ETV Bharat / bharat

संदीप लकड़ा का शनिवार को अंतिम संस्कार, सलीमा को मिलेगी सरकारी नौकरी और 25 लाख का मुआवजा - Sandeep Lakra murder case - SANDEEP LAKRA MURDER CASE

सीतापुर के संदीप लकड़ा हत्याकांड का चला आ रहा विवाद खत्म हो गया है. 16 दिनों से परिवार के लोग और सर्व आदिवासी समाज लगातार न्याय की मांग को लेकर आंदोलन पर था. 20 दिनों से संदीप का शव मुर्दाघर में रखा था. मौत के करीब साढ़े तीन महीने बाद अब शनिवार को संदीप के शव का अंतिम संस्कार परिवार वाले करेंगे.

Sandeep Lakra murder case
संदीप लकड़ा का शनिवार को अंतिम संस्कार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 27, 2024, 10:54 PM IST

सरगुजा: संदीप लकड़ा हत्याकांड का चला आ रहा विवाद अब खत्म हो चुका है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज सीएम के प्रतिनिधि के तौर पर परिवार वालों से मिले. स्वास्थ्य मंत्री के साथ जिले के तीनों विधायक भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. श्याम बिहारी जायसवाल ने पीड़ित परिवार और सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की. लंबी चली बातचीत के बाद संदीप के परिवार वाले अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए. पीड़ित परिवार और जिला प्रशासन के बीच अंतिम संस्कार को लेकर समझौता हो गया. करीब 16 दिनों से पीड़ित परिवार न्याय के लिए आंदोलन की राह पर था.

संदीप लकड़ा हत्याकांड का विवाद हुआ खत्म: परिवार वालों के राजी होने के बाद संदीप लकड़ा के शव को मर्च्यूरी से निकालकर सीतापुर के लिए जिला प्रशासन ने रवाना कर दिया. पर बातचीत में हुई देरी के चलते शव को अंबिकापुर से चालीस किमी की दूर बतौली से वापस भेज दिया गया. शव को फिलहाल वापस मर्च्यूरी में रखवा दिया गया है. अब कल यानि शनिवार को संदीप लकड़ा का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

खत्म हुआ विवाद कल अंतिम संस्कार (ETV Bharat)

जांच से तो हम संतुष्ट नहीं हैं लेकिन पुलिस ने कहा है कि जल्द अभिषेक पांडेय को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.: सलीमा, मृतक संदीप लकड़ा की पत्नी

पुलिस ने जांच के दौरान ही बड़ी लापरवाही बरती. लेकिन अब विवाद खत्म हो चुका है. कल शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. सलीमा को नौकरी और मुआवजा मिलेगा.: नेता, सर्व आदिवासी समाज

सलीमा लकड़ा को मिलेगी नौकरी: मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि बनकर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने संदीप लकड़ा की पत्नी सलीमा को कलेक्टर दर पर नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा है. सलीमा को मुख्यमंत्री स्तर से दस लाख, प्रभारी मंत्री की ओर से पांच लाख और आठ लाख 75 हजार की राशि जिला प्रशासन और 1 लाख 25 हजार की राशि स्वास्थ्य मंत्री की ओर से दिया जाएगा. कुल 25 लाख की राशि सलीमा को मिलेगी. इसके साथ ही दोनों बच्चों को 12वीं तक पढ़ाई निशुल्क कराई जाएगी. प्रशासन ने जब परिवार की सभी मांगें मान ली तब जाकर आंदोलन को खत्म करने का ऐलान किया गया.

मान गए परिवारवाले (ETV Bharat)

परिवार वाले अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए हैं. संदीप की पत्नी को सरकारी नौकरी मिलेगी. बच्चों को 12वीं तक की शिक्षा का इंतजाम हम करेंगे. पीड़ित परिवार को 25 लाख की मुआवजा राशि दी जाएगी. स्थानीय जनप्रतिनिधियों को मदद के लिए भी कहा गया है. फरार आरोपी की तलाश के लिए और टीमें बनाई जाएंगी.: श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री

मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग: आदिवासी समाज के लोगों ने एक बार फिर पुलिस से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है. स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को भरोसा दिया है कि पुलिस की टीमें गिरफ्तारी के लिए लगातार काम कर रही है. जरुरत पड़ी तो और टीमें बनाकर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्थानीय जन प्रतिनिधियों से भी कहा गया है कि वो पीड़ित परिवार की हर संभव मदद अपने स्तर पर करें.

