चित्तौड़गढ़. बिहार की एक महिला विधायक को धमकाए जाने के मामले में रावतभाटा की लोकेशन आने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस तत्काल हरकत में आ गई और लोकेशन ट्रेस आउट करते हुए एक युवक को धर दबोचा. जांच में युवक मानसिक रूप से बीमार निकला जिसकी जानकारी मिलने के बाद विधायक द्वारा अपनी शिकायत वापस ले ली गई.
बिहार सचिवालय थाना एसएचओ चंद्रशेखर गुप्ता ने बताया कि रावतभाटा पुलिस को मोबाइल ट्रैक कर सूचना दी गई और युवक को डिटेन किया गया. रावतभाटा के एक युवक द्वारा बिहार जदयू महिला विधायक को मोबाइल पर धमकाये जाने की शिकायत पर बिहार डीजीपी द्वारा राजस्थान पुलिस से संपर्क किया गया. मुख्यालय से इस बारे में फोन आने के बाद रावतभाटा सहित जिला पुलिस में खलबली मच गई. महिला विधायक की शिकायत के आधार पर मोबाइल नंबर के आधार पर बिहार पुलिस ने संबंधित व्यक्ति के लोकेशन ट्रेस आउट की. लोकेशन मिलने के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा संबंधित युवक को डिटेन कर रावतभाटा थाने लाया गया. पुलिस के द्वारा पूछताछ के दौरान युवक के मानसिक रूप से कमजोर होने और परिजनों द्वारा माफ़ी मांगी मांगने के बाद युवक को छोड़ दिया गया.
एनटीसी चर्च के पीछे बस्ती निवासी युवक ने बिहार जदयू की महिला विधायक को मोबाइल पर धमकी दी थी. विधायक ने बिहार डीजीपी को सूचना दी. रावतभाटा पुलिस की जांच में युवक के मानसिक विमंदित होने की जानकारी पर विधायक ने शिकायत वापस ले ली.