ETV Bharat / bharat

यूपी पुलिस का खौफनाक चेहरा: आरोपी को पकड़ने गयी, ईंट से मार-मार कर कार में बिठाया - Sub inspector policemen beaten

मथुरा में यूपी पुलिस का खौफनाक चेहरा सामने आया. यहां आरोपी को पकड़ने गये पुलिस अधिकारी और सिपाहियों ने उसे सरेआम बुरी तरह पीटा. वहीं कार में बिठाने के बाद उस पर ईंट से कई बार जानलेवा वार किये.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 5, 2024, 10:32 PM IST

Updated : Apr 5, 2024, 10:44 PM IST

मथुरा पुलिस का वायरल वीडियो

मथुरा: शुक्रवार को जनपद के बलदेव थाना क्षेत्र इलाके का एक वीडियो सामने आया. पुलिस इसमें एक युवक को बुरी तरह पीट रही है. इस वीडियो में दारोगा एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट कर रहा है. वहीं कार में आरोपी को बिठाने के बाद उस पर दारोगा ने ईंट से कई बार वार किया. बताया जा रहा है कि दारोगा सुरेंद्र कुमार भाटी आरोपी को पकड़ने गए थे. युवक पर हत्या के प्रयास का मामला बताया जा रहा है. आरोपी कपड़े पहनने की जिद कर रहा था, लेकिन पुलिस वालों ने उसको मारना और घसीटना शुरू कर दिया.

जानकारी देते एसपी देहात त्रिगुण बेसन

क्या था मामला: बलदेव थाना क्षेत्र इलाके की गिरधर गांव में 12 अक्टूबर को खेत पर गेहूं काटने को लेकर पिता महावीर और पुत्र हरि ओम के बीच में विवाद हुआ था. हरिओम ने तमंचे से पिता के ऊपर फायर कर दिया था. महावीर बाल-बाल बच गया. महावीर ने हरिओम के खिलाफ हत्या के प्रयास की FIR दर्ज करवायी थी. पुलिस हरिओम की तलाश कर रही थी. शुक्रवार को पुलिस हरिओम को पकड़ने के लिए उसके घर पहुंची. पुलिस ने मौके से आरोपी को पकड़ लिया.

पुलिस की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल: शुक्रवार को पुलिस की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बलदेव थाना क्षेत्र सुरेंद्र कुमार दारोगा और दो अन्य दरोगा आरोपी के घर पर पहुंचे. वहां बेरहमी से आरोपी को पीटा. पुलिस आरोपी को घसीटते हुए गाड़ी में ले गए. वहां ईंट से उसके हाथ-पैर पर कई बार वार किया. आरोपी हरिओम केवल इतना ही कह रहा था कि मुझे कपड़े पहने दीजिए. गिरफ्तारी का वारंट दिखा दो, लेकिन पुलिस ने एक न सुनी. पुलिस की टीम पर महिलाओं के साथ अभद्रता करने का भी आरोप है.

एसपी देहात त्रिगुण बेसन ने बताया कि 20 अक्टूबर 2023 को बलदेव थाने में राकेश पुत्र महावीर ने अपने पिता पर हुए जानलेवा हमले को लेकर FIR दर्ज करवायी थी. हरिओम ने अपने पिता हमला किया था. संपत्ति बंटवारे को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था. हरिओम ने अपने पिता पर तमंचे से फायर किया था. आरोपी हरिओम फरार चल रहा था. कई बार दबिश दी गई थी. 4 मार्च 2024 को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी करया था. सूचना मिलने पर पुलिस आरोप हरिओम के घर पर पहुंची. वह भागने का प्रयास कर रहा था. अगर आरोपी को नहीं पकड़ा जाता, तो महावीर पर फिर हमला कर सकता था.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में यूपीराज: 15 में से 9 प्रधानमंत्री यहीं से, 54 साल शासन; सबसे कम 13 दिन का कार्यकाल

मथुरा पुलिस का वायरल वीडियो

मथुरा: शुक्रवार को जनपद के बलदेव थाना क्षेत्र इलाके का एक वीडियो सामने आया. पुलिस इसमें एक युवक को बुरी तरह पीट रही है. इस वीडियो में दारोगा एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट कर रहा है. वहीं कार में आरोपी को बिठाने के बाद उस पर दारोगा ने ईंट से कई बार वार किया. बताया जा रहा है कि दारोगा सुरेंद्र कुमार भाटी आरोपी को पकड़ने गए थे. युवक पर हत्या के प्रयास का मामला बताया जा रहा है. आरोपी कपड़े पहनने की जिद कर रहा था, लेकिन पुलिस वालों ने उसको मारना और घसीटना शुरू कर दिया.

जानकारी देते एसपी देहात त्रिगुण बेसन

क्या था मामला: बलदेव थाना क्षेत्र इलाके की गिरधर गांव में 12 अक्टूबर को खेत पर गेहूं काटने को लेकर पिता महावीर और पुत्र हरि ओम के बीच में विवाद हुआ था. हरिओम ने तमंचे से पिता के ऊपर फायर कर दिया था. महावीर बाल-बाल बच गया. महावीर ने हरिओम के खिलाफ हत्या के प्रयास की FIR दर्ज करवायी थी. पुलिस हरिओम की तलाश कर रही थी. शुक्रवार को पुलिस हरिओम को पकड़ने के लिए उसके घर पहुंची. पुलिस ने मौके से आरोपी को पकड़ लिया.

पुलिस की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल: शुक्रवार को पुलिस की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बलदेव थाना क्षेत्र सुरेंद्र कुमार दारोगा और दो अन्य दरोगा आरोपी के घर पर पहुंचे. वहां बेरहमी से आरोपी को पीटा. पुलिस आरोपी को घसीटते हुए गाड़ी में ले गए. वहां ईंट से उसके हाथ-पैर पर कई बार वार किया. आरोपी हरिओम केवल इतना ही कह रहा था कि मुझे कपड़े पहने दीजिए. गिरफ्तारी का वारंट दिखा दो, लेकिन पुलिस ने एक न सुनी. पुलिस की टीम पर महिलाओं के साथ अभद्रता करने का भी आरोप है.

एसपी देहात त्रिगुण बेसन ने बताया कि 20 अक्टूबर 2023 को बलदेव थाने में राकेश पुत्र महावीर ने अपने पिता पर हुए जानलेवा हमले को लेकर FIR दर्ज करवायी थी. हरिओम ने अपने पिता हमला किया था. संपत्ति बंटवारे को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था. हरिओम ने अपने पिता पर तमंचे से फायर किया था. आरोपी हरिओम फरार चल रहा था. कई बार दबिश दी गई थी. 4 मार्च 2024 को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी करया था. सूचना मिलने पर पुलिस आरोप हरिओम के घर पर पहुंची. वह भागने का प्रयास कर रहा था. अगर आरोपी को नहीं पकड़ा जाता, तो महावीर पर फिर हमला कर सकता था.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में यूपीराज: 15 में से 9 प्रधानमंत्री यहीं से, 54 साल शासन; सबसे कम 13 दिन का कार्यकाल

Last Updated : Apr 5, 2024, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.