ETV Bharat / bharat

नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई...फिर देवर ने कर डाला भाभी का रेप...जेवर छीने और निकाल दिया घर से बाहर - Jind Rape Case - JIND RAPE CASE

Sister-in-law raped after giving intoxicating cold drink in Jind : हरियाणा के जींद में एक देवर ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर भाभी का रेप किया और फिर यौन शोषण करने लगा. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के गहने छीन लिए और उसे घर से भी बाहर निकाल दिया. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

Sister-in-law raped after giving intoxicating cold drink in Jind of Haryana police registered a case
देवर ने कर डाला भाभी का रेप (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 5, 2024, 8:36 PM IST

जींद : हरियाणा के जींद में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक देवर ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर भाभी का रेप कर डाला है और फिर वो महिला का लगातार यौन शोषण करता रहा. पुलिस ने पूरे मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर रेप : जानकारी के मुताबिक सोनीपत की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि उसकी शादी जींद के गढ़ी थाना इलाके में हुई है. शादी के बाद एक दिन उसके देवर ने उसे कोल्ड ड्रिंक पीने को दी जिसे पीने के बाद वो बेहोश हो गई. होश आने पर उसे पता चला कि उसके साथ रेप हो गया है. दरअसल उसके देवर ने कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया था जिसके चलते महिला बेहोश हो गई थी और उसके देवर ने इसका फायदा उठाते हुए उसके साथ रेप कर डाला.

महिला के गहने छीन लिए : महिला के मुताबिक घटना की जानकारी लगने पर पति ने उसे छोड़ दिया और फिर वो पति को छोड़कर आरोपी सुनील के घर आकर रहने लगी. इसके बाद आरोपी सुनील ने उसका यौन शोषण करना शुरू कर दिया. महिला के मुताबिक आरोपी के परिजनों ने भी इस करतूत में उसका साथ दिया. जब उसने आरोपी सुनील के साथ शादी के लिए दबाव डाला तो उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और उसके गहने अपने पास रखकर घर से निकाल दिया. आरोपी ने उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए किसी से शिकायत नहीं करने की बात कही. इसके बाद महिला ने पूरे मामले की शिकायत महिला थाने पहुंचकर पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी देवर सुनील समेत 6 लोगों के खिलाफ यौन शोषण करने समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

जींद : हरियाणा के जींद में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक देवर ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर भाभी का रेप कर डाला है और फिर वो महिला का लगातार यौन शोषण करता रहा. पुलिस ने पूरे मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर रेप : जानकारी के मुताबिक सोनीपत की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि उसकी शादी जींद के गढ़ी थाना इलाके में हुई है. शादी के बाद एक दिन उसके देवर ने उसे कोल्ड ड्रिंक पीने को दी जिसे पीने के बाद वो बेहोश हो गई. होश आने पर उसे पता चला कि उसके साथ रेप हो गया है. दरअसल उसके देवर ने कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया था जिसके चलते महिला बेहोश हो गई थी और उसके देवर ने इसका फायदा उठाते हुए उसके साथ रेप कर डाला.

महिला के गहने छीन लिए : महिला के मुताबिक घटना की जानकारी लगने पर पति ने उसे छोड़ दिया और फिर वो पति को छोड़कर आरोपी सुनील के घर आकर रहने लगी. इसके बाद आरोपी सुनील ने उसका यौन शोषण करना शुरू कर दिया. महिला के मुताबिक आरोपी के परिजनों ने भी इस करतूत में उसका साथ दिया. जब उसने आरोपी सुनील के साथ शादी के लिए दबाव डाला तो उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और उसके गहने अपने पास रखकर घर से निकाल दिया. आरोपी ने उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए किसी से शिकायत नहीं करने की बात कही. इसके बाद महिला ने पूरे मामले की शिकायत महिला थाने पहुंचकर पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी देवर सुनील समेत 6 लोगों के खिलाफ यौन शोषण करने समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : प्रिंसिपल की गंदी बात, म्यूज़िक टीचर से बोला- "आज कमाल की दिख रही हो, खुश कर दो, सारी क्लास हटा दूंगा"

ये भी पढ़ें : डबल मर्डर, डबल रेप कांड में 4 को फांसी की सज़ा, CBI कोर्ट का फैसला, जानिए क्या है देश को हिला देने वाला डिंगरहेडी केस ?

ये भी पढ़ें : सोनीपत में नाबालिग से रेप: शादी का झांसा देकर 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, दरिंदा गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.