ETV Bharat / bharat

राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर, हीट स्ट्रोक से एक महिला समेत 5 लोगों की मौत - Heat Wave in Rajasthan - HEAT WAVE IN RAJASTHAN

Heat Havoc In Rajasthan, राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है. प्रदेश के कई जिलों का तापमान 47 डिग्री पार कर चुका है. बीते 24 घंटे में 5 लोगों की मौत हो गई. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुख जताया है.

Heat Wave in Rajasthan
राजस्थान में भीषण गर्मी (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 23, 2024, 10:27 PM IST

Updated : May 23, 2024, 10:46 PM IST

जालोर/जोधपुर. राजस्थान में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान 47 डिग्री के पार जा चुका है. इस बीच 24 घंटे में गर्मी के चलते मौत की खबर भी सामने आ रही है. जालोर में 4 लोगों की और जोधपुर में एक की मौत की पुष्टि हो चुकी है. जालोर सीएमएचओ डॉक्टर रमा शंकर भारती ने बताया कि गर्मी से चार लोगों की मौत हुई है.

स्टेशन पर बेहोश होकर गिरे : भीषण गर्मी के चलते जालोर में एक महिला समेत 4 लोगों की मौत हुई है. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जालोर के रेलवे स्टेशन पर मोदरान के पास स्थित नरपड़ा निवासी सुरजदान पुत्र विष्णुदान और गुजरात के डीसा निवासी सोहन राम रेलवे स्टेशन पर ही गश खाकर गिर गए थे. उन्हें लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें. भीषण गर्मी से निजात दिलाने भीलवाड़ा की सड़कों पर राहत की बौछारें - heat in Bhilwara

घर में काम करते महिला की हुई मौत : जानकारी के अनुसार तेज गर्मी से तीसरी मौत केशवना रोड पर स्थित साफाड़ा निवासी कमला देवी (42) पत्नी लुबांराम गर्ग की हुई. घर पर काम करते समय अचानक महिला की तबीयत बिगड़ी और वो बेहोश होकर नीचे गिर गई. इसके बाद आनन-फानन में परिजन उन्हें सामान्य चिकित्साल लेकर आए. यहां पर डॉ. विजय कुमार मीणा ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

आहोर में भी मौत हुई : वहीं, आहोर के वेडिया निवासी फुलाराम की घर में काम करते समय अचानक तबीयत बिगड़ी तो परिजन आहोर अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसी तरह आहोर के सॉगाडी गांव निवासी पोपटलाल (30) पुत्र उकाराम की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि गुरुवार दोपहर को अपनी पत्नी को बाइक पर आहोर अस्पताल दिखाने के लिए गया था. पत्नी की जांच करवाकर वापस घर पहुंचा, इसके कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी. युवक को भी आहोर अस्पताल लाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण जालोर के सामान्य चिकित्साल रेफर किया गया. जालोर में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. हालांकि ये मौत गर्मी के कारण हुई है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

ढ़ें. भीषण गर्मी का प्रकोप, रेत पर सिक रहे हैं पापड़! स्वास्थ्य विभाग ने की ये अपील

जोधपुर में एक अधेड़ की मौत : जोधपुर में भी एक व्यक्ति की गर्मी के कारण मौत हुई है. शास्त्री नगर थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि मिल्कमैन कॉलोनी निवासी 50 वर्ष के श्यामलाल दोपहर करीब 4 बजे घर से निकले थे. आईटीआई सर्किल पर वह गश खाकर गिर गए. इसके बाद उन्हें एमडीएम ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत का कारण हीट स्ट्रोक माना जा रहा है.

दस जिलों के लिए अलर्ट जारी : गुरुवार को पूरे दिन गर्मी के प्रकोप के चलते मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी पूरे मारवाड़ में भीषण गर्मी पड़ने का पूर्व अनुमान जारी किया है. इस बीच प्रदेश के आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में 10 जिलों में अलर्ट जारी किया है. इसमें जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, फलोदी और बालोतरा शामिल हैं. जोधपुर शहर में तेज गर्मी के चलते दोपहर 1 बजे बाद सड़के सूनी होने लगीं. जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए सरकार के निर्देश पर सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वह बिना काम गर्मी में बाहर नहीं निकलें.

