ETV Bharat / bharat

नीता अंबानी ने बेटे की शादी के लिए पसंद की हैं बनारस की साड़ियां, जानिए क्या-क्या किया है आर्डर - banarasi saree and ambani family

अंबानी परिवार अपने बेटे की शादी में दुनियाभर की हस्तियों के साथ वाराणसी की विरासत को भी शामिल करना चाहता है. यही कारण है कि नीता अंबानी ने खुद कारागरों के घर पहुंचकर साड़ियों और अन्य कपड़ों को पसंद करने के बाद आर्डर कर रही हैं. Banarasi Saree and Ambani Family

नीता अंबानी.
नीता अंबानी. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 9, 2024, 1:41 PM IST

साड़ियों और कपड़ों की खरीदारी करने वाराणसी पहुंचीं नीता अंबानी. (Video Credit-Etv Bharat)

वाराणसी : काशी की जीआई और ओडीओपी उत्पाद बनारसी साड़ी अंबानी परिवार की शादी में रंग बिखेरेगी. बेटे की शादी के लिए नीता अंबानी ने भी इसी ख़ास बनारसी साड़ी का ऑर्डर दिया है. काशी की इस प्राचीन कला को जीआई टैग मिलने से विश्व में बनारसी साड़ी को अलग ही पहचान मिली है. बनारसी साड़ी को वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट में शामिल करने से काशी के कारीगरों का हुनर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उड़ान भर रहा है. बनारसी साड़ी को नई पहचान मिलने के बाद इसकी ख्याति और बढ़ती जा रही है. फ़िल्म इंडस्ट्री हो या देश दुनिया के सबसे बड़े औद्योगिक घराने, बनारसी साड़ी सबको खूब भाती है.

जीआई एक्सपर्ट पद्मश्री डाॅ. रजनी कांत का दावा.
जीआई एक्सपर्ट पद्मश्री डाॅ. रजनी कांत का दावा. (Photo Credit-Etv Bharat)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीआई उत्पाद व वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट के ब्रांड अंबेसडर के रूप में देश के शिल्पियों के हुनर को नया बाजार दिया है. देश के सबसे बड़े औद्योगिक घरानों में शुमार मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अपने बेटे की शादी के लिए यह साड़ी खरीदने कुछ दिन पहले बनारस पहुंची थीं. नीता अंबानी साड़ी की दुकान से लेकर बुनकर के घर तक गईं. उन्होंने करघे पर बुनकरों की बुनाई करते हुए कारीगरी को भी देखा. साथ ही बनारसी साड़ी के कारीगरों से इसकी बारीकियां भी समझीं.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर ओटीपी और जीआई टैग मिलने के बाद बनारसी साड़ी को प्रमोट करने का काम किया जाता रहा जिसकी वजह से अंबानी परिवार भी अब इसे पसंद कर रहा है. बनारसी साड़ी के कपड़े से ही खास तरह के गिफ्ट पैक भी तैयार करवाए जा रहे हैं जिसके लिए बनारसी साड़ी फैब्रिक और रियल जंगला ट्रेड के साड़ी के कपड़ों को शामिल किया गया है. बनारसी ब्रोकेड के कपड़े के 100 से ज्यादा स्पेशल बैग तैयार हो रहे हैं. जिसमें रिटर्न गिफ्ट दिया जाएगा.

नीता अंबानी ने बेटे की शादी के लिए ढेर सारी बनारसी साड़ियों का आर्डर दिया है. साड़ी के व्यापारी और एक्सपोर्टर प्रवीण अग्रवाल बताते हैं कि बनारसी साड़ी को जीआई उत्पाद में शामिल होने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे ओडीओपी में शामिल करने से पुरातन कला और बुनकरों को नया जीवन मिला है. अंबानी परिवार की इस शादी में जब बनारसी साड़ी पहनी जाएगी, तब इसकी चर्चा पूरी दुनिया में फिर से होगी. इससे बनारसी साड़ी का बाजार एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय फलक छुएगा. सुविधा साड़ी के मालिक और युवा उद्यमी अमित शेवारामानी बताते हैं कि मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में विश्व भर के उद्योगपति, सेलिब्रटी और विभिन्न क्षेत्रों के शीर्षस्थ लोगों के बीच बनारसी साड़ी को एक बार फिर नई बुलंदी और हुनरमंद कारीगरों को काम मिलेगा.

