ETV Bharat / bharat

बदलापुर रेप कांड के विरोध में विपक्षी पार्टियों का विरोध-प्रदर्शन, जताई नाराजगी - MVA Protest Against Badlapur Rape

MVA Protest Against Badlapur Rape: महाराष्ट्र में बदलापुर रेप कांड को लेकर विपक्षी दलों ने नाराजगी जताई है. वहीं, मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि हम 48 घंटे के अंदर राज्य की कानून-व्यवस्था सुधार देंगे.

MVA PROTEST AGAINST BADLAPUR RAPE
बदलापुर रेप कांड के विरोध में प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 24, 2024, 1:33 PM IST

मुंबई: बदलापुर रेप कांड के विरोध में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चीफ शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने आज शनिवार को काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए वहां मौजूद लोगों को शपथ भी दिलाई. शरद पवार ने कहा कि हमलोग यहां पर एक शर्मनाक घटना के विरोध में एकत्र हुए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं बीतता जब रेप की घटनाएं सामने ना आएं. हर दिन ऐसी घिनौनी हरकतें हो रही हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भी अब यही हो रहा है.

जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि महाराष्ट्र वही राज्य है, जहां छत्रपति शिवाजी महाराज ने महिलाओं के सम्मान की रक्षा की थी. उन्होंने इन हरकतों को कतई बर्दाश्त नहीं किया और सख्त तेवर अपनाते हुए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी.

शरद पवार ने कहा कि राज्य सरकार को ऐसी घटनाओं को लेकर सख्त कदम उठाना चाहिए. उन्होंने शिंदे सरकार को घेरते हुए कहा कि यह कहना कि विपक्ष राजनीति कर रहा है. घटना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करना या आवाज मुखर करना, इससे पता चलता है कि वह कितनी असंवेदनशील है.

बदलापुर रेप कांड के विरोध में एनसीपी नेता सुप्रिया सुले भी शामिल हुईं. उन्होंने भी जमकर निशाना साधा और कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने सभी लोगों को बराबर अधिकार दिए हैं, लेकिन यहां महिलाओं पर आए दिन अत्याचार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों को अब किसी का भी डर नहीं रह गया है. उन्होंने कहा कि मैं ऐसी घटनाओं की घोर निंदा करती हूं.

सुले ने कहा कि शिंदे सरकार का यह कहना कि इस घटना में बाहरी लोगों का हाथ है, यह उनकी असंवेदनशीलता का परिचय देता है. उन्होंने सरकार पर भड़ास निकालते हुए कहा कि अपने जीवनकाल में इतनी असंवेदनशील सरकार पहले कभी नहीं देखी. अगर सरकार लोगों को सुरक्षा में समर्थ नहीं है तो हमलोग उनकी रक्षा करेंगे. सख्त रुख अपनाते हुए उन्होंने कहा कि जब तक सभी आरोपियों को फांसी की सजा नहीं मिल जाती, तब तक हमारा विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा.

पढ़ें: बदलापुर की घटना पर हाईकोर्ट सख्त, पुलिस को लगाई फटकार, कहा- लड़कियों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता - Badlapur Sexual Assault Case

मुंबई: बदलापुर रेप कांड के विरोध में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चीफ शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने आज शनिवार को काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए वहां मौजूद लोगों को शपथ भी दिलाई. शरद पवार ने कहा कि हमलोग यहां पर एक शर्मनाक घटना के विरोध में एकत्र हुए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं बीतता जब रेप की घटनाएं सामने ना आएं. हर दिन ऐसी घिनौनी हरकतें हो रही हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भी अब यही हो रहा है.

जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि महाराष्ट्र वही राज्य है, जहां छत्रपति शिवाजी महाराज ने महिलाओं के सम्मान की रक्षा की थी. उन्होंने इन हरकतों को कतई बर्दाश्त नहीं किया और सख्त तेवर अपनाते हुए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी.

शरद पवार ने कहा कि राज्य सरकार को ऐसी घटनाओं को लेकर सख्त कदम उठाना चाहिए. उन्होंने शिंदे सरकार को घेरते हुए कहा कि यह कहना कि विपक्ष राजनीति कर रहा है. घटना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करना या आवाज मुखर करना, इससे पता चलता है कि वह कितनी असंवेदनशील है.

बदलापुर रेप कांड के विरोध में एनसीपी नेता सुप्रिया सुले भी शामिल हुईं. उन्होंने भी जमकर निशाना साधा और कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने सभी लोगों को बराबर अधिकार दिए हैं, लेकिन यहां महिलाओं पर आए दिन अत्याचार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों को अब किसी का भी डर नहीं रह गया है. उन्होंने कहा कि मैं ऐसी घटनाओं की घोर निंदा करती हूं.

सुले ने कहा कि शिंदे सरकार का यह कहना कि इस घटना में बाहरी लोगों का हाथ है, यह उनकी असंवेदनशीलता का परिचय देता है. उन्होंने सरकार पर भड़ास निकालते हुए कहा कि अपने जीवनकाल में इतनी असंवेदनशील सरकार पहले कभी नहीं देखी. अगर सरकार लोगों को सुरक्षा में समर्थ नहीं है तो हमलोग उनकी रक्षा करेंगे. सख्त रुख अपनाते हुए उन्होंने कहा कि जब तक सभी आरोपियों को फांसी की सजा नहीं मिल जाती, तब तक हमारा विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा.

पढ़ें: बदलापुर की घटना पर हाईकोर्ट सख्त, पुलिस को लगाई फटकार, कहा- लड़कियों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता - Badlapur Sexual Assault Case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.