हैदराबाद : अमेरिका में भारतीय छात्रों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. कुछ हफ्ते पहले क्लीवलैंड में लापता हुए हैदराबाद के छात्र मोहम्मद अब्दुल अरफात (25) की मौत हो गई है. न्यूयॉर्क स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार को इसकी घोषणा की.
भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मोहम्मद अब्दुल अरफात, जिनकी हम कुछ दिनों से तलाश कर रहे थे, की क्लीवलैंड, ओहियो में मृत्यु हो गई है. उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना. घटना की पूरी जांच के लिए हम स्थानीय पुलिस के संपर्क में हैं. हम शव को ले जाने में मदद करेंगे.
हैदराबाद का रहने वाला अब्दुल 7 मार्च से लापता था. वह क्लीवलैंड विश्वविद्यालय में आईटी मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रहे हैं. उनके पिता मोहम्मद सलीम ने खुलासा किया था कि उन्हें अज्ञात व्यक्तियों से धमकी भरा फोन आया थे. उन्होंने कहा कि वे 1200 डॉलर की मांग कर रहे हैं. नहीं देने पर बेटे की किडनी बेच देने की चेतावनी दी है.
सलीम ने कहा कि वे सहमत हो गए और उनसे सबूत दिखाने को कहा कि अब्दुल उनके कब्जे में है. सलीम ने उस समय कहा था कि अपहरणकर्ता बहुत गुस्से में थे और उन्होंने फोन रख दिया. उन्होंने दोबारा फोन नहीं किया. उन्होंने कहा कि अपहरणकर्ता के बोलने से पहले उन्होंने फोन पर किसी के रोने की आवाज सुनी थी. उन्होंने कहा कि उन्होंने वह नंबर अमेरिका में उनके रिश्तेदारों को भेजा था और उनसे कहा था कि इसे क्लीवलैंड पुलिस को सौंप दें.
8 मार्च को अब्दुल के परिजनों ने क्लीवलैंड पुलिस में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. लुकआउट नोटिस जारी किया गया. उनकी मां ने अंग्रेजी मीडिया को बताया कि उन्होंने अपने बेटे से आखिरी बार 7 मार्च को बात की थी. 2024 की शुरुआत से अब तक अमेरिका में 11 भारतीय छात्रों की जान जा चुकी है.