ETV Bharat / bharat

चलती-फिरती ATM है पुरानी गाड़ी, बेचने की जगह करें ये काम, लाखों का होगा फायदा - Scrapping Old Vehicles

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 1, 2024, 2:12 PM IST

Scrap Old Car: वाहन कंपनियों ने पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप करवा कर नई कार खरीदने पर 1.5 से 3.5 फीसदी डिस्काउंट देने पर सहमति जताई है. हालांकि मंत्रालय ने 2022 में ऑटोमोबाइल यूनियंस को एक सलाह भेजी थी कि वे अपने मेंबर्स को गाड़ियां स्क्रैप करने के बदले नया वाहन खरीदने पर 5 फीसदी तक का डिस्काउंट देने के लिए कहें.

चलती-फिरती ATM है पुरानी गाड़ी
चलती-फिरती ATM है पुरानी गाड़ी (Getty Images)

नई दिल्ली: भारत में वाहन व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी के लागू होने के बाद अबतक 1 लाख से ज्यादा गाड़ियां स्क्रैप हो चुकी हैं. इनमें से करीब 61,000 सरकारी गाड़ियां शामिल थीं. इस बीच सड़कों से पुराने वाहन को हटाने के इस प्रयास में अब वाहन कंपनियां भी शामिल हो गई हैं. इसके लिए वाहन कंपनियों ने पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप करवा कर नई कार खरीदने पर 1.5 से 3.5 फीसदी डिस्काउंट देने पर सहमति जताई है.

यह फैसला हाल ही में नितिन गडकरी की अध्यक्षता में आयोजित सोसाइटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के साथ मीटिंग में लिया गया था. ऐसा माना जा रहा है कि इसके जरिए पुरानी गाड़ियां स्क्रैप करने से मार्केट में नई गाड़ियों की डिमांड बढ़ेगी और प्रदूषण पर भी लगाम लगेगी.

ऐसे में सवाल यह है कि आप अगर कोई शख्स अपनी पुरानी कार को स्क्रैप करवाता है और नई कार खरीदता है तो उसे कितना फायदा होगा? तो चलिए अब आपको बताते हैं आप अपनी गाड़ी को स्क्रैप करवा कर कितना पैसा बचा सकते हैं.

कितना फायदा कराएगी पुरानी कार?
व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी 2021 के अनुसार अगर कोई शख्य किसी रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग प्लांट पर पुरानी कार स्क्रैप कराता है तो उसे एक सर्टिफिकेट मिलता है. इसके बाद वह शख्स नई कार खरीदता है तो इस सर्टिफिकेट को दिखाने पर उसे नई कार पर लगने वाले व्हीकल टैक्स पर 25 फीसदी तक की छूट मिल सकती है.

डीलर डिस्काउंट भी मिलेगा
इतना ही नहीं पुरानी गाड़ी को स्क्रैप कराने पर नई कार की कीमत पर 4 से 6 प्रतिशत वैल्यू भी मिल जाती है. वहीं, सोसाइटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स की बैठक में कार कंपनियां भी अब 1.5 से 3.5 पर्सेंट का डिस्काउंट देने पर राजी हो गई हैं. इसके अलावा ग्राहक को नई कार खरीदने पर 5,000 से10,000 रुपये का अतिरिक्त डीलर डिस्काउंट भी मिलता है.

बता दें कि साल 2022 में मंत्रालय ने ऑटोमोबाइल यूनियंस को एक सलाह भेजी थी कि वे अपने मेंबर्स को गाड़ियां स्क्रैप करने के बदले नया वाहन खरीदने पर 5 फीसदी तक का डिस्काउंट देने के लिए कहें. हालांकि, कंपनियां साढ़े तीन प्रतिशत तक की छूट देने पर ही राजी हुई हैं.

यह भी पढ़ें- पुराने वाहन को स्क्रैप कर नई गाड़ी खरीदने वालों की मौज, मिलेगा बड़ा डिस्काउंट, नितिन गडकरी का ऐलान

नई दिल्ली: भारत में वाहन व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी के लागू होने के बाद अबतक 1 लाख से ज्यादा गाड़ियां स्क्रैप हो चुकी हैं. इनमें से करीब 61,000 सरकारी गाड़ियां शामिल थीं. इस बीच सड़कों से पुराने वाहन को हटाने के इस प्रयास में अब वाहन कंपनियां भी शामिल हो गई हैं. इसके लिए वाहन कंपनियों ने पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप करवा कर नई कार खरीदने पर 1.5 से 3.5 फीसदी डिस्काउंट देने पर सहमति जताई है.

यह फैसला हाल ही में नितिन गडकरी की अध्यक्षता में आयोजित सोसाइटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के साथ मीटिंग में लिया गया था. ऐसा माना जा रहा है कि इसके जरिए पुरानी गाड़ियां स्क्रैप करने से मार्केट में नई गाड़ियों की डिमांड बढ़ेगी और प्रदूषण पर भी लगाम लगेगी.

ऐसे में सवाल यह है कि आप अगर कोई शख्स अपनी पुरानी कार को स्क्रैप करवाता है और नई कार खरीदता है तो उसे कितना फायदा होगा? तो चलिए अब आपको बताते हैं आप अपनी गाड़ी को स्क्रैप करवा कर कितना पैसा बचा सकते हैं.

कितना फायदा कराएगी पुरानी कार?
व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी 2021 के अनुसार अगर कोई शख्य किसी रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग प्लांट पर पुरानी कार स्क्रैप कराता है तो उसे एक सर्टिफिकेट मिलता है. इसके बाद वह शख्स नई कार खरीदता है तो इस सर्टिफिकेट को दिखाने पर उसे नई कार पर लगने वाले व्हीकल टैक्स पर 25 फीसदी तक की छूट मिल सकती है.

डीलर डिस्काउंट भी मिलेगा
इतना ही नहीं पुरानी गाड़ी को स्क्रैप कराने पर नई कार की कीमत पर 4 से 6 प्रतिशत वैल्यू भी मिल जाती है. वहीं, सोसाइटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स की बैठक में कार कंपनियां भी अब 1.5 से 3.5 पर्सेंट का डिस्काउंट देने पर राजी हो गई हैं. इसके अलावा ग्राहक को नई कार खरीदने पर 5,000 से10,000 रुपये का अतिरिक्त डीलर डिस्काउंट भी मिलता है.

बता दें कि साल 2022 में मंत्रालय ने ऑटोमोबाइल यूनियंस को एक सलाह भेजी थी कि वे अपने मेंबर्स को गाड़ियां स्क्रैप करने के बदले नया वाहन खरीदने पर 5 फीसदी तक का डिस्काउंट देने के लिए कहें. हालांकि, कंपनियां साढ़े तीन प्रतिशत तक की छूट देने पर ही राजी हुई हैं.

यह भी पढ़ें- पुराने वाहन को स्क्रैप कर नई गाड़ी खरीदने वालों की मौज, मिलेगा बड़ा डिस्काउंट, नितिन गडकरी का ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.