ETV Bharat / bharat

संदीप लकड़ा हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय का अंबिकापुर कोर्ट में सरेंडर

सरगुजा के संदीप लकड़ा हत्याकांड में मुख्य आरोपी रहे अभिषेक पांडेय ने सोमवार को सरेंडर कर दिया.

Surguja Sandeep Lakra murder case
सरगुजा संदीप लकड़ा हत्याकांड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 14, 2024, 5:10 PM IST

Updated : Oct 14, 2024, 5:46 PM IST

सरगुजा: बीते दिनों राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की हत्या फिल्मी स्टाइल में कर दी गई थी. हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय ने सोमवार को अंबिकापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. इस केस में 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं, मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय ने सोमवार को सरेंडर कर दिया है. सरगुजा के एसपी योगेश पटेल ने इसकी पुष्टि की है.

अंबिकापुर कोर्ट में अभिषेक पांडेय का सरेंडर: जानकारी के मुताबिक सीतापुर में राजमिस्त्री संदीप लकड़ा हत्याकांड का मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय सोमवार को सरेंडर करने के लिए अंबिकापुर कोर्ट पहुंचा. इसकी सूचना पर सरगुजा पुलिस ने कोर्ट पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया. अभिषेक ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है. सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने इसकी जानकारी दी है.

पानी टंकी के नीचे कर दिया था दफन: दरअसल सीतापुर थाना क्षेत्र के उलकिया में 3 महीने से लापता संदीप लकड़ा की लाश 6 सितंबर को मैनपाट में पानी की टंकी की नींव में दफन मिला था. पुलिस ने पानी टंकी को ढहाकर और जेसीबी से खुदाई कर 15 फीट नीचे से शव बरामद किया था. पुलिस ने मामले में अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी अभिषेक पर आईजी ने 30 हजार और एसपी ने 10 हजार और सर्व आदिवासी समाज ने पांच लाख का इनाम घोषित किया था.

अभिषेक पांडेय का अंबिकापुर कोर्ट में सरेंडर (ETV Bharat)

हत्या के बाद से फरार था आरोपी अभिषेक पांडेय: हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय 6 सितंबर को संदीप लकड़ा का शव मिलने के बाद बिलासपुर से अंबिकापुर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. सरगुजा पुलिस ने उसके सारे बैंक एकाउंट को सीज कर दिया था. इसके साथ ही परिवारजनों, दोस्तों के फोन को पुलिस ने सर्विलांस पर डाल रखा था. अभिषेक पांडेय किसी से संपर्क नहीं कर रहा था. इस कारण उसका लोकेशन पुलिस को नहीं मिल पा रहा था. इस बीच अभिषेक पांडेय के पिता के फोन पर नेपाल से कॉल आया था. फोन पर किसी ने अभिषेक के लिए उसके घरवालों से पैसे की मांग की थी.

नेपाल भागने की थी सूचना: पुलिस लगातार अभिषेक पांडेय पर नजर बनाए हुए थी. पुलिस को अलग-अलग लोकेशन मिल रहा था. इस बीच पुलिस को उसके सूरजपुर निवासी एक जेसीबी संचालक से नियमित संपर्क में होने की जानकारी मिली. पुलिस ने उसे भी उठा लिया था.

पुलिस ने की सरेंडर की पुष्टि: लगातार बढ़ रहे दबाव के बीच अभिषेक सोमवार को अंबिकापुर कोर्ट पहुंचा था. यहां उसके आने की सूचना पुलिस को दी गई. सरगुजा पुलिस ने उसे कब्जे में लिया और साथ लेकर साइबर सेल चली गई. पुलिस उससे हत्याकांड सहित फरार होने को लेकर पूछताछ करेगी. सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने अभिषेक के कोर्ट से पकड़े जाने की पुष्टि की है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

संदीप लकड़ा मर्डर कांड में साढ़े तीन महीने बाद अंतिम संस्कार, जानिए खौफनाक वारदात की पूरी कहानी - Sandeep Lakra murder case
संदीप लकड़ा का शनिवार को अंतिम संस्कार, सलीमा को मिलेगी सरकारी नौकरी और 25 लाख का मुआवजा - Sandeep Lakra murder case
संदीप लकड़ा हत्याकांड में नया मोड़, विधवा सलीमा ने लिखा न्याय के लिए राष्ट्रपति को खत - Sandeep Lakra murder case

सरगुजा: बीते दिनों राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की हत्या फिल्मी स्टाइल में कर दी गई थी. हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय ने सोमवार को अंबिकापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. इस केस में 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं, मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय ने सोमवार को सरेंडर कर दिया है. सरगुजा के एसपी योगेश पटेल ने इसकी पुष्टि की है.

