ETV Bharat / bharat

दिल्ली में तेज रफ्तार मर्सिडीज का कहर, कचौड़ी दुकान में घुसी कार, टक्कर से 5 घायल - Mercedes Car Hit Kachauri Shop

High speed Car hit Kachauri Shop: दिल्ली में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला, गाड़ी फेमस कचौड़ी शॉप में जा घुसी. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त बहुत से लोग कचौड़ी का स्वाद ले रहे थे. हादसे में कई लोगों के घायल होने की ख़बर है. इस हादसे का वीडियो भी वायरल हो रहा है पुलिस ने इस वीडियो की पुष्टि भी कर दी.

w
w
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 2, 2024, 12:08 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 12:31 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में रफ्तार का कहर देखने को मिला. कचौड़ी खा रहे लोगों पर अचानक मौत कूद पड़ी. मामला दिल्ली के राजपुर रोड़ स्थित सिविल लाइन पर सबसे मशहूर फतेह कचौड़ी वाले की दुकान का बताया जा रहा है. जहां तेज रफ़्तार बेकाबू कार दुकान में जा घुसी और इस गाड़ी ने वहां खड़े बहुत से लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. जिनमें 5 गंभीर घायल हैं.

घटना का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि घटना एक दिन पहले की है, हालांकि वीडियो इतना भयंकर है कि आप जब इस वीडियो को देखेंगे तो सन्न रह जायेंगे. दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो की पुष्टि कर दी है.

घटना का सीसीटीवी वीडियो, पुलिस ने की पुष्टि

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि दुकान पर लोग खड़े हुए हैं कुछ लोग कचौड़ी खा रहे हैं. अचानक से एक तेज रफ्तार कार आती है और दुकान में घुस जाती है. 1 मिनट 59 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में कई लोग घायल हो गये हैं.

पुलिस ने केज दर्ज किया

इस तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने सड़क पर जा रहे कई अन्य लोगों को भी टक्कर मार दी. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी तीरथ राम अस्पताल पहुंचाया गया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है, घटना की सूचना सिविल लाइंस थाना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम ने मर्सिडीज कार को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि बीते रविवार 31 मार्च को सिविल लाइंस थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक तेज रफ्तार मर्सिडीज़ कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी है. हादसे में पांच लोग घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है और भीड़ ने कार चालक को पकड़ा हुआ है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भीड़ ने आरोपी कार चालक को पुलिस को सौंप दिया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद पता चला कि आरोपी मर्सिडीज चालक का नाम पराग मैनी (36) है जो सेक्टर 79 नोएडा का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें- तिहाड़ जेल में रहते हुए भी साथियों से नहीं मिल सकेंगे केजरीवाल, बीमारी के अनुसार मिलेगा ये खाना

मामले की पड़ताल करते हुए पुलिस को पता चला कि एक अन्य घायल अरुणा आसफ अली अस्पताल में भर्ती है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के जुर्म में आईपीसी की धारा 279/337 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. जांच में पाया गया कि आरोपी चालक नशे में नहीं था जबकि उसका जांच नमूना सुरक्षित रख लिया गया है. सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- मजलिस पार्क इलाके में घर की पार्किंग में लगी भीषण आग, दो गाड़ियां जलकर खाक

नई दिल्ली: दिल्ली में रफ्तार का कहर देखने को मिला. कचौड़ी खा रहे लोगों पर अचानक मौत कूद पड़ी. मामला दिल्ली के राजपुर रोड़ स्थित सिविल लाइन पर सबसे मशहूर फतेह कचौड़ी वाले की दुकान का बताया जा रहा है. जहां तेज रफ़्तार बेकाबू कार दुकान में जा घुसी और इस गाड़ी ने वहां खड़े बहुत से लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. जिनमें 5 गंभीर घायल हैं.

घटना का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि घटना एक दिन पहले की है, हालांकि वीडियो इतना भयंकर है कि आप जब इस वीडियो को देखेंगे तो सन्न रह जायेंगे. दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो की पुष्टि कर दी है.

घटना का सीसीटीवी वीडियो, पुलिस ने की पुष्टि

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि दुकान पर लोग खड़े हुए हैं कुछ लोग कचौड़ी खा रहे हैं. अचानक से एक तेज रफ्तार कार आती है और दुकान में घुस जाती है. 1 मिनट 59 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में कई लोग घायल हो गये हैं.

पुलिस ने केज दर्ज किया

इस तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने सड़क पर जा रहे कई अन्य लोगों को भी टक्कर मार दी. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी तीरथ राम अस्पताल पहुंचाया गया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है, घटना की सूचना सिविल लाइंस थाना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम ने मर्सिडीज कार को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि बीते रविवार 31 मार्च को सिविल लाइंस थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक तेज रफ्तार मर्सिडीज़ कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी है. हादसे में पांच लोग घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है और भीड़ ने कार चालक को पकड़ा हुआ है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भीड़ ने आरोपी कार चालक को पुलिस को सौंप दिया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद पता चला कि आरोपी मर्सिडीज चालक का नाम पराग मैनी (36) है जो सेक्टर 79 नोएडा का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें- तिहाड़ जेल में रहते हुए भी साथियों से नहीं मिल सकेंगे केजरीवाल, बीमारी के अनुसार मिलेगा ये खाना

मामले की पड़ताल करते हुए पुलिस को पता चला कि एक अन्य घायल अरुणा आसफ अली अस्पताल में भर्ती है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के जुर्म में आईपीसी की धारा 279/337 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. जांच में पाया गया कि आरोपी चालक नशे में नहीं था जबकि उसका जांच नमूना सुरक्षित रख लिया गया है. सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- मजलिस पार्क इलाके में घर की पार्किंग में लगी भीषण आग, दो गाड़ियां जलकर खाक

Last Updated : Apr 2, 2024, 12:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.