बीजापुर: शुक्रवार को तेलंगाना सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री दनसारी अनुसुईया (सीताक्का) भोपालपटनम पहुंची. यहां नरोनापल्ली और दम्मूर गांव में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया और बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के लिए वोट मांगे.
बस्तर की आवाज कवासी लखमा: मंत्री सीतक्का ने मद्देड़ में आम सभा करते हुए कहा "बस्तर की आवाज कवासी दादी है." यहां की जनता हमेशा से कांग्रेस के साथ रही है. इसलिए कवासी लखमा को बस्तर से जिताकर यहां की आवाज को दिल्ली तक पहुंचाना है.
आदिवासियों के साथ भाजपा ने सिर्फ किया धोखा: बीजापुर में चुनाव प्रचार के दौरान मंत्री सीतक्का ने भाजपा पर हमला बोला. उन्होंन कहा कि भाजपा ने बस्तर के जंगलों को अडानी अंबानी के हवाले कर आदिवासियों के साथ धोखा किया है. लेकिन कांग्रेस हमेशा आदिवासियों और गरीबों के साथ रहने वाली पार्टी है. राहुल गांधी के नेतृत्व में देश में कांग्रेस की सरकार बनने पर ना सिर्फ प्रदेश बल्कि पूरे देशवासियों को न्याय मिलेगा, बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी. जल जंगल जमीन का संरक्षण हो सकेगा. इसलिए कवासी लखमा को जिताना होगा.
मोदी की गारंटी की नहीं कोई वारंटी: सीतक्का ने आगे कहा- जब से देश में मोदी सरकार बनी है तब से देश में महंगाई चरम पर है. पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस और खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं. देश का आम आदमी महंगाई और जीएसटी से त्रस्त है. पिछले 10 सालों में मोदी सरकार की गारंटी की वारंटी नहीं है. इसलिए ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना जरूरी है."
कवासी लखमा ने मद्देड़ की आम सभा को मोबाइल फोन से संबोधन करते हुए कांग्रेस पार्टी और अपने लिए वोट मांगा. सभा को बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी, सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया, उद्दे जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी समेत कई नेताओं ने संबोधित किया है.