ETV Bharat / bharat

गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में शशि थरूर का असिस्टेंट गिरफ्तार, पढ़िए X पर खुद शशि थरूर ने क्या लिखा - SHASHI THAROOR ON PA ARREST - SHASHI THAROOR ON PA ARREST

Shashi Tharoor: बुधवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने शिवकुमार प्रसाद नाम के एक शख्स को सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था. इस शख्स ने शशि थरूर के असिस्टेंट होने का दावा किया था. इस पर खुद थरूर ने सफाई दी है.

गोल्ड तस्करी के आरोप में शशि थरूर का असिस्टेंट गिरफ्तार
गोल्ड तस्करी के आरोप में शशि थरूर का असिस्टेंट गिरफ्तार (Source: FILE PHOTO)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 30, 2024, 10:21 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के आरोप में बुधवार को एक शख्स को गिरफ्तार किया गया. शिवकुमार नाम के इस शख्स को कांग्रेस लीडर शशि थरूर का असिस्टेंट बताया गया. इस मामले में अब कई जानकारियां निकल कर सामने आई है. कस्टम विभाग के सूत्रों के मुताबिक 29 मई को दिल्ली हवाई अड्डे पर सोना तस्करी मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया था, उनमें से एक की पहचान शिवकुमार प्रसाद के रूप में की गई है, जो कांग्रेस नेता शशि थरूर का पीए होने का दावा करता था. उनके कब्जे से कुल 500 ग्राम सोना बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक शिव कुमार अपने किसी परिचित से विदेश से लाए गए सोने का हैंडओवर ले रहे थे. शिवकुमार दास को कस्टम विभाग ने सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है.

इस पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने X हैंडल पर लिखा है कि "मैं अपने स्टाफ के एक पूर्व सदस्य से जुड़ी एक घटना के बारे में सुनकर हैरान रह गया, जो हवाई अड्डे की सुविधा सहायता के मामले में मुझे अंशकालिक सेवा प्रदान कर रहा है. वह 72 साल के रिटायर व्यक्ति हैं, जो लगातार डायलिसिस से गुजर रहे हैं और उन्हें आंशिक रूप(पार्ट टाइम) रखा गया है. अनुकंपा के आधार पर समय के आधार पर. मामले की जांच के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के अधिकारियों के प्रयासों में मैं उनका पूरा समर्थन करता हूं. कानून को अपना काम करना चाहिए.''.

फिल्हाल इस पूरे मामले में अभी कई जानकारियां निकलकर आना बाकी है. कस्टम विभाग मामले में तफ्तीश कर रहा है.

ये भी पढ़ें- सोना तस्करी मामले में एक शख्स दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, शशि थरूर का बताया जा रहा असिस्टेंट

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के आरोप में बुधवार को एक शख्स को गिरफ्तार किया गया. शिवकुमार नाम के इस शख्स को कांग्रेस लीडर शशि थरूर का असिस्टेंट बताया गया. इस मामले में अब कई जानकारियां निकल कर सामने आई है. कस्टम विभाग के सूत्रों के मुताबिक 29 मई को दिल्ली हवाई अड्डे पर सोना तस्करी मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया था, उनमें से एक की पहचान शिवकुमार प्रसाद के रूप में की गई है, जो कांग्रेस नेता शशि थरूर का पीए होने का दावा करता था. उनके कब्जे से कुल 500 ग्राम सोना बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक शिव कुमार अपने किसी परिचित से विदेश से लाए गए सोने का हैंडओवर ले रहे थे. शिवकुमार दास को कस्टम विभाग ने सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है.

इस पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने X हैंडल पर लिखा है कि "मैं अपने स्टाफ के एक पूर्व सदस्य से जुड़ी एक घटना के बारे में सुनकर हैरान रह गया, जो हवाई अड्डे की सुविधा सहायता के मामले में मुझे अंशकालिक सेवा प्रदान कर रहा है. वह 72 साल के रिटायर व्यक्ति हैं, जो लगातार डायलिसिस से गुजर रहे हैं और उन्हें आंशिक रूप(पार्ट टाइम) रखा गया है. अनुकंपा के आधार पर समय के आधार पर. मामले की जांच के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के अधिकारियों के प्रयासों में मैं उनका पूरा समर्थन करता हूं. कानून को अपना काम करना चाहिए.''.

फिल्हाल इस पूरे मामले में अभी कई जानकारियां निकलकर आना बाकी है. कस्टम विभाग मामले में तफ्तीश कर रहा है.

ये भी पढ़ें- सोना तस्करी मामले में एक शख्स दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, शशि थरूर का बताया जा रहा असिस्टेंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.