विरुधुनगर: तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की आत्महत्या का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक, परिवार शिवकाशी के पास थिरुथंगल बालाजी नगर का रहने वाला है. परिवार के मुखिया लिंगम देवदानम में प्राइमरी स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं. उनकी पत्नी पलानीअम्मल भी टीचर हैं.
पुलिस ने कहा, शिक्षक लिंगम और उनकी पत्नी गुरुवार सुबह जब काफी देर तक घर से बाहर नहीं निकले, तो पड़ोसियों को अनहोनी का शक हुआ. इसके बाद लोगों ने घर के अंदर जाकर देखा तो लिंगम, उनकी पत्नी पलानियाम्मल और उनके तीन बच्चे आनंदवल्ली, आदित्य और ससिका मृत अवस्था में पड़े थे. इसके बाद पड़ोसियों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया और जांच जारी है. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि शिक्षक लिंगम ने 40 से अधिक लोगों से लाखों रुपये उधार लिए थे और कर्ज देने वाले उन पर पैसा लौटाने का दबाव डाल रहे थे. जिसके कारण परिवार ने यह घातक कदम उठाया. वहीं, इस घटना से स्थानीय लोग सदमे में हैं.
ये भी पढ़ें- तेरह साल पहले लापता हुई मासूम, AI इमेज में अब ऐसी दिखती है, क्या तलाश होगी पूरी?