ETV Bharat / bharat

2 लाख की हेरोइन के साथ पकड़ा गया रायपुर में पंजाब का तस्कर - Raipur

Smuggler from Punjab arrested in Raipur रायपुर पुलिस ने नशे के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पंजाब के तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्कर के पास से पुलिस ने 2 लाख की हेरोइन बरामद की है. heroin worth two lakhs siege

Smuggler from Punjab
2 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 20, 2024, 10:11 PM IST

रायपुर: कबीर नगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक तस्कर को दबोचा है. पकड़े गया तस्कर पंजाब का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के पास से दो लाख की हेरोइन बरामद कि है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमनदीप बताया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पंजाब के अमृतसर जिले का रहने वाला है. पुलिस अब आरोपी से कड़ाई के साथ पूछताछ कर रही है. पुलिस ये जानना चाहती है वो नशे का सामान लेकर पहली बार आया है या पहले भी आ चुका है.

2 लाख की हेरोइन बरामद: पकड़ा गया पंजाब का तस्कर काफी शातिर था. मुखबिर से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने रायपुर के पांडेय ढाबा के पास घेराबंदी लगाकर रखी थी. अमनदीप जैसे ही पांडेय ढाबा के पास पहुंचा वैसे ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. आरोपी की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से 20 ग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस फोन के जरिए ये जानना चाहती है कि अमनदीप यहां किसको माल सप्लाई करने के लिए आया था.

तस्करों की रायपुर शहर पर नजर: तेजी से उभरते रायपुर शहर पर लंबे वक्त से तस्करों की नजर रही है. पुलिस समय समय पर होटल और ढाबों की तलाशी भी लेती रहती है. तमाम सुरक्षा निर्देशों का पालन करने और सख्ती बरतने के बाद भी तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में अमनदीप जल्द कई बड़े खुलासे कर सकती है.

पेंड्रा में नशेड़ी बेटे ने ली मां की जान, लोहे की रॉड से पीटकर की हत्या
Cruelty With Man: नशा मुक्ति केंद्र संचालकों ने की हैवानियत, युवक के प्राइवेट पार्ट में डाला लाइटर, आंत फटी
Pakistani Drone Recovered: पंजाब में बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन बरामद, इस महीने बरामद किए जा चुके हैं तीन ड्रोन

रायपुर: कबीर नगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक तस्कर को दबोचा है. पकड़े गया तस्कर पंजाब का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के पास से दो लाख की हेरोइन बरामद कि है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमनदीप बताया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पंजाब के अमृतसर जिले का रहने वाला है. पुलिस अब आरोपी से कड़ाई के साथ पूछताछ कर रही है. पुलिस ये जानना चाहती है वो नशे का सामान लेकर पहली बार आया है या पहले भी आ चुका है.

2 लाख की हेरोइन बरामद: पकड़ा गया पंजाब का तस्कर काफी शातिर था. मुखबिर से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने रायपुर के पांडेय ढाबा के पास घेराबंदी लगाकर रखी थी. अमनदीप जैसे ही पांडेय ढाबा के पास पहुंचा वैसे ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. आरोपी की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से 20 ग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस फोन के जरिए ये जानना चाहती है कि अमनदीप यहां किसको माल सप्लाई करने के लिए आया था.

तस्करों की रायपुर शहर पर नजर: तेजी से उभरते रायपुर शहर पर लंबे वक्त से तस्करों की नजर रही है. पुलिस समय समय पर होटल और ढाबों की तलाशी भी लेती रहती है. तमाम सुरक्षा निर्देशों का पालन करने और सख्ती बरतने के बाद भी तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में अमनदीप जल्द कई बड़े खुलासे कर सकती है.

पेंड्रा में नशेड़ी बेटे ने ली मां की जान, लोहे की रॉड से पीटकर की हत्या
Cruelty With Man: नशा मुक्ति केंद्र संचालकों ने की हैवानियत, युवक के प्राइवेट पार्ट में डाला लाइटर, आंत फटी
Pakistani Drone Recovered: पंजाब में बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन बरामद, इस महीने बरामद किए जा चुके हैं तीन ड्रोन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.