मैसूर: कर्नाटक में विश्व प्रसिद्ध मैसूर दशहरा शुरू हो गया है. यह उत्सव मैसूर शहर में बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है. वृश्चिक लग्न के शुभ समय पर आज सुबह 9.15 से 9.45 बजे के बीच देवी श्री चामुंडेश्वरी की पूजा अर्चना की गई. वरिष्ठ कन्नड़ विद्वान और लेखक हम्पा नागराजैया ने पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलित किया और चामुंडेश्वरी देवी पर पुष्प वर्षा की. इसी के साथ दस दिवसीय उत्सव की औपचारिक शुरुआत हुई.
इस बार दशहरा परंपरा के अनुसार भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, वरिष्ठ साहित्यकार नादोजा हम्पा नागराजैया, उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार और अन्य मंत्री शामिल हुए. बता दें कि, दशहरा आज से 12 अक्टूबर तक चलेगा और इस दौरा हर दिन विशेष पूजा की जाएगी. वहीं, 12 तारीख को विश्व प्रसिद्ध दशहरा जम्बू सवारी जुलूस निकाला जाएगा.
दशहरा के हिस्से के रूप में, दशहरा फिल्म महोत्सव, दशहरा खाद्य मेला, पुष्प प्रदर्शनी, दशहरा कुश्ती, दशहरा मूर्तिकला और कला शिविर, दशहरा सीएम कप खेल, दशहरा पुस्तक मेला, नवरात्रि लोक रंगमंच महोत्सव, कला प्रदर्शनी सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आज शुरू किए जा रहे हैं. नवरात्रि के दौरान यहां मैसूरु के महल, प्रमुख सड़कों, सर्किलों और इमारतों को रोशनी से जगमग किया जाएगा.
बता दें कि, मैसूर दशहरा भारत के कर्नाटक राज्य में हिंदुओं द्वारा मनाया जाने वाला एक प्रमुख त्योहार है. दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है. मैसूर दशहरा को नदहब्बा या नाडा हब्बा भी कहा जाता है. इस त्योहार को कर्नाटक में राज्य उत्सव के रूप में मान्यता प्राप्त है.
ये भी पढ़ें: विजयादशमी पर मैसूर में निकाली गई जंबू सावरी जुलूस, कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने की नंदी ध्वज पूजा