ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, यमुनोत्री-गंगोत्री धाम में हुई जोरदार बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी - Snowfall in Uttarakhand - SNOWFALL IN UTTARAKHAND

Snowfall in Uttarakhand उत्तराखंड में शनिवार 30 मार्च सुबह को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. शनिवार सुबह को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम समेत अन्य उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिली है. वहीं निचले इलाकों में बारिश का दौरा जारी है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

SNOWFALL IN UTTARAKHAND
SNOWFALL IN UTTARAKHAND
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 30, 2024, 11:33 AM IST

Updated : Mar 30, 2024, 1:15 PM IST

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी.

उत्तरकाशी: मार्च का महीना खत्म होने में एक दिन बचा है, लेकिन उत्तराखंड में ठंड है कि इस बार जाने का नाम ही नहीं ले रही है. मार्च के आखिरी सप्ताह में भी उत्तराखंड के उच्च हिमलायी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. शनिवार 30 मार्च को उत्तरकाशी जिले में स्थिति यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में सुबह ही ताजा हिमपात हुआ.

गंगोत्री-यमुनोत्री धाम और उसके आसपास की पहाड़ियों पर शनिवार सुबह को हुए हिमपात का असर निचले इलाके में भी दिखने को मिला. गंगोत्री धाम में बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट आई है. हालांकि बर्फबारी बहुत ज्यादा नहीं हुई है, लेकिन मार्च के आखिर में हुई बर्फबारी लोगों को परेशान कर रही है. क्योंकि 10 मई को गंगोत्री-यमुनोत्री के साथ-साथ केदरानाथ धाम के कपाट भी खुलने जा रहे हैं. बर्फबारी के बाद यात्रा की तैयारियों में प्रशासन और व्यापारियों को थोड़ी मुश्किल आती है.

गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित सुधांशु सेमवाल ने बताया कि धाम में करीब एक इंच बर्फ जमी हुई है. हालांकि अभी गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही सुचारू है. मार्च माह में हुई बर्फबारी सेब और राजमा की फसल के लिए लाभदायक है. क्योंकि इस बर्फ से लंबे समय तक भूमि में नमी बनी रहेगी, जो कि जुलाई-सितंबर माह में इन दोनों फसलों के उत्पादन में उपयोगी साबित होगी. उधर, मां यमुना के शीतकालीन पुजारी अरुण उनियाल ने बताया कि यमुनोत्री क्षेत्र में बर्फबारी होने से ठंड में इजाफा हुआ है.

बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही 4,000 हजार मीटर के अधिक ऊंचाई वाले इलाके में हल्की बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया था. वहीं मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश जिलों में गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश की चेतावनी भी जारी की है. वैसे शनिवार सुबह से ही प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में मौसम सुहाना हो रखा है. कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल रही है.

मौसम विभाग की मानें तो कुछ इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. ऐसे में सड़क पर सफर करने वाले लोगों को थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए.

पढ़ें---

अगर केंद्र सरकार ने मानी पर्यावरणविद सोनम वांगचुक की मांग, तो उत्तराखंड को भी जगेगी ये आस

विलुप्ति की कगार पर राज्य पुष्प! हर साल घट रहा बुरांश का उत्पादन, 20 से 30 फीसदी की कमी

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी.

उत्तरकाशी: मार्च का महीना खत्म होने में एक दिन बचा है, लेकिन उत्तराखंड में ठंड है कि इस बार जाने का नाम ही नहीं ले रही है. मार्च के आखिरी सप्ताह में भी उत्तराखंड के उच्च हिमलायी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. शनिवार 30 मार्च को उत्तरकाशी जिले में स्थिति यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में सुबह ही ताजा हिमपात हुआ.

गंगोत्री-यमुनोत्री धाम और उसके आसपास की पहाड़ियों पर शनिवार सुबह को हुए हिमपात का असर निचले इलाके में भी दिखने को मिला. गंगोत्री धाम में बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट आई है. हालांकि बर्फबारी बहुत ज्यादा नहीं हुई है, लेकिन मार्च के आखिर में हुई बर्फबारी लोगों को परेशान कर रही है. क्योंकि 10 मई को गंगोत्री-यमुनोत्री के साथ-साथ केदरानाथ धाम के कपाट भी खुलने जा रहे हैं. बर्फबारी के बाद यात्रा की तैयारियों में प्रशासन और व्यापारियों को थोड़ी मुश्किल आती है.

गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित सुधांशु सेमवाल ने बताया कि धाम में करीब एक इंच बर्फ जमी हुई है. हालांकि अभी गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही सुचारू है. मार्च माह में हुई बर्फबारी सेब और राजमा की फसल के लिए लाभदायक है. क्योंकि इस बर्फ से लंबे समय तक भूमि में नमी बनी रहेगी, जो कि जुलाई-सितंबर माह में इन दोनों फसलों के उत्पादन में उपयोगी साबित होगी. उधर, मां यमुना के शीतकालीन पुजारी अरुण उनियाल ने बताया कि यमुनोत्री क्षेत्र में बर्फबारी होने से ठंड में इजाफा हुआ है.

बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही 4,000 हजार मीटर के अधिक ऊंचाई वाले इलाके में हल्की बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया था. वहीं मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश जिलों में गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश की चेतावनी भी जारी की है. वैसे शनिवार सुबह से ही प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में मौसम सुहाना हो रखा है. कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल रही है.

मौसम विभाग की मानें तो कुछ इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. ऐसे में सड़क पर सफर करने वाले लोगों को थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए.

पढ़ें---

अगर केंद्र सरकार ने मानी पर्यावरणविद सोनम वांगचुक की मांग, तो उत्तराखंड को भी जगेगी ये आस

विलुप्ति की कगार पर राज्य पुष्प! हर साल घट रहा बुरांश का उत्पादन, 20 से 30 फीसदी की कमी

Last Updated : Mar 30, 2024, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.