बाराबंकी में हुए बस हादसे ने हर किसी को झकझोर दिया. जिसने भी सुना वह अस्पताल की ओर भाग चला. वारदात की जानकारी पर जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान समेत शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी अस्पताल पहुंचकर वहां का जायजा लिया और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए.
खण्ड शिक्षाधिकारी सूरतगंज संजय कुमार ने बताया कि हरक्का कम्पोजिट विद्यालय के स्टाफ ने स्कूल के बच्चों को बेहतर माहौल और बाहरी दुनिया की जानकारी के लिए लखनऊ चिड़ियाघर समेत कई स्थानों का शैक्षणिक भ्रमण कराने का फैसला लिया था. इसके लिए बच्चों के अभिभावकों की भी मंजूरी ली गई थी. स्कूल प्रशासन ने एक निजी बस किराए पर ली और मंगलवार को सुबह 42 बच्चों को लेकर लखनऊ ले जाया गया था. बच्चों के साथ स्कूल के 6 शिक्षकों का स्टाफ भी था. शाम को लौटते समय देवां से बस बिशुनपुर की ओर आगे निकल गई थी तभी देवां थाना क्षेत्र के सलारपुर के पास अचानक एक बाइक सामने आ गई. बाइक सवार को बचाने में बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई. इसके बाद चीख पुकार मच गई. आनन फानन घायल बच्चों को देवां सीएचसी पहुंचाया गया. जहां से 6 बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. इस हादसे में 3 स्कूली बच्चों और एक कंडक्टर की मौत हो गई. जबकि गम्भीर रूप से घायल 4 बच्चों को लखनऊ रेफर किया गया है. जिला अस्पताल में 3 बच्चों का बाकी के मामूली घायलों का देवां सीएचसी में इलाज चल रहा है. हादसे में सिद्धौर निवासी बस कंडक्टर सुफियान, मोहम्मदपुर खाला निवासी छात्रा कामिनी (14), पर्वतपुर थाना मोहम्मदपुर खाला निवासी हिमांशी (18) और पर्वतपुर निवासी शुभी (16) की मौत हुई है.
एडशिनल एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि सूरतगंज ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय हरक्का के बच्चों को बस से शैक्षिक भ्रमण के लिए लखनऊ ले जाया गया था. लखनऊ से चलकर बस वापस बाराबंकी आ रही थी. तभी करीब साढ़े 5 बजे देवां थाना क्षेत्र के सलारपुर के पास एक बाइक सवार को बचाने में बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में टीचरों समेत करीब 45 बच्चे सवार थे. अचानक हुए इस हादसे से हड़कम्प मच गया. मौके पर ही चार बच्चों की मौत हो गई.आनन फानन घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट किया है' जनपद बाराबंकी में हुई सड़क दुर्घटना में बच्चों का निधन अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. संबंधित अधिकारियों को घायल बच्चों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए गए हैं. प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायल बच्चों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.'