ETV Bharat / bharat

WATCH: NEWSTIME 22-01-2024 में देखिए आज दिन भर की 10 बड़ी खबरें - पीएम मोदी इन राम मंदिर

NEWSTIME: सोमवार को अयोध्या में लंबे इंतजार के बाद राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सपन्न हुआ जिसमें पीएम मोदी समेत देश के बड़े पॉलीटिशियन, उद्योगपति और फिल्मी सितारों ने शिरकत की. वहीं राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान असम के मंदिर में जाने से रोका गया. आज दिनभर की प्रमुख खबरों को जानने के लिए देखिए ईटीवी भारत NEWSTIME.

NEWSTIME 22-01-2024
न्यूज टाइम 22-01-2024
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 22, 2024, 8:10 PM IST

हैदराबाद: ये हैं सोमवार, 22 जनवरी की दिनभर की प्रमुख खबरें.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

1. लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यजमान की भूमिका निभाई. प्राण प्रतिष्ठा में देश के बड़े पॉलीटिशियन, उद्योगपति और फिल्मी सितारों ने शिरकत की.

2. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने देश की जनता को किया संबोधित, उन्होंने कहा- ये मंदिर देव मंदिर नहीं, बल्कि भारत की दृष्टि और भारत के दिग्दर्शन का मंदिर है. उन्होंने कहा- राम भारत की आस्था हैं और राम भारत का आधार हैं.

3. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने मंदिर निर्माण में शामिल श्रमिकों पर फूल बरसा. इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य में योगदान देने के लिए कर्मियों का आभार जताया.

4. अयोध्या में हुई राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे देश के शीर्ष उद्योगपति. मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, कुमार मंगलम बिड़ला, सुनील भारती मित्तल, रितेश अग्रवाल ने किए रामलला के दर्शन.

5. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे मौजूद रहे. अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, कंगना रनौत, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट समेत कई सितारों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की. मशूहर गायक अनुराधा पौडवाल, कैलाश खेर और सोनू निगम ने विशेष प्रस्तुति दी.

6. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सेरेमनी के बीच तमिलनाडु में सियासत गरमाई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्य सरकार पर पुलिस के दुरुपयोग का आरोप लगाया. राज्यपाल ने कहा- राम मंदिर के पुजारियों और कर्मचारियों को परेशान किया गया है.

7. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों असम में है. राहुल ने आज आरोप लगाया कि उन्हें मंदिर में जाने से रोका गया. उन्होंने कहा कि इसमें मेरी क्या गलती है. साथ ही पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ एक ही इंसान को मंदिर में जाने की इजाजत है.

8. गाजा में बंधकों की रिहाई के लिए हमास और इजरायल के बीच फिर शुरू होगी बातचीत. अमेरिका निभाएगा मध्यस्थ की भूमिका.

9. सोनी और जी एंटरटेनमेंट के बीच चल रहा विलय का समझौता खत्म हुआ. सोनी ने समझौते की शर्तों के उल्लंघन का आरोप लगाया. साथ ही 748 करोड़ के हर्जाने की मांग की.

10. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में विराट कोहली हिस्सा नहीं लेंगे. यह जानकारी बीसीसीआई ने दी है. बीसीसीआई ने कहा कि वह व्यक्तिगत कारणों से इन मैचों में भाग नहीं ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: ये हैं सोमवार, 22 जनवरी की दिनभर की प्रमुख खबरें.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

1. लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यजमान की भूमिका निभाई. प्राण प्रतिष्ठा में देश के बड़े पॉलीटिशियन, उद्योगपति और फिल्मी सितारों ने शिरकत की.

2. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने देश की जनता को किया संबोधित, उन्होंने कहा- ये मंदिर देव मंदिर नहीं, बल्कि भारत की दृष्टि और भारत के दिग्दर्शन का मंदिर है. उन्होंने कहा- राम भारत की आस्था हैं और राम भारत का आधार हैं.

3. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने मंदिर निर्माण में शामिल श्रमिकों पर फूल बरसा. इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य में योगदान देने के लिए कर्मियों का आभार जताया.

4. अयोध्या में हुई राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे देश के शीर्ष उद्योगपति. मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, कुमार मंगलम बिड़ला, सुनील भारती मित्तल, रितेश अग्रवाल ने किए रामलला के दर्शन.

5. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे मौजूद रहे. अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, कंगना रनौत, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट समेत कई सितारों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की. मशूहर गायक अनुराधा पौडवाल, कैलाश खेर और सोनू निगम ने विशेष प्रस्तुति दी.

6. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सेरेमनी के बीच तमिलनाडु में सियासत गरमाई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्य सरकार पर पुलिस के दुरुपयोग का आरोप लगाया. राज्यपाल ने कहा- राम मंदिर के पुजारियों और कर्मचारियों को परेशान किया गया है.

7. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों असम में है. राहुल ने आज आरोप लगाया कि उन्हें मंदिर में जाने से रोका गया. उन्होंने कहा कि इसमें मेरी क्या गलती है. साथ ही पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ एक ही इंसान को मंदिर में जाने की इजाजत है.

8. गाजा में बंधकों की रिहाई के लिए हमास और इजरायल के बीच फिर शुरू होगी बातचीत. अमेरिका निभाएगा मध्यस्थ की भूमिका.

9. सोनी और जी एंटरटेनमेंट के बीच चल रहा विलय का समझौता खत्म हुआ. सोनी ने समझौते की शर्तों के उल्लंघन का आरोप लगाया. साथ ही 748 करोड़ के हर्जाने की मांग की.

10. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में विराट कोहली हिस्सा नहीं लेंगे. यह जानकारी बीसीसीआई ने दी है. बीसीसीआई ने कहा कि वह व्यक्तिगत कारणों से इन मैचों में भाग नहीं ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.