वैभव गहलोत ने पोस्ट कर की अपील : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत ने भी सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर मौत पर दुख जताया. उन्होंने लिखा कि 'जालोर जिले में लू लगने से 4 लोगों की मृत्यु का समाचार सुनकर बहुत दुख हुआ है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं. मेरा सभी से विनम्र निवेदन है कि इस गर्मी में बेहद जरूरी न होने तक घर से बाहर न निकलें एवं गर्मी से बचाव के पूरे उपाय करें.'

पढ़ें. तेज गर्मी का असर: पानी की कमी और तेज गर्मी से खैरथल में सात मोरों की मौत

भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर हुए फेल : जोधपुर में भीषण गर्मी का असर बिजली घर के ट्रांसफार्मर पर भी पड़ रहा है. शहर के पाली रोड पर स्थित 400 केवी ग्रिड बिजली घर में गुरुवार को भीषण गर्मी के दौरान 500 और 300 मेगावाट के दो ट्रांसफार्मर फेल हो गए, जिसके चलते जोधपुर शहर और आसपास के क्षेत्रों समेत पाली, जालोर, सिरोही तक आपूर्ति बाधित हुई. बिजली विभाग के इंजीनियरों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरपुरा स्थित ग्रिड बिजली घर से आपूर्ति बहाल की. इसके बाद ट्रांसफॉमर्स को दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया.

नरेगा का समय बदला : भीषण गर्मी को देखते हुए चित्तौड़गढ़ जिले में मनरेगा श्रमिकों के कार्य समय में परिवर्तन किया गया है. प्रचण्ड गर्मी के चलते मनरेगा योजना के अंतर्गत होने वाले कार्यों का समय सुबह 5.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक निर्धारित किया गया है. इसमें विश्राम का कोई समय नहीं रहेगा, जो कि पहले एक घंटा था. श्रमिकों को लगातार काम करना होगा. जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने इस संबंध में गुरुवार शाम एक आदेश जारी किया. आदेश को तुरंत प्रभाव से लागू किया गया है. आदेश के अनुसार यह व्यवस्था 15 जुलाई तक प्रभावी रहेगी.

जालोर/जोधपुर. राजस्थान में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान 47 डिग्री के पार जा चुका है. इस बीच 24 घंटे में गर्मी के चलते मौत की खबर भी सामने आ रही है. जालोर में 4 लोगों की और जोधपुर में एक की मौत की पुष्टि हो चुकी है. जालोर सीएमएचओ डॉक्टर रमा शंकर भारती ने बताया कि गर्मी से चार लोगों की मौत हुई है.

स्टेशन पर बेहोश होकर गिरे : भीषण गर्मी के चलते जालोर में एक महिला समेत 4 लोगों की मौत हुई है. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जालोर के रेलवे स्टेशन पर मोदरान के पास स्थित नरपड़ा निवासी सुरजदान पुत्र विष्णुदान और गुजरात के डीसा निवासी सोहन राम रेलवे स्टेशन पर ही गश खाकर गिर गए थे. उन्हें लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें. भीषण गर्मी से निजात दिलाने भीलवाड़ा की सड़कों पर राहत की बौछारें - heat in Bhilwara

घर में काम करते महिला की हुई मौत : जानकारी के अनुसार तेज गर्मी से तीसरी मौत केशवना रोड पर स्थित साफाड़ा निवासी कमला देवी (42) पत्नी लुबांराम गर्ग की हुई. घर पर काम करते समय अचानक महिला की तबीयत बिगड़ी और वो बेहोश होकर नीचे गिर गई. इसके बाद आनन-फानन में परिजन उन्हें सामान्य चिकित्साल लेकर आए. यहां पर डॉ. विजय कुमार मीणा ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

