सोनीपत : कोख के कातिलों पर एक बार फिर से शिकंजा कसा गया है. देश की राजधानी दिल्ली से दो कोख के कातिलों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है. आरोप है कि गिरफ्त में आए आरोपियों ने भ्रूण की जांच के लिए 50 हजार रुपयों की मांग की थी.
कोख के कातिलों पर शिकंजा : हरियाणा के सोनीपत की पीएनडीटी टीम कोख के कातिलों पर शिकंजा लगातार कसती जा रही है. रेड के दौरान सोनीपत की पीएनडीटी टीम ने देश की राजधानी दिल्ली से दो कोख के कातिलों को पकड़ा है. पकड़े गए आरोपियों का नाम कमलेश और बाबूलाल है. सोनीपत की पीएनडीटी टीम ने दोनों को पकड़कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है. अब मामले में आगे की कार्रवाई दिल्ली पुलिस करेगी.
भ्रूण जांच का रैकेट : जानकारी के मुताबिक आरोप है कि पुलिस की गिरफ्त में आए कमलेश और बाबूलाल देश की राजधानी दिल्ली में ही भ्रूणों का लिंग जांच करने वाला रैकेट चला रहे थे. बताया जा रहा है कि 25 हजार रुपये में 1 ग्राम दवाई खिलाकर महिलाओं के गर्भ में मौजूद भ्रूण की जांच की जाती थी. सोनीपत के पीएनडीटी अधिकारी सुमित कौशिक को कोख के कातिलों के बारे में सुराग मिला था जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.
50 हजार रुपयों की डिमांड : सूचना के मुताबिक दिल्ली के नजफगढ़ में हिमाचल आयुर्वेदिक दवाखाना चलाने वाला कमलेश महिलाओं के गर्भ में मौजूद भ्रूण के लिंग की जांच करता है. पीएनडीटी अधिकारी सुमित कौशिक ने टीम का गठन किया. इसके बाद एक महिला को कमलेश के पास जांच के लिए भेजा गया. आरोपी कमलेश ने महिला से 50 हजार रुपयों की डिमांड की थी और वो 25 हजार 500 रुपये की रकम लेकर अपनी गाड़ी से एक आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर गया और वहां से 1 ग्राम दवाई लेकर आता है. उसने महिला को दवाई खिला दी और महिला से कहा कि उसके पेट में लड़का है. खबर लगते ही टीम ने उसे अरेस्ट कर लिया और फिर बाबूलाल को भी पकड़ लिया. दोनों फिलहाल दिल्ली पुलिस के शिकंजे में हैं.
ये भी पढ़ें : सरोगेसी की प्रक्रिया को पूरा करने की दंपत्ति ने अदालत से मांगी अनुमति