ETV Bharat / bharat

'टाइगर ऑफ द रिवर' को बचाने में कामयाब हुए वैज्ञानिक, विलुप्त हो रही थी गोल्डन महाशीर, भारत सरकार से मिला पेटेंट - Golden Mahseer fish - GOLDEN MAHSEER FISH

उत्तराखंड की प्रमुख नदियों में विलुप्ति की कगार पर पहुंच चुकी टाइगर ऑफ द रिवर गोल्डन महाशीर मछली को बचाने में वैज्ञानिक सफल हो गए हैं. उत्तराखंड के वैज्ञानिक अब नई तकनीक से महाशीर मछली का प्रजनन करा पा रहे हैं. शीतजल मात्स्यिकी अनुसंधान निदेशालय ऐसा करने वाला देश का पहला केंद्र है.

Etv Bharat
'टाइगर ऑफ द रिवर' को बचाने में कामयाब हुए वैज्ञानिक. (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 26, 2024, 11:00 AM IST

Updated : Apr 26, 2024, 1:54 PM IST

'टाइगर ऑफ द रिवर' को बचाने में कामयाब हुए वैज्ञानिक (ETV Bharat)

हल्द्वानी: शीतजल मात्स्यिकी अनुसंधान निदेशालय भीमताल के वैज्ञानिकों को बड़ी सफलता मिली है. उत्तराखंड की नदियों में विलुप्ति की कगार पर पहुंच चुकी टाइगर ऑफ द रिवर के नाम से प्रसिद्ध गोल्डन महाशीर मछली की नई तकनीक के जरिए प्रजनन में उपलब्धि हासिल की है. महाशीर मछली के प्रजनन की इस तकनीक को वैज्ञानिकों ने पेंटेट भी करा लिया है.

वैज्ञानिकों का दावा है कि महाशीर मछली को ब्रूडस्टॉक रेअरिंग फैसिलिटी के माध्यम से प्रजनन करने वाला शीतजल मात्स्यिकी अनुसंधान निदेशालय देश का पहला प्रजनन केंद्र है. शीतजल मात्स्यिकी अनुसंधान निदेशालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद शाहबाज अख्तर ने बताया कि उत्तराखंड में मछलियों की महत्वपूर्ण प्रजातियों में एक गोल्डन महाशीर प्रदेश की नदियों और जलाशयों से विलुप्त हो चुकी है, जिसका संरक्षण करने का काम किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि पहले विभाग ने मैनुअल तरीके से प्रजनन और संचय करने की कोशिश की, लेकिन इसमें उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी. हालांकि इसके बाद उन्होंने नई तकनीकी पर काम शुरू किया और पिछले 8 साल से उसी पर रिसर्च कर रहे थे. विभाग को इसमें सफलता मिली और ब्रूडस्टॉक रेअरिंग फैसिलिटी तकनीक से वैज्ञानिक गोल्डन महाशीर के अलावा अन्य प्रजातियों की महाशीर मछलियों का प्रजनन कराने में सफल हुए.

विभाग को महाशीर प्रजनन के क्षेत्र में भारत सरकार से पेटेंट मिला है. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए यहां पर नई तकनीकी के माध्यम से गोल्डन महाशीर मछली का सबसे अधिक प्रजनन किया जा रहा है. इस तकनीक के माध्यम से मछली को बड़ा कर उसके अंडे से अन्य मछलियों को तैयार कर जलाशय और नदियों में छोड़ने का काम किया जा रहा है.

इतना ही नहीं यहां पर प्रजनन की गई महाशीर मछलियों की अन्य प्रजातियों को दूसरे राज्यों तक भेजा जाता है. जिससे कि इन मछलियों को बचाया जा सके. गोल्डन महाशीर एक साइप्रिनिड है, जिसे मनोरंजक, विरासत, सांस्कृतिक और खाद्य मूल्यों के आधार पर हिमालय उपमहाद्वीप के ऊपरी मत्स्य पालन में एक प्रमुख प्रजाति माना जाता है. इसे सबसे कठिन लड़ाई वाली मछली में से एक होने की प्रतिष्ठा प्राप्त है, जो दुनिया भर के फिशिंग करने वाले और मछुआरों को आकर्षित करती है.

