बिलासपुर: रफ्तार के कहर ने एक बार फिर तीन लोगों की जान ले ली. हादसा शहर के बाहर पेंड्रीडीह बायपास पर हुआ. पुलिस के मुताबिक पेंड्रीडीह बायपास रोड पर सुबह साढ़े तीन बजे तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई गई. हादसे के वक्त ट्रक सड़क किनारे खड़ी थी. घटना के वक्त कार में तीन महिलाएं सवार थी. मरने वालों में मां-बेटी और एक महिला शामिल है. तीनों महिलाएं देर रात होटल से खाना खाकर घर लौट रही थीं. हादसे में कार चला रहा युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.
सड़क हादसे में तीन की मौत: पुलिस के मुताबिक हादसे में जिन लोगों की जान गई उसमें 48 साल की प्रीति शर्मा, प्रीति शर्मा की 19 साल की बेटी श्रुति शर्मा, परिवार की एक और सदस्य श्रेया शर्मा शामिल है. पुलिस ने बताया कि तीनों महिलाएं एक साथ कार पर सवार होकर निकली थी. होटल में खाना खाने के बाद देर रात तीनों घर के लिए लौट रही थी. पेंड्रीडीह बायपास पर खड़ी ट्रक से उनकी कार टकरा गई. हादसे के वक्त कार प्रीति शर्मा का बेटा अंकित चला रहा था. अंकित की हालत भी गंभीर बनी हुई है.
घायल युवक का अस्पताल में चल रहा इलाज: हादसा कैसे हुआ अभी ये पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस के मुताबिक घायल युवक की हालत गंभीर है. ट्रैफिक पुलिस अक्सर लोगों को सलाह देती रहती है कि रात वक्त गाड़ी सावधान से चलाएं. अगर सड़क किनारे कोई ड्राइवर गाड़ी पार्क करता है तो उसकी टेल लाइट जरुर जलाकर रखें. (सोर्स पीटीआई)