ETV Bharat / bharat

सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता रेप-मर्डर मामले में स्वत: संज्ञान लिया, मंगलवार को होगी सुनवाई - SC On Kolkata Rape Murder

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 18, 2024, 4:48 PM IST

SC On Kolkata Rape Murder Case: सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता में ट्रेनी लेडी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में स्वत: संज्ञान लिया है. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ 20 अगस्त को मामले में सुनवाई करेगी.

SC On Kolkata Rape Murder Case
सुप्रीम कोर्ट (Getty Images)

नई दिल्ली: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ 20 अगस्त यानी मंगलवार को मामले में सुनवाई करेगी. पीठ में जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा भी शामिल हैं.

कोलकाता के अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई जघन्य घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. मेडिकल छात्रों और रेजिडेंट डॉक्टरों ने घटना को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है और मामले में कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने घटना के विरोध में शनिवार को 24 घंटे की देशव्यापी हड़ताल बुलाई थी.

साल्ट लेक स्टेडियम के पास प्रदर्शन
वहीं, आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम के पास बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और पीड़िता के लिए न्याय की मांग की.

सीबीआई कर रही मामले की जांच
मामले को लेकर देश में बढ़ते विरोध के बीच सुप्रीम कोर्ट ने मामले में यह कदम उठाया है, क्योंकि कोलकाता पुलिस और मेडिकल कॉलेज के तत्कालीन प्रिंसिपल संदीप घोष पर मामले को दबाने की कोशिश करने के आरोप लगे हैं. फिलहाल केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मामले की जांच कर रही है. सीबीआई ने जांच के सिलसिले में अब तक 20 लोगों से पूछताछ की है.

9 अगस्त को मृत पाई गई थी ट्रेनी डॉक्टर
राज्य द्वारा संचालित आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर मृत पाई गई थी. घटना वाले दिन पीड़िता की नाइट शिफ्ट में ड्यूटी थी. वह रात में आराम करने के लिए हॉल में गई थी. जहां उस पर बेरहमी से हमला किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. इस मामले में फिलहाल अस्पताल में तैनात एक नागरिक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया गया है.

पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की भूमिका पर भी सवाल
इस मामले में कई अन्य लोगों के शामिल होने का शक है. अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं. सीबीआई ने घोष रविवार को लगातार तीसरे दिन पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले शनिवार को संदीप घोष से 13 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी.

सीबीआई के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, संदीप घोष से शनिवार को पूछा गया कि डॉक्टर की मौत की खबर मिलने के बाद उन्होंने क्या किया और किससे संपर्क किया. यह भी पूछा कि पूर्व प्रिंसिपल ने माता-पिता को करीब तीन घंटे तक इंतजार क्यों करवाया? घटना के बाद सेमिनार हॉल के पास के कमरों के रेनोवेशन का आदेश किसने दिया था.

घटना के पीछे साजिश की आशंका
सीबीआई इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या अपराध के पीछे कोई साजिश थी या पूर्व-योजना के तहत इस वारदात को अंजाम दिया गया और प्रिंसिपल क्या कर रहे थे और क्या वह भी घटना में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर: क्या घटना के पीछे थी कोई साजिश? संदीप घोष दोबारा तलब

नई दिल्ली: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ 20 अगस्त यानी मंगलवार को मामले में सुनवाई करेगी. पीठ में जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा भी शामिल हैं.

कोलकाता के अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई जघन्य घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. मेडिकल छात्रों और रेजिडेंट डॉक्टरों ने घटना को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है और मामले में कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने घटना के विरोध में शनिवार को 24 घंटे की देशव्यापी हड़ताल बुलाई थी.

साल्ट लेक स्टेडियम के पास प्रदर्शन
वहीं, आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम के पास बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और पीड़िता के लिए न्याय की मांग की.

सीबीआई कर रही मामले की जांच
मामले को लेकर देश में बढ़ते विरोध के बीच सुप्रीम कोर्ट ने मामले में यह कदम उठाया है, क्योंकि कोलकाता पुलिस और मेडिकल कॉलेज के तत्कालीन प्रिंसिपल संदीप घोष पर मामले को दबाने की कोशिश करने के आरोप लगे हैं. फिलहाल केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मामले की जांच कर रही है. सीबीआई ने जांच के सिलसिले में अब तक 20 लोगों से पूछताछ की है.

9 अगस्त को मृत पाई गई थी ट्रेनी डॉक्टर
राज्य द्वारा संचालित आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर मृत पाई गई थी. घटना वाले दिन पीड़िता की नाइट शिफ्ट में ड्यूटी थी. वह रात में आराम करने के लिए हॉल में गई थी. जहां उस पर बेरहमी से हमला किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. इस मामले में फिलहाल अस्पताल में तैनात एक नागरिक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया गया है.

पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की भूमिका पर भी सवाल
इस मामले में कई अन्य लोगों के शामिल होने का शक है. अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं. सीबीआई ने घोष रविवार को लगातार तीसरे दिन पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले शनिवार को संदीप घोष से 13 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी.

सीबीआई के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, संदीप घोष से शनिवार को पूछा गया कि डॉक्टर की मौत की खबर मिलने के बाद उन्होंने क्या किया और किससे संपर्क किया. यह भी पूछा कि पूर्व प्रिंसिपल ने माता-पिता को करीब तीन घंटे तक इंतजार क्यों करवाया? घटना के बाद सेमिनार हॉल के पास के कमरों के रेनोवेशन का आदेश किसने दिया था.

घटना के पीछे साजिश की आशंका
सीबीआई इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या अपराध के पीछे कोई साजिश थी या पूर्व-योजना के तहत इस वारदात को अंजाम दिया गया और प्रिंसिपल क्या कर रहे थे और क्या वह भी घटना में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर: क्या घटना के पीछे थी कोई साजिश? संदीप घोष दोबारा तलब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.