ETV Bharat / bharat

सड़क पर पड़े बैग से आ रही थी बदबू! चेन्नई में महिला की बेरहमी से हत्या, एक शख्स गिरफ्तार - Chennai Murder Case - CHENNAI MURDER CASE

Woman Body Parts found in Suitcase: चेन्नई में एक महिला का क्षत-विक्षत शव सूटकेस में मिला. पुलिस ने जांच के बाद एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच चल रही है. पुलिस इस मर्डर केस को लेकर काफी गहन जांच कर रही है.

Severed body parts of woman found in suitcase
चेन्नई मर्डर केस में शख्स गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 19, 2024, 4:21 PM IST

Updated : Sep 19, 2024, 4:34 PM IST

चेन्नई: तमिलनाडु के चेन्नई में 32 साल की महिला की हत्या कर दी गई और उसका कटा हुआ शव गुरुवार को थोरईपक्कम में सड़क के किनारे एक सूटकेस में पड़ा मिला. मृतक महिला की पहचान दीपा के रूप में हुई है. इस मामले में चेन्नई पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है.

खबर के मुताबिक, इलाके के लोगों ने गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना दी कि, चेन्नई के थोरईपक्कम के मेट्टुकुप्पम कुमारन कुडिल इलाके में सड़क पर पड़े एक सूटकेस से बदबू आ रही है. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सूटकेस को जब्त कर उसे खोला तो पता चला कि महिला के शव के कई टुकड़े किए गए थे. पुलिस ने महिला का शव बरामद कर जांच शुरू की.

पुलिस ने कुमारन के कुडिल इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के बाद सूटकेस लेकर भागने वाले व्यक्ति की पहचान की. इसके बाद पुलिस ने मणिकंदन नाम के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स उसी इलाके में रहता है जहां से सूटकेस को बरामद किया गया.

कौन थी वह महिला?
पुलिस के मुताबिक, मदावरम इलाके में तीन दिन पहले लापता हुई दीपा नामक महिला की हत्या कर उसके टुकड़े-टुकड़े कर उसे सूटकेस में रखा गया था. साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि, गिरफ्तार मणिकंदन नाम के युवक से हत्या के कारण और महिला की हत्या कैसे की गई, इस संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढें: दिल्ली के नादिर शाह मर्डर केस में शामिल हाशिम बाबा गैंग के दो शार्प शूटर गिरफ्तार

चेन्नई: तमिलनाडु के चेन्नई में 32 साल की महिला की हत्या कर दी गई और उसका कटा हुआ शव गुरुवार को थोरईपक्कम में सड़क के किनारे एक सूटकेस में पड़ा मिला. मृतक महिला की पहचान दीपा के रूप में हुई है. इस मामले में चेन्नई पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है.

खबर के मुताबिक, इलाके के लोगों ने गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना दी कि, चेन्नई के थोरईपक्कम के मेट्टुकुप्पम कुमारन कुडिल इलाके में सड़क पर पड़े एक सूटकेस से बदबू आ रही है. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सूटकेस को जब्त कर उसे खोला तो पता चला कि महिला के शव के कई टुकड़े किए गए थे. पुलिस ने महिला का शव बरामद कर जांच शुरू की.

पुलिस ने कुमारन के कुडिल इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के बाद सूटकेस लेकर भागने वाले व्यक्ति की पहचान की. इसके बाद पुलिस ने मणिकंदन नाम के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स उसी इलाके में रहता है जहां से सूटकेस को बरामद किया गया.

कौन थी वह महिला?
पुलिस के मुताबिक, मदावरम इलाके में तीन दिन पहले लापता हुई दीपा नामक महिला की हत्या कर उसके टुकड़े-टुकड़े कर उसे सूटकेस में रखा गया था. साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि, गिरफ्तार मणिकंदन नाम के युवक से हत्या के कारण और महिला की हत्या कैसे की गई, इस संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढें: दिल्ली के नादिर शाह मर्डर केस में शामिल हाशिम बाबा गैंग के दो शार्प शूटर गिरफ्तार

Last Updated : Sep 19, 2024, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.