संदीप लकड़ा हत्याकांड में नया मोड़, विधवा सलीमा ने लिखा न्याय के लिए राष्ट्रपति को खत - Sandeep Lakra murder case
बहुचर्चित संदीप लकड़ा हत्याकांड, सर्व आदिवासी समाज ने निकाली न्याय यात्रा - Sandeep Lakra murder case
सरगुजा के सीतापुर से बड़ी खबर, संदीप लकड़ा के अंतिम संस्कार का प्रयास, डेड बॉडी को शव गृह से प्रशासन ने निकाला - sandeep lakra murder case update

सरगुजा: संदीप लकड़ा हत्याकांड का चला आ रहा विवाद अब खत्म हो चुका है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज सीएम के प्रतिनिधि के तौर पर परिवार वालों से मिले. स्वास्थ्य मंत्री के साथ जिले के तीनों विधायक भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. श्याम बिहारी जायसवाल ने पीड़ित परिवार और सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की. लंबी चली बातचीत के बाद संदीप के परिवार वाले अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए. पीड़ित परिवार और जिला प्रशासन के बीच अंतिम संस्कार को लेकर समझौता हो गया. करीब 16 दिनों से पीड़ित परिवार न्याय के लिए आंदोलन की राह पर था.

संदीप लकड़ा हत्याकांड का विवाद हुआ खत्म: परिवार वालों के राजी होने के बाद संदीप लकड़ा के शव को मर्च्यूरी से निकालकर सीतापुर के लिए जिला प्रशासन ने रवाना कर दिया. पर बातचीत में हुई देरी के चलते शव को अंबिकापुर से चालीस किमी की दूर बतौली से वापस भेज दिया गया. शव को फिलहाल वापस मर्च्यूरी में रखवा दिया गया है. अब कल यानि शनिवार को संदीप लकड़ा का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

खत्म हुआ विवाद कल अंतिम संस्कार (ETV Bharat)

जांच से तो हम संतुष्ट नहीं हैं लेकिन पुलिस ने कहा है कि जल्द अभिषेक पांडेय को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.: सलीमा, मृतक संदीप लकड़ा की पत्नी

पुलिस ने जांच के दौरान ही बड़ी लापरवाही बरती. लेकिन अब विवाद खत्म हो चुका है. कल शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. सलीमा को नौकरी और मुआवजा मिलेगा.: नेता, सर्व आदिवासी समाज

सलीमा लकड़ा को मिलेगी नौकरी: मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि बनकर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने संदीप लकड़ा की पत्नी सलीमा को कलेक्टर दर पर नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा है. सलीमा को मुख्यमंत्री स्तर से दस लाख, प्रभारी मंत्री की ओर से पांच लाख और आठ लाख 75 हजार की राशि जिला प्रशासन और 1 लाख 25 हजार की राशि स्वास्थ्य मंत्री की ओर से दिया जाएगा. कुल 25 लाख की राशि सलीमा को मिलेगी. इसके साथ ही दोनों बच्चों को 12वीं तक पढ़ाई निशुल्क कराई जाएगी. प्रशासन ने जब परिवार की सभी मांगें मान ली तब जाकर आंदोलन को खत्म करने का ऐलान किया गया.

मान गए परिवारवाले (ETV Bharat)

परिवार वाले अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए हैं. संदीप की पत्नी को सरकारी नौकरी मिलेगी. बच्चों को 12वीं तक की शिक्षा का इंतजाम हम करेंगे. पीड़ित परिवार को 25 लाख की मुआवजा राशि दी जाएगी. स्थानीय जनप्रतिनिधियों को मदद के लिए भी कहा गया है. फरार आरोपी की तलाश के लिए और टीमें बनाई जाएंगी.: श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री

मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग: आदिवासी समाज के लोगों ने एक बार फिर पुलिस से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है. स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को भरोसा दिया है कि पुलिस की टीमें गिरफ्तारी के लिए लगातार काम कर रही है. जरुरत पड़ी तो और टीमें बनाकर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्थानीय जन प्रतिनिधियों से भी कहा गया है कि वो पीड़ित परिवार की हर संभव मदद अपने स्तर पर करें.

संदीप लकड़ा हत्याकांड में नया मोड़, विधवा सलीमा ने लिखा न्याय के लिए राष्ट्रपति को खत - Sandeep Lakra murder case
बहुचर्चित संदीप लकड़ा हत्याकांड, सर्व आदिवासी समाज ने निकाली न्याय यात्रा - Sandeep Lakra murder case
सरगुजा के सीतापुर से बड़ी खबर, संदीप लकड़ा के अंतिम संस्कार का प्रयास, डेड बॉडी को शव गृह से प्रशासन ने निकाला - sandeep lakra murder case update
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.