आहोर में भी मौत हुई : वहीं, आहोर के वेडिया निवासी फुलाराम की घर में काम करते समय अचानक तबीयत बिगड़ी तो परिजन आहोर अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसी तरह आहोर के सॉगाडी गांव निवासी पोपटलाल (30) पुत्र उकाराम की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि गुरुवार दोपहर को अपनी पत्नी को बाइक पर आहोर अस्पताल दिखाने के लिए गया था. पत्नी की जांच करवाकर वापस घर पहुंचा, इसके कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी. युवक को भी आहोर अस्पताल लाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण जालोर के सामान्य चिकित्साल रेफर किया गया. जालोर में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. हालांकि ये मौत गर्मी के कारण हुई है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

ढ़ें. भीषण गर्मी का प्रकोप, रेत पर सिक रहे हैं पापड़! स्वास्थ्य विभाग ने की ये अपील

जोधपुर में एक अधेड़ की मौत : जोधपुर में भी एक व्यक्ति की गर्मी के कारण मौत हुई है. शास्त्री नगर थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि मिल्कमैन कॉलोनी निवासी 50 वर्ष के श्यामलाल दोपहर करीब 4 बजे घर से निकले थे. आईटीआई सर्किल पर वह गश खाकर गिर गए. इसके बाद उन्हें एमडीएम ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत का कारण हीट स्ट्रोक माना जा रहा है.

दस जिलों के लिए अलर्ट जारी : गुरुवार को पूरे दिन गर्मी के प्रकोप के चलते मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी पूरे मारवाड़ में भीषण गर्मी पड़ने का पूर्व अनुमान जारी किया है. इस बीच प्रदेश के आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में 10 जिलों में अलर्ट जारी किया है. इसमें जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, फलोदी और बालोतरा शामिल हैं. जोधपुर शहर में तेज गर्मी के चलते दोपहर 1 बजे बाद सड़के सूनी होने लगीं. जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए सरकार के निर्देश पर सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वह बिना काम गर्मी में बाहर नहीं निकलें.

वैभव गहलोत ने पोस्ट कर की अपील : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत ने भी सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर मौत पर दुख जताया. उन्होंने लिखा कि 'जालोर जिले में लू लगने से 4 लोगों की मृत्यु का समाचार सुनकर बहुत दुख हुआ है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं. मेरा सभी से विनम्र निवेदन है कि इस गर्मी में बेहद जरूरी न होने तक घर से बाहर न निकलें एवं गर्मी से बचाव के पूरे उपाय करें.'

पढ़ें. तेज गर्मी का असर: पानी की कमी और तेज गर्मी से खैरथल में सात मोरों की मौत

भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर हुए फेल : जोधपुर में भीषण गर्मी का असर बिजली घर के ट्रांसफार्मर पर भी पड़ रहा है. शहर के पाली रोड पर स्थित 400 केवी ग्रिड बिजली घर में गुरुवार को भीषण गर्मी के दौरान 500 और 300 मेगावाट के दो ट्रांसफार्मर फेल हो गए, जिसके चलते जोधपुर शहर और आसपास के क्षेत्रों समेत पाली, जालोर, सिरोही तक आपूर्ति बाधित हुई. बिजली विभाग के इंजीनियरों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरपुरा स्थित ग्रिड बिजली घर से आपूर्ति बहाल की. इसके बाद ट्रांसफॉमर्स को दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया.

नरेगा का समय बदला : भीषण गर्मी को देखते हुए चित्तौड़गढ़ जिले में मनरेगा श्रमिकों के कार्य समय में परिवर्तन किया गया है. प्रचण्ड गर्मी के चलते मनरेगा योजना के अंतर्गत होने वाले कार्यों का समय सुबह 5.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक निर्धारित किया गया है. इसमें विश्राम का कोई समय नहीं रहेगा, जो कि पहले एक घंटा था. श्रमिकों को लगातार काम करना होगा. जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने इस संबंध में गुरुवार शाम एक आदेश जारी किया. आदेश को तुरंत प्रभाव से लागू किया गया है. आदेश के अनुसार यह व्यवस्था 15 जुलाई तक प्रभावी रहेगी.

Last Updated : May 23, 2024, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.