अंबिकापुर कोर्ट में अभिषेक पांडेय का सरेंडर: जानकारी के मुताबिक सीतापुर में राजमिस्त्री संदीप लकड़ा हत्याकांड का मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय सोमवार को सरेंडर करने के लिए अंबिकापुर कोर्ट पहुंचा. इसकी सूचना पर सरगुजा पुलिस ने कोर्ट पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया. अभिषेक ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है. सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने इसकी जानकारी दी है.

पानी टंकी के नीचे कर दिया था दफन: दरअसल सीतापुर थाना क्षेत्र के उलकिया में 3 महीने से लापता संदीप लकड़ा की लाश 6 सितंबर को मैनपाट में पानी की टंकी की नींव में दफन मिला था. पुलिस ने पानी टंकी को ढहाकर और जेसीबी से खुदाई कर 15 फीट नीचे से शव बरामद किया था. पुलिस ने मामले में अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी अभिषेक पर आईजी ने 30 हजार और एसपी ने 10 हजार और सर्व आदिवासी समाज ने पांच लाख का इनाम घोषित किया था.

अभिषेक पांडेय का अंबिकापुर कोर्ट में सरेंडर (ETV Bharat)

हत्या के बाद से फरार था आरोपी अभिषेक पांडेय: हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय 6 सितंबर को संदीप लकड़ा का शव मिलने के बाद बिलासपुर से अंबिकापुर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. सरगुजा पुलिस ने उसके सारे बैंक एकाउंट को सीज कर दिया था. इसके साथ ही परिवारजनों, दोस्तों के फोन को पुलिस ने सर्विलांस पर डाल रखा था. अभिषेक पांडेय किसी से संपर्क नहीं कर रहा था. इस कारण उसका लोकेशन पुलिस को नहीं मिल पा रहा था. इस बीच अभिषेक पांडेय के पिता के फोन पर नेपाल से कॉल आया था. फोन पर किसी ने अभिषेक के लिए उसके घरवालों से पैसे की मांग की थी.

नेपाल भागने की थी सूचना: पुलिस लगातार अभिषेक पांडेय पर नजर बनाए हुए थी. पुलिस को अलग-अलग लोकेशन मिल रहा था. इस बीच पुलिस को उसके सूरजपुर निवासी एक जेसीबी संचालक से नियमित संपर्क में होने की जानकारी मिली. पुलिस ने उसे भी उठा लिया था.

पुलिस ने की सरेंडर की पुष्टि: लगातार बढ़ रहे दबाव के बीच अभिषेक सोमवार को अंबिकापुर कोर्ट पहुंचा था. यहां उसके आने की सूचना पुलिस को दी गई. सरगुजा पुलिस ने उसे कब्जे में लिया और साथ लेकर साइबर सेल चली गई. पुलिस उससे हत्याकांड सहित फरार होने को लेकर पूछताछ करेगी. सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने अभिषेक के कोर्ट से पकड़े जाने की पुष्टि की है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

संदीप लकड़ा मर्डर कांड में साढ़े तीन महीने बाद अंतिम संस्कार, जानिए खौफनाक वारदात की पूरी कहानी - Sandeep Lakra murder case
संदीप लकड़ा का शनिवार को अंतिम संस्कार, सलीमा को मिलेगी सरकारी नौकरी और 25 लाख का मुआवजा - Sandeep Lakra murder case
संदीप लकड़ा हत्याकांड में नया मोड़, विधवा सलीमा ने लिखा न्याय के लिए राष्ट्रपति को खत - Sandeep Lakra murder case
Last Updated : Oct 14, 2024, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.