गोल्डन महाशीर पर्यावरण और पर्यटन के लिहाज से स्थानीय लोगों के लिए आजीविका का बड़ा साधन बन सकती है. हालांकि, प्रदूषण, पर्यावरणीय क्षरण, सिंचाई परियोजनाओं और अंधाधुंध मछली पकड़ने जैसे विभिन्न कारणों के चलते इसकी संख्या में कई दशकों में तेजी से गिरावट आई है, जिसको देखते हुए विभाग ने इसे संरक्षित करने का काम किया.

पढ़ें--

'टाइगर ऑफ द रिवर' को बचाने में कामयाब हुए वैज्ञानिक (ETV Bharat)

हल्द्वानी: शीतजल मात्स्यिकी अनुसंधान निदेशालय भीमताल के वैज्ञानिकों को बड़ी सफलता मिली है. उत्तराखंड की नदियों में विलुप्ति की कगार पर पहुंच चुकी टाइगर ऑफ द रिवर के नाम से प्रसिद्ध गोल्डन महाशीर मछली की नई तकनीक के जरिए प्रजनन में उपलब्धि हासिल की है. महाशीर मछली के प्रजनन की इस तकनीक को वैज्ञानिकों ने पेंटेट भी करा लिया है.

वैज्ञानिकों का दावा है कि महाशीर मछली को ब्रूडस्टॉक रेअरिंग फैसिलिटी के माध्यम से प्रजनन करने वाला शीतजल मात्स्यिकी अनुसंधान निदेशालय देश का पहला प्रजनन केंद्र है. शीतजल मात्स्यिकी अनुसंधान निदेशालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद शाहबाज अख्तर ने बताया कि उत्तराखंड में मछलियों की महत्वपूर्ण प्रजातियों में एक गोल्डन महाशीर प्रदेश की नदियों और जलाशयों से विलुप्त हो चुकी है, जिसका संरक्षण करने का काम किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि पहले विभाग ने मैनुअल तरीके से प्रजनन और संचय करने की कोशिश की, लेकिन इसमें उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी. हालांकि इसके बाद उन्होंने नई तकनीकी पर काम शुरू किया और पिछले 8 साल से उसी पर रिसर्च कर रहे थे. विभाग को इसमें सफलता मिली और ब्रूडस्टॉक रेअरिंग फैसिलिटी तकनीक से वैज्ञानिक गोल्डन महाशीर के अलावा अन्य प्रजातियों की महाशीर मछलियों का प्रजनन कराने में सफल हुए.

विभाग को महाशीर प्रजनन के क्षेत्र में भारत सरकार से पेटेंट मिला है. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए यहां पर नई तकनीकी के माध्यम से गोल्डन महाशीर मछली का सबसे अधिक प्रजनन किया जा रहा है. इस तकनीक के माध्यम से मछली को बड़ा कर उसके अंडे से अन्य मछलियों को तैयार कर जलाशय और नदियों में छोड़ने का काम किया जा रहा है.

इतना ही नहीं यहां पर प्रजनन की गई महाशीर मछलियों की अन्य प्रजातियों को दूसरे राज्यों तक भेजा जाता है. जिससे कि इन मछलियों को बचाया जा सके. गोल्डन महाशीर एक साइप्रिनिड है, जिसे मनोरंजक, विरासत, सांस्कृतिक और खाद्य मूल्यों के आधार पर हिमालय उपमहाद्वीप के ऊपरी मत्स्य पालन में एक प्रमुख प्रजाति माना जाता है. इसे सबसे कठिन लड़ाई वाली मछली में से एक होने की प्रतिष्ठा प्राप्त है, जो दुनिया भर के फिशिंग करने वाले और मछुआरों को आकर्षित करती है.

गोल्डन महाशीर पर्यावरण और पर्यटन के लिहाज से स्थानीय लोगों के लिए आजीविका का बड़ा साधन बन सकती है. हालांकि, प्रदूषण, पर्यावरणीय क्षरण, सिंचाई परियोजनाओं और अंधाधुंध मछली पकड़ने जैसे विभिन्न कारणों के चलते इसकी संख्या में कई दशकों में तेजी से गिरावट आई है, जिसको देखते हुए विभाग ने इसे संरक्षित करने का काम किया.

पढ़ें--

Last Updated : Apr 26, 2024, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.