ETV Bharat / bharat

पुरी जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को खोलने की तारीख तय नहीं, कानून मंत्री बोले अफवाह न फैलाएं - Ratna Bhandar of Puri Jagannath - RATNA BHANDAR OF PURI JAGANNATH

ओडिशा के पुरी जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को खोलने की चर्चा लंबे समय से चल रही है. जहां कई लोगों का कहना है कि 8 जुलाई से रत्न भंडार खोला जाएगा, वहीं कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि अभी तारीख तय नहीं की गई है.

State Law Minister Prithviraj Harichandan
राज्य कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन (फोटो - ETV Bharat Odisha Desk)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 3, 2024, 4:22 PM IST

भुवनेश्वर: कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने घोषणा की है कि पुरी जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को खोलने के बारे में एक-दो दिन में निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने अपील की है कि इस बारे में जो अफवाहें चल रही हैं, उन पर विश्वास न करें.

उन्होंने कहा, रत्न भंडार को खोलने के बारे में सरकार पहले ही उच्चतम स्तर पर सभी तरह की चर्चा कर चुकी है. सरकार जल्द ही तारीख की घोषणा करेगी. सोशल मीडिया पर रत्न भंडार खोलने की तारीख वायरल हो रही है, यह पूरी तरह से अफवाह है.

बता दें कि पुरी श्रीजगन्नाथ मंदिर रत्न भंडार (खजाना) के उद्घाटन को लेकर काफी चर्चाओं के बीच एक नए घटनाक्रम ने इस बात के संकेत दिए थे कि प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो सकती है, और इसकी तरीखों को लेकर भी अफवाहें थीं.

सूत्रों ने जानकारी दी थी कि रत्न भंडार में मूल्यवान वस्तुओं की सूची की निगरानी करने वाली समिति के प्रमुख न्यायमूर्ति अरिजीत पसायत 4 जुलाई से 28 जुलाई तक ओडिशा का दौरा करेंगे. सूत्रों ने बताया था कि न्यायमूर्ति अरिजीत पसायत अपनी यात्रा के दौरान 5 जुलाई को पुरी में रत्न भंडार सूचीकरण समिति की बैठक करने वाले हैं.

इसके अलावा, सूत्रों ने बताया था कि उनकी यात्रा के दौरान, 8 जुलाई से 27 जुलाई तक की अवधि रत्न भंडार सूचीकरण कार्य के लिए निर्धारित की गई है, जिससे चर्चाओं को बल मिला है कि रत्न भंडार का उद्घाटन और गिनती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जा सकती है.

भुवनेश्वर: कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने घोषणा की है कि पुरी जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को खोलने के बारे में एक-दो दिन में निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने अपील की है कि इस बारे में जो अफवाहें चल रही हैं, उन पर विश्वास न करें.

उन्होंने कहा, रत्न भंडार को खोलने के बारे में सरकार पहले ही उच्चतम स्तर पर सभी तरह की चर्चा कर चुकी है. सरकार जल्द ही तारीख की घोषणा करेगी. सोशल मीडिया पर रत्न भंडार खोलने की तारीख वायरल हो रही है, यह पूरी तरह से अफवाह है.

बता दें कि पुरी श्रीजगन्नाथ मंदिर रत्न भंडार (खजाना) के उद्घाटन को लेकर काफी चर्चाओं के बीच एक नए घटनाक्रम ने इस बात के संकेत दिए थे कि प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो सकती है, और इसकी तरीखों को लेकर भी अफवाहें थीं.

सूत्रों ने जानकारी दी थी कि रत्न भंडार में मूल्यवान वस्तुओं की सूची की निगरानी करने वाली समिति के प्रमुख न्यायमूर्ति अरिजीत पसायत 4 जुलाई से 28 जुलाई तक ओडिशा का दौरा करेंगे. सूत्रों ने बताया था कि न्यायमूर्ति अरिजीत पसायत अपनी यात्रा के दौरान 5 जुलाई को पुरी में रत्न भंडार सूचीकरण समिति की बैठक करने वाले हैं.

इसके अलावा, सूत्रों ने बताया था कि उनकी यात्रा के दौरान, 8 जुलाई से 27 जुलाई तक की अवधि रत्न भंडार सूचीकरण कार्य के लिए निर्धारित की गई है, जिससे चर्चाओं को बल मिला है कि रत्न भंडार का उद्घाटन और गिनती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.