ETV Bharat / bharat

सरेंडर करने वाले नक्सली को सात दिनों के भीतर बना सकते हैं अपना गनमैन: विजय शर्मा - Naxalites will become gunmen - NAXALITES WILL BECOME GUNMEN

गृहमंत्री विजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ की सरेंडर पॉलिसी को देश की सबसे बेहतरीन सरेंडर पॉलिसी बताया है. विजय शर्मा ने कहा कि ''सरेंडर करने वाले नक्सली को सात दिनों के भीतर आप अपना गनमैन पूरे विश्वास के साथ बना सकते हैं''.

NAXALITES WILL BECOME GUNMEN
7 दिनों के भीतर बना सकते हैं गनमैन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 26, 2024, 4:46 PM IST

Updated : Aug 26, 2024, 5:48 PM IST

रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा खत्म होने के बाद विजय शर्मा ने मीडिया से बातचीत की. गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ''बस्तर में सरेंडर करने वाले नक्सलियों को सात दिनों के भीतर गन देकर आप अपना गनमैन बना सकते हैं. छत्तीसगढ़ की सरेंडर पॉलिसी सबसे बेहतर नक्सलियों को लेकर सरेंडर पॉलिसी है''. विजय शर्मा ने दावा किया है कि तय समय सीमा के भीतर ही नक्सलवाद का अंत छत्तीसगढ़ की जमीन से हो जाएगा. बस्तर तक जो सुविधाएं पहुंचानी हैं उसे भी तय समय में पूरा कर लिया जाएगा.



सात दिनों के भीतर बना सकते हैं अपना गनमैन: विजय शर्मा ने कहा कि ''नक्सली 13 साल से लेकर 18 साल तक के बच्चों को नक्सली बनाने के लिए घर से उठा ले जाते हैं. हमारी कोशिश है कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों को हर सुविधा मुहैया कराई जाए. हमने अपनी अपनी सरेंड पॉलिसी को भी बेहतर बनाया है. नक्सल पीड़ित परिवारों की भी हमने चिंता की है. नक्सलवाद के खात्मे के लिए हम एनजीओ की भी मदद ले रहे हैं. नक्सलवाद के खात्मे के लिए अपनी तय रणनीति के तहत आगे बढ़ रहे हैं.''

7 दिनों के भीतर बना सकते हैं गनमैन (ETV Bharat)

''कोशिश कर रहे हैं कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों जिंदगी और व्यवस्थित हो जाए. इन्हें समाज के विश्वास को फिर से अर्जित करना पकड़ा है. 9 महीने की सरकार के अनुभव के आधार पर ये कह रहा हूं. भारत के दूसरे हिस्सों में सरेंडर करने वालों को लेकर अलग स्थिति होती है. हमारे यहां सरेंडर करने के सात दिनों के बाद उनको अपना गैनमैन बना सकते हैं. ये हमारी सबसे बेहतर पॉलिसी है''. - विजय शर्मा, गृहमंत्री, छत्तीसगढ़

'नक्सलवाद के खात्मे के लिए बस्तर का विकास जरुरी': गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ''बस्तर के दूर दराज के गांवों तक विकास को पहुंचाना सरकार की बड़ी जिम्मेदारी है. नक्सलवाद से मुक्ति के लिए हमें विकास को भी बस्तर में बढ़ावा देना है. बस्तर के गांवों में जिन जरुरतों और सुविधाओं की कमी है उसे पूरा करना है. जब नक्सल प्रभावित इलाकों में लोगों को विकास का फायदा मिलने लगेगा आतंक पर पूरी तरह से तभी नियंत्रण होगा. नक्सलवाद के खात्मे के लिए हम हर वो कोशिश करने जा रहे हैं जो जरुरी है.''

''एक ग्राम ड्रग्स भी छत्तीसगढ़ में आता है तो इसपर नजर रखना है. एक युद्ध नशे के विरूद्ध होगा. टॉप टू बॉटम पर नशे के खिलाफ कार्रवाई होगी. पूरा प्रशासन पूरी ताकत से काम करेगा. इसको लागू करने के लिए हम अभी से कोशिश शुरु कर देंगे. नक्सल विरोधी अभियान में बेहतर काम करने वाले जवानों की तारीफ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की है. नक्सवाद और आतंकवाद को हम तय समय सीमा के भीतर खत्म करेंगे''. - विजय शर्मा, गृहमंत्री, छत्तीसगढ़

'नशे के खिलाफ टॉप टू बॉटम होगा एक्शन': विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ टॉप टू बॉटम एक्शन लिया जाएगा. बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री ने भी कहा है कि एक भी ग्राम ड्रग्स का छत्तीसगढ़ में आता है तो उसकी जांच लेने वाले से पहुंचाने वाले तक की जानी चाहिए. जबतक उसकी तह तक नहीं पहुंचा जाएगा तबतक नशे का नेटवर्क खत्म नहीं होगा. हमारी कोशिश होगी की हम पूरी ताकत के साथ नक्सलवाद और नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ें.''

