कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में उस समय हड़कंप मच गया जब एक रेल हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक तड़के 5 बजकर 30 मिनट पर हावड़ा के नॉलपुर में शालीमार सिकंदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. अभी तक किसी प्रकार के हताहत होने की खबर नहीं मिली है. दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि साप्ताहिक विशेष ट्रेन कोलकाता से करीब 40 किलोमीटर दूर नालपुर में पटरी से उतर गई. बचाव कार्य जारी है. अधिकारियों ने यह भी जानकारी दी कि पटरी से उतरे डिब्बों में एक पार्सल वैन भी शामिल है. 22850 सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस खड़गपुर डिवीजन के नालपुर स्टेशन से गुजर रही थी, तभी यह हादसा हुआ. ताजा जानकारी के मुताबिक ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं. वहीं, डाउन लाइन पर मरम्मत का काम चल रहा है.
#WATCH | Howrah, West Bengal: A total of 3 coaches including one parcel van of the 22850 Secundrabad Shalimar SF Express derailed near Nalpur Station of the South Eastern Railway division. No casualties reported so far: CPRO South-Eastern Railway
— ANI (@ANI) November 9, 2024
(Visuals from the spot) pic.twitter.com/wxbvcSWG6O
रेलवे ने बताया कि संतरागाछी और खड़गपुर से दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल राहत ट्रेनें तुरंत सहायता के लिए रवाना कर दी गई हैं. यात्रियों को कोलकाता ले जाने के लिए बसें भी भेजी गई हैं. इधर कुछ दिनों से ट्रेन को डिरेल करने की कई घटनाएं सामने आई हैं. कुछ अराजक तत्व ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसको लेकर रेलवे सख्त है और कड़ी कार्रवाई करने की योजना बना रहा है. वहीं, वंदे भारत ट्रेन पर भी पत्थरबाजी हो रही है, जो काफी शर्मनाक है.
#WATCH | Howrah, West Bengal: KR Chaudhary, Divisional Railway Manager (DRM) of Kharagpur says, " 3 coaches of secunderabad shalimar express derailed near nalpur station. all passengers are safe. no one is injured. arrangements including buses have been made to send the… https://t.co/kClxSMEgNF pic.twitter.com/KXO2hkVwkf
— ANI (@ANI) November 9, 2024
पढ़ें: उत्तराखंड में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, यात्रियों में मचा हड़कंप, आरोपी सलमान गिरफ्तार