ETV Bharat / bharat

सिंगापुर के राष्ट्रपति पहुंचे स्वर्णनगरी, पर्यटन स्थलों का किया भ्रमण, बाजार में की खरीदारी - Tharman Shanmugaratnam - THARMAN SHANMUGARATNAM

Singapore President in Jaisalmer, इन दिनों सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम अपनी चार दिवसीय निजी यात्रा पर स्वर्णनगरी जैसलमेर भ्रमण पर आए हैं. मंगलवार को थर्मन शनमुगरत्नम जैसलमेर की ऐतिहासिक पटवा हवेली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 5 समूहों में बनी पटवा हवेली की बनावट व उसके इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी ली.

Tharman Shanmugaratnam
Tharman Shanmugaratnam
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 26, 2024, 3:17 PM IST

जैसलमेर. सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम सोमवार को जैसलमेर पहुंचे, जहां एक निजी होटल में उनका भारतीय परंपरा से भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने उनकी अगवानी की. जैसलमेर पहुंचने से पहले सिंगापुर के राष्ट्रपति ने जैसलमेर की परमाणु नगरी पोकरण की भी सैर की और वहां के दर्शनीय स्थलों को देखा.

जैसलमेर पहुंचने के बाद मंगलवार सुबह सिंगापुर के राष्ट्रपति जैसलमेर की ऐतिहासिक पटवा हवेली पहुंचे, जहां उन्होंने पटवा हवेली को देखा. इस दौरान उन्होंने 5 समूहों में बनी जैसलमेर की पटवा हवेली की बनावट व उसके इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से कड़े बन्दोबस्त किए गए. जैसलमेर शहर के भीतर पटवा हवेली व नथमल हवेली समेत आसपास के इलाके में पुलिस व आरएससी के जवानों की तैनाती की गई.

Singapore President in Jaisalmer
सिंगापुर के राष्ट्रपति पहुंचे स्वर्णनगरी...

पढ़ें : जयशंकर ने सिंगापुर के पीएम के साथ हरित अर्थव्यवस्था को लेकर चर्चा की - Jaishankar Meets Singapore PM

गौरतलब है कि इस पांच हवेलियों के समूह पटवा हवेली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं तारीफ कर चुके हैं. यह हवेली वास्तुकला का एक दिलचस्प नमूना है. यह जैसलमेर शहर में बनी सबसे पहली हवेली थी और दूसरी यह कि यह एक हवेली नहीं, बल्कि पांच छोटी-छोटी हवेलियों का समूह है. राष्ट्रपति थर्मन को उनके गाइड ने बताया कि इन सभी हवेलियों में से पहली हवेलियों का निर्माण 1805 में गुमान चंद पटवा द्वारा किया गया था. यह हवेली सबसे बड़ी और सबसे आडंबरपूर्ण है.

हवेलियों को ब्रोकेड व्यापारियों की हवेली के रूप में भी जाना जाता है. यह नाम शायद इसलिए दिया गया है, क्योंकि परिवार कढ़ाई वाले कपड़ों में इस्तेमाल होने वाले सोने और चांदी के धागों का कारोबार करता था. यह जानकर सिंगापुर के राष्ट्रपति की उत्सुकता और बढ़ गई. इसके बाद सिंगापुर के राष्ट्रपति ने जैसलमेर के पटवा हवेली के पास स्थित चिड़िया हवेली का भी भ्रमण कर वहां शॉपिंग की. साथ ही जैसलमेर के सदर बाजार में स्थित एक दुकान में भी शॉपिंग की.

Singapore President in Jaisalmer
थर्मन शनमुगरत्नम ने पर्यटन स्थलों का किया भ्रमण...

अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम जैसलमेर शहर व सम सेंड ड्यूंस सहित अन्य आसपास के पर्यटन स्थलों पर भी जाएंगे. इन चार दिनों में वो जैसलमेर की कला संस्कृति अपनायत व ऐतिहासिकता से रूबरू भी होंगे. खासकर राजस्थान के ट्रेडिशनल खानपान का भी लुफ्त लेंगे. वहीं, स्थानीय हस्तकला का काम करने वाले लोगों से मिलने का भी कार्यक्रम है. जिसके बाद 29 मार्च को राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम सड़क मार्ग से जोधपुर जाएंगे.

जैसलमेर. सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम सोमवार को जैसलमेर पहुंचे, जहां एक निजी होटल में उनका भारतीय परंपरा से भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने उनकी अगवानी की. जैसलमेर पहुंचने से पहले सिंगापुर के राष्ट्रपति ने जैसलमेर की परमाणु नगरी पोकरण की भी सैर की और वहां के दर्शनीय स्थलों को देखा.

जैसलमेर पहुंचने के बाद मंगलवार सुबह सिंगापुर के राष्ट्रपति जैसलमेर की ऐतिहासिक पटवा हवेली पहुंचे, जहां उन्होंने पटवा हवेली को देखा. इस दौरान उन्होंने 5 समूहों में बनी जैसलमेर की पटवा हवेली की बनावट व उसके इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से कड़े बन्दोबस्त किए गए. जैसलमेर शहर के भीतर पटवा हवेली व नथमल हवेली समेत आसपास के इलाके में पुलिस व आरएससी के जवानों की तैनाती की गई.

Singapore President in Jaisalmer
सिंगापुर के राष्ट्रपति पहुंचे स्वर्णनगरी...

पढ़ें : जयशंकर ने सिंगापुर के पीएम के साथ हरित अर्थव्यवस्था को लेकर चर्चा की - Jaishankar Meets Singapore PM

गौरतलब है कि इस पांच हवेलियों के समूह पटवा हवेली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं तारीफ कर चुके हैं. यह हवेली वास्तुकला का एक दिलचस्प नमूना है. यह जैसलमेर शहर में बनी सबसे पहली हवेली थी और दूसरी यह कि यह एक हवेली नहीं, बल्कि पांच छोटी-छोटी हवेलियों का समूह है. राष्ट्रपति थर्मन को उनके गाइड ने बताया कि इन सभी हवेलियों में से पहली हवेलियों का निर्माण 1805 में गुमान चंद पटवा द्वारा किया गया था. यह हवेली सबसे बड़ी और सबसे आडंबरपूर्ण है.

हवेलियों को ब्रोकेड व्यापारियों की हवेली के रूप में भी जाना जाता है. यह नाम शायद इसलिए दिया गया है, क्योंकि परिवार कढ़ाई वाले कपड़ों में इस्तेमाल होने वाले सोने और चांदी के धागों का कारोबार करता था. यह जानकर सिंगापुर के राष्ट्रपति की उत्सुकता और बढ़ गई. इसके बाद सिंगापुर के राष्ट्रपति ने जैसलमेर के पटवा हवेली के पास स्थित चिड़िया हवेली का भी भ्रमण कर वहां शॉपिंग की. साथ ही जैसलमेर के सदर बाजार में स्थित एक दुकान में भी शॉपिंग की.

Singapore President in Jaisalmer
थर्मन शनमुगरत्नम ने पर्यटन स्थलों का किया भ्रमण...

अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम जैसलमेर शहर व सम सेंड ड्यूंस सहित अन्य आसपास के पर्यटन स्थलों पर भी जाएंगे. इन चार दिनों में वो जैसलमेर की कला संस्कृति अपनायत व ऐतिहासिकता से रूबरू भी होंगे. खासकर राजस्थान के ट्रेडिशनल खानपान का भी लुफ्त लेंगे. वहीं, स्थानीय हस्तकला का काम करने वाले लोगों से मिलने का भी कार्यक्रम है. जिसके बाद 29 मार्च को राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम सड़क मार्ग से जोधपुर जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.