बारपेटा रोड के तीन युवक बेनकी नदी में स्नान करते समय लापता हो गए. जानकारी के मुताबिक, बारपेटा रोड निवासी एक ही परिवार के दो भाई अपने एक दोस्त के साथ बुधवार तड़के नदी में नहाने गए थे. लेकिन दोनों भाई और दोस्त बेकी नदी की जलधारा में लापता हो गये. इनमें से एक का शव गुरुवार की सुबह नदी में तैरता हुआ मिला. समाचार प्रेषण तक अन्य दो युवकों का शव नहीं मिला था.

पता चला है कि बारपेटा रोड निवासी दो भाई दीप और राज साहा और उनके दोस्त अभिजीत कर्मकार बुधवार को एक साथ मनाह नेशनल पार्क में घूमने गए थे. भीषण गर्मी के कारण तीनों युवक बेकी नदी में नहाने उतर गये. नहाने के दौरान तीनों युवक अचानक लापता हो गये.

पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने बुधवार रात दो बजे तक नदी क्षेत्र में खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। बाद में गुरुवार की सुबह सिर्फ राज साहा का शव मिला. अन्य दो युवकों के शव अभी तक बरामद नहीं हो सके हैं. तीनों युवकों का घर बारपेटा रोड के कृष्णा नगर में बताया जाता है.

जानकारी के मुताबिक, दीप साहा पंजाब नेशनल बैंक का कर्मचारी है. दूसरी ओर, अभिजीत कर्मकार एक आभूषण दुकान का कर्मचारी है. राज साहा जिनका शव बरामद हुआ है वह पेशे से फोटोग्राफर था. इस बीच, दीप साहा और अभिजीत कर्मकार के शव अभी तक बरामद नहीं हुए हैं लेकिन पुलिस और एसडीआरएफ बल नदी के किनारे बचाव अभियान जारी रखे हुए हैं. इस दुखद घटना के बाद परिवार के लोग शोक में हैं.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.