ETV Bharat / bharat

शालीमार-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन हावड़ा में डिरेल, रेस्कयू जारी - SECUNDERABAD SHALIMARTRAIN DERAIL

Secunderabad ShalimarTrain derail: शनिवार तड़के यह हादसा हुआ. इसमें एक पार्सल वैन भी शामिल है.

SECUNDERABAD SHALIMARTRAIN DERAIL
सिकंदराबाद शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 9, 2024, 9:12 AM IST

Updated : Nov 9, 2024, 10:39 AM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में उस समय हड़कंप मच गया जब एक रेल हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक तड़के 5 बजकर 30 मिनट पर हावड़ा के नॉलपुर में शालीमार सिकंदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. अभी तक किसी प्रकार के हताहत होने की खबर नहीं मिली है. दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि साप्ताहिक विशेष ट्रेन कोलकाता से करीब 40 किलोमीटर दूर नालपुर में पटरी से उतर गई. बचाव कार्य जारी है. अधिकारियों ने यह भी जानकारी दी कि पटरी से उतरे डिब्बों में एक पार्सल वैन भी शामिल है. 22850 सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस खड़गपुर डिवीजन के नालपुर स्टेशन से गुजर रही थी, तभी यह हादसा हुआ. ताजा जानकारी के मुताबिक ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं. वहीं, डाउन लाइन पर मरम्मत का काम चल रहा है.

रेलवे ने बताया कि संतरागाछी और खड़गपुर से दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल राहत ट्रेनें तुरंत सहायता के लिए रवाना कर दी गई हैं. यात्रियों को कोलकाता ले जाने के लिए बसें भी भेजी गई हैं. इधर कुछ दिनों से ट्रेन को डिरेल करने की कई घटनाएं सामने आई हैं. कुछ अराजक तत्व ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसको लेकर रेलवे सख्त है और कड़ी कार्रवाई करने की योजना बना रहा है. वहीं, वंदे भारत ट्रेन पर भी पत्थरबाजी हो रही है, जो काफी शर्मनाक है.

पढ़ें: उत्तराखंड में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, यात्रियों में मचा हड़कंप, आरोपी सलमान गिरफ्तार

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में उस समय हड़कंप मच गया जब एक रेल हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक तड़के 5 बजकर 30 मिनट पर हावड़ा के नॉलपुर में शालीमार सिकंदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. अभी तक किसी प्रकार के हताहत होने की खबर नहीं मिली है. दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि साप्ताहिक विशेष ट्रेन कोलकाता से करीब 40 किलोमीटर दूर नालपुर में पटरी से उतर गई. बचाव कार्य जारी है. अधिकारियों ने यह भी जानकारी दी कि पटरी से उतरे डिब्बों में एक पार्सल वैन भी शामिल है. 22850 सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस खड़गपुर डिवीजन के नालपुर स्टेशन से गुजर रही थी, तभी यह हादसा हुआ. ताजा जानकारी के मुताबिक ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं. वहीं, डाउन लाइन पर मरम्मत का काम चल रहा है.

रेलवे ने बताया कि संतरागाछी और खड़गपुर से दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल राहत ट्रेनें तुरंत सहायता के लिए रवाना कर दी गई हैं. यात्रियों को कोलकाता ले जाने के लिए बसें भी भेजी गई हैं. इधर कुछ दिनों से ट्रेन को डिरेल करने की कई घटनाएं सामने आई हैं. कुछ अराजक तत्व ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसको लेकर रेलवे सख्त है और कड़ी कार्रवाई करने की योजना बना रहा है. वहीं, वंदे भारत ट्रेन पर भी पत्थरबाजी हो रही है, जो काफी शर्मनाक है.

पढ़ें: उत्तराखंड में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, यात्रियों में मचा हड़कंप, आरोपी सलमान गिरफ्तार

Last Updated : Nov 9, 2024, 10:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.