मुंबई: बदलापुर रेप कांड के विरोध में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चीफ शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने आज शनिवार को काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए वहां मौजूद लोगों को शपथ भी दिलाई. शरद पवार ने कहा कि हमलोग यहां पर एक शर्मनाक घटना के विरोध में एकत्र हुए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं बीतता जब रेप की घटनाएं सामने ना आएं. हर दिन ऐसी घिनौनी हरकतें हो रही हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भी अब यही हो रहा है.
Maharashtra: NCP-SCP chief Sharad Pawar says, " there is no day in maharashtra when there is no news of atrocities against women ... the government should take this incident seriously, the government is saying that the opposition is doing politics, calling it politics shows how… https://t.co/OSywWHROgF pic.twitter.com/4JgGssWhIS
— ANI (@ANI) August 24, 2024
जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि महाराष्ट्र वही राज्य है, जहां छत्रपति शिवाजी महाराज ने महिलाओं के सम्मान की रक्षा की थी. उन्होंने इन हरकतों को कतई बर्दाश्त नहीं किया और सख्त तेवर अपनाते हुए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी.
Mumbai: Shiv Sena (UBT) chief Uddhav Thackeray says, " when the government felt that maharashtra would remain closed, they sent their followers to the court. our case has been in the supreme court for the last two years, and dates are being given. we are confident that we will get… https://t.co/jd9RL2HYMh pic.twitter.com/SuUMS99mMt
— ANI (@ANI) August 24, 2024
शरद पवार ने कहा कि राज्य सरकार को ऐसी घटनाओं को लेकर सख्त कदम उठाना चाहिए. उन्होंने शिंदे सरकार को घेरते हुए कहा कि यह कहना कि विपक्ष राजनीति कर रहा है. घटना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करना या आवाज मुखर करना, इससे पता चलता है कि वह कितनी असंवेदनशील है.
#WATCH | Mumbai: On the Badlapur incident, Shiv Sena (UBT) MP Arvind Sawant says, " the whole of maharashtra is angry and the way the maharashtra government is working it is increasing the anger of the people. the behaviour of the court is also increasing the anger..." https://t.co/jd9RL2HYMh pic.twitter.com/E757f6TJvC
— ANI (@ANI) August 24, 2024
बदलापुर रेप कांड के विरोध में एनसीपी नेता सुप्रिया सुले भी शामिल हुईं. उन्होंने भी जमकर निशाना साधा और कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने सभी लोगों को बराबर अधिकार दिए हैं, लेकिन यहां महिलाओं पर आए दिन अत्याचार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों को अब किसी का भी डर नहीं रह गया है. उन्होंने कहा कि मैं ऐसी घटनाओं की घोर निंदा करती हूं.
Pune: NCP (SCP) MP Supriya Sule says, " ...incidents of atrocities against women are increasing in the state...there is no fear of the police among people. i condemn the government. some said that those who had gathered in badlapur were from outside. i want to say that they were… https://t.co/OSywWHROgF pic.twitter.com/JYpub7s5zZ
— ANI (@ANI) August 24, 2024
सुले ने कहा कि शिंदे सरकार का यह कहना कि इस घटना में बाहरी लोगों का हाथ है, यह उनकी असंवेदनशीलता का परिचय देता है. उन्होंने सरकार पर भड़ास निकालते हुए कहा कि अपने जीवनकाल में इतनी असंवेदनशील सरकार पहले कभी नहीं देखी. अगर सरकार लोगों को सुरक्षा में समर्थ नहीं है तो हमलोग उनकी रक्षा करेंगे. सख्त रुख अपनाते हुए उन्होंने कहा कि जब तक सभी आरोपियों को फांसी की सजा नहीं मिल जाती, तब तक हमारा विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा.