ETV Bharat / bharat

AAP नेता सौरभ भारद्वाज का दावा- तिहाड़ जेल में नहीं डायबिटीज का स्पेशलिस्ट, DG ने एम्स को लेटर लिखकर मांगा - SAURABH BHARDWAJ ON TIHAR JAIL - SAURABH BHARDWAJ ON TIHAR JAIL

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस करके एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि तिहाड़ जेल में डायबिटीज का स्पेशलिस्ट नहीं है. डीजी ने एम्स को लेटर लिखकर मांग की है. उन्होंने सवाल किया कि जब स्पेशलिस्ट ही नहीं है तो कैसे केजरीवाल की तबीयत का ध्यान रखा जा रहा है.

सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 21, 2024, 10:54 AM IST

Updated : Apr 21, 2024, 11:31 AM IST

सौरभ भारद्वाज

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी ने तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल के खिलाफ गहरी साजिश रचने का आरोप लगाया है. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि जेल में शुगर का स्पेशलिस्ट नहीं है. एक पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि कल 20 अप्रैल को एम्स को एक पत्र तिहाड़ जेल के डीजी ने लिखा है. हमको एक डायबिटोलॉजिस्ट की जरूरत है. एक शुगर या डायबिटीज के स्पेशलिस्ट डॉक्टर को हमें दिया जाए.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की सरकार सबके सामने एक्सपोज हो गई है. कल तक बीजेपी के लोग कह रहे थे कि हमारे पास सारे स्पेशलिस्ट हैं. सब कुछ जेल में मौजूद है, अस्पताल है, क्लीनिक है, बेड है, इंसुलिन है, सब कुछ है तो क्या अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने बार-बार कहा है कि मुझे स्पेशलिस्ट डॉक्टर को दिखाओ, लेकिन उन्हें दिखाया नहीं जा रहा है. जेल में बंद केजरीवाल को इंसुलिन की जरूरत है लेकिन उन्हें इंसुलिन दिया नहीं जा रहा. प्राइवेट डॉक्टर तक को नहीं दिखाने दिया जा रहा है.

सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि भाजपा और तिहाड़ जेल प्रशासन कह रहा है कि उनका शुगर लेवल नहीं बढ़ रहा है, नॉर्मल है डॉक्टर को दिखाने की क्या जरूरत है, इंसुलिन की ज़रूरत केजरीवाल को नहीं है, लेकिन हम आज एक ऐसी सच्चाई बताने जा रहे हैं, जिसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार किस तरीके से दिल्ली की जानता की द्वारा चुने गए मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश सरकार रच रही है.

केजरीवाल 21 मार्च से 31 मार्च तक ईडी की कस्टडी में थे. केजरीवाल को 20-22 सालों से डायबिटीज है. पिछले 12 सालों से इंसुलिन ले रहे हैं. इन्सुलिन पर जाने वाले मरीज के अगर शुगर बढ़ती है तो इंसुलिन से ही कंट्रोल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः गिरफ्तारी से पहले CM केजरीवाल नहीं ले रहे थे इंसुलिन, जेल महान‍िदेशक ने LG को सौंपी रिपोर्ट, पढ़ें सब

केजरीवाल की सेहत से खिलवाड़ का आरोप
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जेल के अंदर केजरीवाल के स्वास्थ को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. मीडिया में झूठा प्रचार भारतीय जनता पार्टी ने किया. भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि केजरीवाल की तबीयत बिगड़े अगर उन्हें इंसुलिन नहीं दिया जाएगा तो शुगर की वजह से उनके शरीर में अन्य समस्या पैदा होगी. किडनी फेल हो सकती है, लीवर खराब होगा, आंखों की रोशनी चली जाएगी और एक गहरी साजिश के तहत भाजपा तिहाड़ जेल में केजरीवाल की हत्या करवाना चाहती है.

सौरभ भारद्वाज

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी ने तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल के खिलाफ गहरी साजिश रचने का आरोप लगाया है. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि जेल में शुगर का स्पेशलिस्ट नहीं है. एक पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि कल 20 अप्रैल को एम्स को एक पत्र तिहाड़ जेल के डीजी ने लिखा है. हमको एक डायबिटोलॉजिस्ट की जरूरत है. एक शुगर या डायबिटीज के स्पेशलिस्ट डॉक्टर को हमें दिया जाए.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की सरकार सबके सामने एक्सपोज हो गई है. कल तक बीजेपी के लोग कह रहे थे कि हमारे पास सारे स्पेशलिस्ट हैं. सब कुछ जेल में मौजूद है, अस्पताल है, क्लीनिक है, बेड है, इंसुलिन है, सब कुछ है तो क्या अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने बार-बार कहा है कि मुझे स्पेशलिस्ट डॉक्टर को दिखाओ, लेकिन उन्हें दिखाया नहीं जा रहा है. जेल में बंद केजरीवाल को इंसुलिन की जरूरत है लेकिन उन्हें इंसुलिन दिया नहीं जा रहा. प्राइवेट डॉक्टर तक को नहीं दिखाने दिया जा रहा है.

सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि भाजपा और तिहाड़ जेल प्रशासन कह रहा है कि उनका शुगर लेवल नहीं बढ़ रहा है, नॉर्मल है डॉक्टर को दिखाने की क्या जरूरत है, इंसुलिन की ज़रूरत केजरीवाल को नहीं है, लेकिन हम आज एक ऐसी सच्चाई बताने जा रहे हैं, जिसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार किस तरीके से दिल्ली की जानता की द्वारा चुने गए मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश सरकार रच रही है.

केजरीवाल 21 मार्च से 31 मार्च तक ईडी की कस्टडी में थे. केजरीवाल को 20-22 सालों से डायबिटीज है. पिछले 12 सालों से इंसुलिन ले रहे हैं. इन्सुलिन पर जाने वाले मरीज के अगर शुगर बढ़ती है तो इंसुलिन से ही कंट्रोल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः गिरफ्तारी से पहले CM केजरीवाल नहीं ले रहे थे इंसुलिन, जेल महान‍िदेशक ने LG को सौंपी रिपोर्ट, पढ़ें सब

केजरीवाल की सेहत से खिलवाड़ का आरोप
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जेल के अंदर केजरीवाल के स्वास्थ को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. मीडिया में झूठा प्रचार भारतीय जनता पार्टी ने किया. भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि केजरीवाल की तबीयत बिगड़े अगर उन्हें इंसुलिन नहीं दिया जाएगा तो शुगर की वजह से उनके शरीर में अन्य समस्या पैदा होगी. किडनी फेल हो सकती है, लीवर खराब होगा, आंखों की रोशनी चली जाएगी और एक गहरी साजिश के तहत भाजपा तिहाड़ जेल में केजरीवाल की हत्या करवाना चाहती है.

Last Updated : Apr 21, 2024, 11:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.