मुंबई/गुरुग्राम : मुंबई में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है. इस बीच सीसीटीवी में कैद हुए शूटर्स में से एक हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला विशाल उर्फ कालू है.
सलमान खान के घर फायरिंग में गुरुग्राम का शूटर शामिल
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग में एक शूटर की पहचान गुरुग्राम के महावीरपुरा के रहने वाले विशाल उर्फ कालू के तौर पर हुई है. हमारी टीम जब कालू के घर पहुंची तो वहां पर उसकी बहन मिली. उसने जानकारी देते हुए बताया कि विशाल 10वीं तक पढ़ा हुआ है. वहां उसकी मां और बहन समेत दो भाई रहते हैं और जहां तक कालू का सवाल है तो वो फरवरी महीने से ही घर से गायब है. कालू की बहन की माने तो जब से कालू गायब हुआ है, तब से ही ना तो उसकी कोई कोई खोज खबर है और न ही उसने कभी फोन से कोई संपर्क किया है.
विशाल उर्फ कालू के घर कई बार पुलिस की रेड
विशाल उर्फ कालू का क्राइम रिकॉर्ड भी रह चुका है. इससे पहले कालू 29 फरवरी की देर रात रोहतक में गुरुग्राम के रहने वाले क्रिकेट बुकी सचिन गौदा की हत्या में शामिल रह चुका है. रोहतक क्राइम ब्रांच ने इस मर्डर की शुरुआती तफ़्तीश में पाया था कि सचिन गौदा की हत्या मामले में विशाल ने ही रेकी की थी और लॉरेन्स के शूटर को पल-पल की खबर दी थी. तभी से विशाल फरार चल रहा है. इसके बाद से ही गुरुग्राम में विशाल के घर पर रेड का सिलसिला जारी है. अब तक रोहतक पुलिस, गुरुग्राम क्राइम ब्रांच, एसटीएफ, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी कालू की तलाश में घर पर रेड कर छानबीन कर चुकी है. वहीं सलमान खान के घर पर फायरिंग के बाद से मुंबई पुलिस को भी विशाल उर्फ कालू की तलाश है.
ये भी पढ़ें : सलमान खान के घर पर हमला करने वालों की सामने आई फोटो, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा
ये भी पढ़ें : लॉरेंस बिश्ननोई के भाई ने ली सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की जिम्मेदारी, बोला- 'ये सिर्फ ट्रेलर था... आखिरी वॉर्निंग..'
ये भी पढ़ें : 1 नहीं, 2 नहीं बल्कि 5 बार सलमान खान को मिल चुकी है जान से मारने की धमकी, एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल