ETV Bharat / bharat

सपा-कांग्रेस का गठबंधन पक्का: यूपी में कांग्रेस को 17 सीटें, एमपी में सपा को एक सीट - सपा कांग्रेस का गठबंधन पक्का

SP Congress Alliance: टूटने के कगार पर इंडिया गठबंधन में बुधवार को जान आ गई. यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बात पक्की हो गई है. सपा यूपी में कांग्रेस को 17 सीट देने के लिए राजी हो गई है. वहीं सपा ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस को एक सीट दी है. आइए जानते हैं कांग्रेस को कौन-कौन सी सीट दी गई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 21, 2024, 3:31 PM IST

Updated : Feb 21, 2024, 7:11 PM IST

लखनऊ: बुधवार को यूपी से इंडिया गठबंधन के लिए अच्छी खबर आई है. यूपी में सपा और कांग्रेस के बीच 17 सीटों पर बात पक्की हो गई है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव यूपी में कांग्रेस को 17 सीट देने के लिए राजी हो गए. इसके बाद सपा और कांग्रेस के नेताओं ने मिलकर संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की.

कांग्रेस को मिली 17 लोकसभा सीटें: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को अमेठी, रायबरेली, प्रयागराज, वाराणसी, महाराजगंज, देवरिया, और बांसगांव सीट मिली हैं. इनके अलावा सीतापुर, अमरोहा, बुलंदशहर, गाजियाबाद, कानपुर, झांसी, बाराबंकी, फतेहपुर सिकरी, सहारनपुर, मथुरा सीट भी कांग्रेस के खाते में आयी हैं. मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी को एक सीट कांग्रेस देने जा रही है.

कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय समन्वय और चर्चा से यह निर्णय लिया गया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उत्तर प्रदेश में 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस गठबंधन के तहत अन्य जो बची हुई 63 सीटें हैं, इन पर समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन के अन्य दलों के उम्मीदवार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. हम मिलकर भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त देंगे. लोकसभा चुनाव में हम एकजुट होकर के साथ बीजेपी से मुकाबला करेंगे.

वहीं सपा नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि यह संदेश भारत को बचाने का है, जो पूरे देश में जा रहा है. उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटें हैं. 2024 में ही बीजेपी सत्ता के बाहर जाएगी. इसी संकल्प के साथ हम लोग यहां आपके सामने इस संदेश को लेकर उपस्थित हुए हैं. देश के हालात बहुत खराब हैं. किसान सड़कों पर हैं. नौजवान सड़कों पर हैं. समाज के कई वर्ग विगत 10 वर्षों से भाजपा की कुनीतियों का शिकार रहे हैं. भारत को बचाने के लिए सभी लोग पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ वोट दें.

वहीं सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सबके सामने गठबंधन के स्वरूप को रखा है. इससे पूरे देश खुशी का माहौल है. हमारे देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को और संविधान के स्वरूप को अगर कोई कमजोर करेगा जनता उसे चुनाव में सबक सिखाएगी. लोकसभा चुनाव में बहुत काम होगा. ऐसे समय में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने मिलकर सीटें तय की हैं. यह गठबंधन भ्रष्टाचार और देश में बढ़ती बेरोजगारी, कमजोर अर्थव्यवस्था और गरीब लोगों को लेकर आवाज उठाएगा. 2024 के चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिलकर मुकाबला करेंगे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि इंडिया गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ेगा. हमारा एक–एक कार्यकर्ता मजबूती प्रदान करेगा. सपा का कार्यकर्ता कांग्रेस की मदद करेगा. कांग्रेस की न्याय यात्रा चल रही है. ऐसा पहली बार हुआ कि विश्वनाथ मंदिर का कैमरा बंद किया गया, सिर्फ राहुल गांधी का की कोई फोटो बाहर न आए इसलिए ऐसा किया गया है. यूपी में हर परीक्षा का पेपर लीक हो रहा ह. इस परीक्षा को निरस्त करना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सपा को बड़ा झटका; ऋचा सिंह और हरिकिशोर तिवारी भाजपा होंगे शामिल

लखनऊ: बुधवार को यूपी से इंडिया गठबंधन के लिए अच्छी खबर आई है. यूपी में सपा और कांग्रेस के बीच 17 सीटों पर बात पक्की हो गई है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव यूपी में कांग्रेस को 17 सीट देने के लिए राजी हो गए. इसके बाद सपा और कांग्रेस के नेताओं ने मिलकर संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की.

कांग्रेस को मिली 17 लोकसभा सीटें: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को अमेठी, रायबरेली, प्रयागराज, वाराणसी, महाराजगंज, देवरिया, और बांसगांव सीट मिली हैं. इनके अलावा सीतापुर, अमरोहा, बुलंदशहर, गाजियाबाद, कानपुर, झांसी, बाराबंकी, फतेहपुर सिकरी, सहारनपुर, मथुरा सीट भी कांग्रेस के खाते में आयी हैं. मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी को एक सीट कांग्रेस देने जा रही है.

कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय समन्वय और चर्चा से यह निर्णय लिया गया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उत्तर प्रदेश में 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस गठबंधन के तहत अन्य जो बची हुई 63 सीटें हैं, इन पर समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन के अन्य दलों के उम्मीदवार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. हम मिलकर भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त देंगे. लोकसभा चुनाव में हम एकजुट होकर के साथ बीजेपी से मुकाबला करेंगे.

वहीं सपा नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि यह संदेश भारत को बचाने का है, जो पूरे देश में जा रहा है. उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटें हैं. 2024 में ही बीजेपी सत्ता के बाहर जाएगी. इसी संकल्प के साथ हम लोग यहां आपके सामने इस संदेश को लेकर उपस्थित हुए हैं. देश के हालात बहुत खराब हैं. किसान सड़कों पर हैं. नौजवान सड़कों पर हैं. समाज के कई वर्ग विगत 10 वर्षों से भाजपा की कुनीतियों का शिकार रहे हैं. भारत को बचाने के लिए सभी लोग पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ वोट दें.

वहीं सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सबके सामने गठबंधन के स्वरूप को रखा है. इससे पूरे देश खुशी का माहौल है. हमारे देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को और संविधान के स्वरूप को अगर कोई कमजोर करेगा जनता उसे चुनाव में सबक सिखाएगी. लोकसभा चुनाव में बहुत काम होगा. ऐसे समय में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने मिलकर सीटें तय की हैं. यह गठबंधन भ्रष्टाचार और देश में बढ़ती बेरोजगारी, कमजोर अर्थव्यवस्था और गरीब लोगों को लेकर आवाज उठाएगा. 2024 के चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिलकर मुकाबला करेंगे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि इंडिया गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ेगा. हमारा एक–एक कार्यकर्ता मजबूती प्रदान करेगा. सपा का कार्यकर्ता कांग्रेस की मदद करेगा. कांग्रेस की न्याय यात्रा चल रही है. ऐसा पहली बार हुआ कि विश्वनाथ मंदिर का कैमरा बंद किया गया, सिर्फ राहुल गांधी का की कोई फोटो बाहर न आए इसलिए ऐसा किया गया है. यूपी में हर परीक्षा का पेपर लीक हो रहा ह. इस परीक्षा को निरस्त करना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सपा को बड़ा झटका; ऋचा सिंह और हरिकिशोर तिवारी भाजपा होंगे शामिल

Last Updated : Feb 21, 2024, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.