ETV Bharat / bharat

दिल्ली के रोहिणी में घर की दीवार पर लिखा “पाकिस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान लॉन्ग लिव” के नारे - Controversial slogans in Delhi

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 4, 2024, 11:05 PM IST

Updated : Aug 5, 2024, 7:06 AM IST

CONTROVERSIAL SLOGANS IN DELHI: राजधानी में स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में एक बार फिर दीवार पर विवादास्पद नारा लिखने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच की जा रही है.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस (फाइल फोटो)

नई दिल्लीः दिल्ली में एक घर की दीवारों पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखने होने की घटना सामने आई. मामला रोहिणी के पास अवंतिका के सी ब्लॉक इलाके का है. मामले को लेकर हड़कंप मचने के बाद पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की गई तो पता चला कि वह अपने भाई की मौत के बाद से मानसिक रूप से बीमार है.

बताया जा रहा है कि एक युवक ने अपने घर पर पाकिस्तान लॉन्ग लिव और पाकिस्तान जिंदाबाद जैसे नारे लिख रखे हैं. नारा देखने के बाद आसपास के लोगों ने जब उसे ऐसा करने से रोकना चाहा, तो वह सबसे झगड़ा करने लगा. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल से पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, युवक मानसिक रूप से बीमार लग रहा है और उसके घरवालों से पूछताछ कर जांच की जा रही है. आसपास के लोगों का भी बयान लिया गया है.

यह भी पढ़ें- JNU की दीवारों पर फिर से लिखे गए विवादित स्लोगन, तस्वीरें वायरल होने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने पेंट से ढका

खुफिया एजेंसी एक्टिवः घटना के बाद इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर हालत शांत हैं. नारे मिटा दिए गए हैं. वहीं, 15 अगस्त के नजदीक होने के कारण सभी खुफिया एजेंसी एक्टिव हो गई है. साथ ही पुलिस आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है. पुलिस पता लगा रही है कि उसने ऐसा क्यों किया? कहीं उसने ऐसा किसी के दबाव में तो नहीं किया? इसके अलावा उसके सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- जेडीएस कार्यालय परिसर की दीवार पर चिपकाया गया विवादित पोस्टर, पुलिस ने हटाया

नई दिल्लीः दिल्ली में एक घर की दीवारों पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखने होने की घटना सामने आई. मामला रोहिणी के पास अवंतिका के सी ब्लॉक इलाके का है. मामले को लेकर हड़कंप मचने के बाद पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की गई तो पता चला कि वह अपने भाई की मौत के बाद से मानसिक रूप से बीमार है.

बताया जा रहा है कि एक युवक ने अपने घर पर पाकिस्तान लॉन्ग लिव और पाकिस्तान जिंदाबाद जैसे नारे लिख रखे हैं. नारा देखने के बाद आसपास के लोगों ने जब उसे ऐसा करने से रोकना चाहा, तो वह सबसे झगड़ा करने लगा. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल से पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, युवक मानसिक रूप से बीमार लग रहा है और उसके घरवालों से पूछताछ कर जांच की जा रही है. आसपास के लोगों का भी बयान लिया गया है.

यह भी पढ़ें- JNU की दीवारों पर फिर से लिखे गए विवादित स्लोगन, तस्वीरें वायरल होने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने पेंट से ढका

खुफिया एजेंसी एक्टिवः घटना के बाद इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर हालत शांत हैं. नारे मिटा दिए गए हैं. वहीं, 15 अगस्त के नजदीक होने के कारण सभी खुफिया एजेंसी एक्टिव हो गई है. साथ ही पुलिस आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है. पुलिस पता लगा रही है कि उसने ऐसा क्यों किया? कहीं उसने ऐसा किसी के दबाव में तो नहीं किया? इसके अलावा उसके सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- जेडीएस कार्यालय परिसर की दीवार पर चिपकाया गया विवादित पोस्टर, पुलिस ने हटाया

Last Updated : Aug 5, 2024, 7:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.