भुवनेश्वर: कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने घोषणा की है कि पुरी जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को खोलने के बारे में एक-दो दिन में निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने अपील की है कि इस बारे में जो अफवाहें चल रही हैं, उन पर विश्वास न करें.
उन्होंने कहा, रत्न भंडार को खोलने के बारे में सरकार पहले ही उच्चतम स्तर पर सभी तरह की चर्चा कर चुकी है. सरकार जल्द ही तारीख की घोषणा करेगी. सोशल मीडिया पर रत्न भंडार खोलने की तारीख वायरल हो रही है, यह पूरी तरह से अफवाह है.
बता दें कि पुरी श्रीजगन्नाथ मंदिर रत्न भंडार (खजाना) के उद्घाटन को लेकर काफी चर्चाओं के बीच एक नए घटनाक्रम ने इस बात के संकेत दिए थे कि प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो सकती है, और इसकी तरीखों को लेकर भी अफवाहें थीं.
सूत्रों ने जानकारी दी थी कि रत्न भंडार में मूल्यवान वस्तुओं की सूची की निगरानी करने वाली समिति के प्रमुख न्यायमूर्ति अरिजीत पसायत 4 जुलाई से 28 जुलाई तक ओडिशा का दौरा करेंगे. सूत्रों ने बताया था कि न्यायमूर्ति अरिजीत पसायत अपनी यात्रा के दौरान 5 जुलाई को पुरी में रत्न भंडार सूचीकरण समिति की बैठक करने वाले हैं.
इसके अलावा, सूत्रों ने बताया था कि उनकी यात्रा के दौरान, 8 जुलाई से 27 जुलाई तक की अवधि रत्न भंडार सूचीकरण कार्य के लिए निर्धारित की गई है, जिससे चर्चाओं को बल मिला है कि रत्न भंडार का उद्घाटन और गिनती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जा सकती है.