रायपुर: कबीर नगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक तस्कर को दबोचा है. पकड़े गया तस्कर पंजाब का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के पास से दो लाख की हेरोइन बरामद कि है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमनदीप बताया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पंजाब के अमृतसर जिले का रहने वाला है. पुलिस अब आरोपी से कड़ाई के साथ पूछताछ कर रही है. पुलिस ये जानना चाहती है वो नशे का सामान लेकर पहली बार आया है या पहले भी आ चुका है.
2 लाख की हेरोइन बरामद: पकड़ा गया पंजाब का तस्कर काफी शातिर था. मुखबिर से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने रायपुर के पांडेय ढाबा के पास घेराबंदी लगाकर रखी थी. अमनदीप जैसे ही पांडेय ढाबा के पास पहुंचा वैसे ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. आरोपी की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से 20 ग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस फोन के जरिए ये जानना चाहती है कि अमनदीप यहां किसको माल सप्लाई करने के लिए आया था.
तस्करों की रायपुर शहर पर नजर: तेजी से उभरते रायपुर शहर पर लंबे वक्त से तस्करों की नजर रही है. पुलिस समय समय पर होटल और ढाबों की तलाशी भी लेती रहती है. तमाम सुरक्षा निर्देशों का पालन करने और सख्ती बरतने के बाद भी तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में अमनदीप जल्द कई बड़े खुलासे कर सकती है.