कानपुर: सपा विधायक इरफान सोलंकी के आवास पर ईडी की कार्रवाई के दौरान बरामद रकम पर उनके अधिवक्ता ने सवाल उठाए हैं. कहा है कि ईडी बताए कि 26 लाख रुपये की रकम उसे कहां से मिली है? अधिववक्ता ने एक वीडियो भी जारी किया है.
10 घंटे से अधिक ईडी ने की थी छानबीन
गुरुवार को ईडी की टीम ने जाजमऊ स्थित सपा विधायक इरफान सोलंकी के घर पर 10 घंटे से अधिक समय तक छानबीन की थी. ईडी की ओर से बताया गया था कि छापेमारी के दौरान इरफान सोलंकी के घर से 26 लाख रुपए की रकम ईडी को मिली है. इसके अलावा डायरियां, डिजिटल उपकरण समेत अन्य दस्तावेज मिलने की बात भी ईडी अफसरों ने कही थी. हालांकि इस मामले को लेकर शुक्रवार को ही सपा विधायक के वकील शिवाकांत दीक्षित की ओर से एक वीडियो बयान जारी किया गया है.
अधिवक्ता ने कहा- 26 लाख मिलने की बात गलत
इरफान के अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित का कहना है कि ईडी ने जो दस्तावेज उन्हें उपलब्ध कराए हैं, उसमें जो 26 लख रुपये रकम की बात लिखी गई है, जो कि पूरी तरीके से गलत है. शिवाकांत का दावा है कि 26 लाख रुपये न तो इरफान के आवास से मिले हैं, न ही इरफान के किसी रिश्तेदार के आवास से. ऐसे में शिवाकांत ने ईडी से अब सवाल किया है. कहा है कि ईडी स्पष्ट कर दे कि यह 26 लाख रुपये की रकम उसे कहां से मिली है.
टीम ने तीन मोबाइल जब्त किए
अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने यह बात स्वीकार की है कि ईडी की टीम ने सपा विधायक इरफान सोलंकी व उनके रिश्तेदारों के तीन मोबाइल जब्त किए हैं. इसके अलावा कुछ संपत्ति के दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं. जो पहले से पुलिस के पास हैं. इसी तरह से अधिवक्ता ने यह भी कहा है कि इरफान सोलंकी की ससुराल मुंबई में है और मुंबई वाले आवास से भी कुछ दस्तावेजों को जब्त किया गया है. इस बात को लेकर वह पूरी तरह से सहमत हैं, मगर 26 लाख रुपये की राशि को लेकर अधिवक्ता ने कहा है कि यह रकम ईडी टीम को सपा विधायक के घर से नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें : जिस कार को पुलिस ने किया था सीज, वह सपा विधायक इरफान के घर में खड़ी मिली