नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेताओं में शुमार स्वामी प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया. उन्होंने अपनी पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी रखा है. इस दौरान हजारों की संख्या में स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थक मौजूद रहे. इस मौके पर मौर्य ने कहा कि आज हम दलित और पिछड़ों के लिए आवाज उठाने का प्रण लेते हैं.
ये भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान- कार सेवकों पर गोली चलाना सही था, भाजपा ने बताया मानसिक दिवालियापन
इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए मोदी सरकार पर वह जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने पर केंद्र सरकार किसानों पर लाठीचार्ज कर रही है. उनकी गलती क्या है? वे सिर्फ एमएसपी की गारंटी मांग रहे हैं. एक विशेष जाति के लोगों को पदोन्नति देकर सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं. मौर्य ने कहा कि देश बहुत संकट के दौर से गुजर रहा है. भारत का संविधान खतरे में है, लोकतंत्र की हत्या हो रही है.
आपको बता दें स्वामी प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश के जाने-माने नेता हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के सदस्य रह चुके हैं. समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद उन्होंने नई पार्टी बनाने का ऐलान किया. स्वामी प्रसाद मौर्या का कहना है कि वह दलितों और पिछड़ों की आवाज उठाएंगे और केंद्र सरकार की दमनकारी और तानाशाही नीतियों के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य बोले, 'सनातन गौतम बुद्ध के मुख से निकला हुआ शब्द', मुझसे बड़ा कोई सनातनी नहीं