छत्तीसगढ़ में नशीले पदार्थों की तस्करी पर अमित शाह ने जताई चिंता - ILLICIT DRUG TRADE GLOBAL ISSUE
अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का तीसरा दिन, सहकारिता विस्तार से संबंधित बैठक में होंगे शामिल - Amit Shah Chhattisgarh Visit
वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ अंतिम चरण में लड़ाई, मार्च 2026 तक देश को पूर्णतया नक्सल समस्या से मुक्त कर पाएंगे: अमित शाह - Union Home Minister Amit Shah

रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा खत्म होने के बाद विजय शर्मा ने मीडिया से बातचीत की. गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ''बस्तर में सरेंडर करने वाले नक्सलियों को सात दिनों के भीतर गन देकर आप अपना गनमैन बना सकते हैं. छत्तीसगढ़ की सरेंडर पॉलिसी सबसे बेहतर नक्सलियों को लेकर सरेंडर पॉलिसी है''. विजय शर्मा ने दावा किया है कि तय समय सीमा के भीतर ही नक्सलवाद का अंत छत्तीसगढ़ की जमीन से हो जाएगा. बस्तर तक जो सुविधाएं पहुंचानी हैं उसे भी तय समय में पूरा कर लिया जाएगा.



सात दिनों के भीतर बना सकते हैं अपना गनमैन: विजय शर्मा ने कहा कि ''नक्सली 13 साल से लेकर 18 साल तक के बच्चों को नक्सली बनाने के लिए घर से उठा ले जाते हैं. हमारी कोशिश है कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों को हर सुविधा मुहैया कराई जाए. हमने अपनी अपनी सरेंड पॉलिसी को भी बेहतर बनाया है. नक्सल पीड़ित परिवारों की भी हमने चिंता की है. नक्सलवाद के खात्मे के लिए हम एनजीओ की भी मदद ले रहे हैं. नक्सलवाद के खात्मे के लिए अपनी तय रणनीति के तहत आगे बढ़ रहे हैं.''

7 दिनों के भीतर बना सकते हैं गनमैन (ETV Bharat)

''कोशिश कर रहे हैं कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों जिंदगी और व्यवस्थित हो जाए. इन्हें समाज के विश्वास को फिर से अर्जित करना पकड़ा है. 9 महीने की सरकार के अनुभव के आधार पर ये कह रहा हूं. भारत के दूसरे हिस्सों में सरेंडर करने वालों को लेकर अलग स्थिति होती है. हमारे यहां सरेंडर करने के सात दिनों के बाद उनको अपना गैनमैन बना सकते हैं. ये हमारी सबसे बेहतर पॉलिसी है''. - विजय शर्मा, गृहमंत्री, छत्तीसगढ़

'नक्सलवाद के खात्मे के लिए बस्तर का विकास जरुरी': गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ''बस्तर के दूर दराज के गांवों तक विकास को पहुंचाना सरकार की बड़ी जिम्मेदारी है. नक्सलवाद से मुक्ति के लिए हमें विकास को भी बस्तर में बढ़ावा देना है. बस्तर के गांवों में जिन जरुरतों और सुविधाओं की कमी है उसे पूरा करना है. जब नक्सल प्रभावित इलाकों में लोगों को विकास का फायदा मिलने लगेगा आतंक पर पूरी तरह से तभी नियंत्रण होगा. नक्सलवाद के खात्मे के लिए हम हर वो कोशिश करने जा रहे हैं जो जरुरी है.''

''एक ग्राम ड्रग्स भी छत्तीसगढ़ में आता है तो इसपर नजर रखना है. एक युद्ध नशे के विरूद्ध होगा. टॉप टू बॉटम पर नशे के खिलाफ कार्रवाई होगी. पूरा प्रशासन पूरी ताकत से काम करेगा. इसको लागू करने के लिए हम अभी से कोशिश शुरु कर देंगे. नक्सल विरोधी अभियान में बेहतर काम करने वाले जवानों की तारीफ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की है. नक्सवाद और आतंकवाद को हम तय समय सीमा के भीतर खत्म करेंगे''. - विजय शर्मा, गृहमंत्री, छत्तीसगढ़

'नशे के खिलाफ टॉप टू बॉटम होगा एक्शन': विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ टॉप टू बॉटम एक्शन लिया जाएगा. बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री ने भी कहा है कि एक भी ग्राम ड्रग्स का छत्तीसगढ़ में आता है तो उसकी जांच लेने वाले से पहुंचाने वाले तक की जानी चाहिए. जबतक उसकी तह तक नहीं पहुंचा जाएगा तबतक नशे का नेटवर्क खत्म नहीं होगा. हमारी कोशिश होगी की हम पूरी ताकत के साथ नक्सलवाद और नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ें.''

छत्तीसगढ़ में नशीले पदार्थों की तस्करी पर अमित शाह ने जताई चिंता - ILLICIT DRUG TRADE GLOBAL ISSUE
अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का तीसरा दिन, सहकारिता विस्तार से संबंधित बैठक में होंगे शामिल - Amit Shah Chhattisgarh Visit
वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ अंतिम चरण में लड़ाई, मार्च 2026 तक देश को पूर्णतया नक्सल समस्या से मुक्त कर पाएंगे: अमित शाह - Union Home Minister Amit Shah
Last Updated : Aug 26, 2024, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.