यह भी पढ़ें : मिस वर्ल्ड 2024 के लिए जब नीता अंबानी बनारसी साड़ी पहनकर पहुंचीं जियो वर्ल्ड सेंटर, एक टक देखते रह गए सब

यह भी पढ़ें : काशी के घाट पर रणवीर सिंह और कृति सेनन ने बिखेरा जलवा, रैंप पर उतरे 40 मॉडल्स - Stars on Ganga Ghat of Kashi

साड़ियों और कपड़ों की खरीदारी करने वाराणसी पहुंचीं नीता अंबानी. (Video Credit-Etv Bharat)

वाराणसी : काशी की जीआई और ओडीओपी उत्पाद बनारसी साड़ी अंबानी परिवार की शादी में रंग बिखेरेगी. बेटे की शादी के लिए नीता अंबानी ने भी इसी ख़ास बनारसी साड़ी का ऑर्डर दिया है. काशी की इस प्राचीन कला को जीआई टैग मिलने से विश्व में बनारसी साड़ी को अलग ही पहचान मिली है. बनारसी साड़ी को वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट में शामिल करने से काशी के कारीगरों का हुनर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उड़ान भर रहा है. बनारसी साड़ी को नई पहचान मिलने के बाद इसकी ख्याति और बढ़ती जा रही है. फ़िल्म इंडस्ट्री हो या देश दुनिया के सबसे बड़े औद्योगिक घराने, बनारसी साड़ी सबको खूब भाती है.

जीआई एक्सपर्ट पद्मश्री डाॅ. रजनी कांत का दावा.
जीआई एक्सपर्ट पद्मश्री डाॅ. रजनी कांत का दावा. (Photo Credit-Etv Bharat)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीआई उत्पाद व वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट के ब्रांड अंबेसडर के रूप में देश के शिल्पियों के हुनर को नया बाजार दिया है. देश के सबसे बड़े औद्योगिक घरानों में शुमार मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अपने बेटे की शादी के लिए यह साड़ी खरीदने कुछ दिन पहले बनारस पहुंची थीं. नीता अंबानी साड़ी की दुकान से लेकर बुनकर के घर तक गईं. उन्होंने करघे पर बुनकरों की बुनाई करते हुए कारीगरी को भी देखा. साथ ही बनारसी साड़ी के कारीगरों से इसकी बारीकियां भी समझीं.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर ओटीपी और जीआई टैग मिलने के बाद बनारसी साड़ी को प्रमोट करने का काम किया जाता रहा जिसकी वजह से अंबानी परिवार भी अब इसे पसंद कर रहा है. बनारसी साड़ी के कपड़े से ही खास तरह के गिफ्ट पैक भी तैयार करवाए जा रहे हैं जिसके लिए बनारसी साड़ी फैब्रिक और रियल जंगला ट्रेड के साड़ी के कपड़ों को शामिल किया गया है. बनारसी ब्रोकेड के कपड़े के 100 से ज्यादा स्पेशल बैग तैयार हो रहे हैं. जिसमें रिटर्न गिफ्ट दिया जाएगा.

नीता अंबानी ने बेटे की शादी के लिए ढेर सारी बनारसी साड़ियों का आर्डर दिया है. साड़ी के व्यापारी और एक्सपोर्टर प्रवीण अग्रवाल बताते हैं कि बनारसी साड़ी को जीआई उत्पाद में शामिल होने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे ओडीओपी में शामिल करने से पुरातन कला और बुनकरों को नया जीवन मिला है. अंबानी परिवार की इस शादी में जब बनारसी साड़ी पहनी जाएगी, तब इसकी चर्चा पूरी दुनिया में फिर से होगी. इससे बनारसी साड़ी का बाजार एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय फलक छुएगा. सुविधा साड़ी के मालिक और युवा उद्यमी अमित शेवारामानी बताते हैं कि मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में विश्व भर के उद्योगपति, सेलिब्रटी और विभिन्न क्षेत्रों के शीर्षस्थ लोगों के बीच बनारसी साड़ी को एक बार फिर नई बुलंदी और हुनरमंद कारीगरों को काम मिलेगा.

यह भी पढ़ें : मिस वर्ल्ड 2024 के लिए जब नीता अंबानी बनारसी साड़ी पहनकर पहुंचीं जियो वर्ल्ड सेंटर, एक टक देखते रह गए सब

यह भी पढ़ें : काशी के घाट पर रणवीर सिंह और कृति सेनन ने बिखेरा जलवा, रैंप पर उतरे 40 मॉडल्स - Stars on Ganga Ghat of Kashi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.