ETV Bharat / bharat

गुरुग्राम में होली के दिन 'संग्राम', कार में सवार युवकों ने महिला और युवक से की मारपीट, शराब की बोतल से भी हमला - Ruckus in Gurugram - RUCKUS IN GURUGRAM

Ruckus in Gurugram: साइबर सिटी गुरुग्राम में होली के दिन हुड़दंग देखने को मिला. एक ओर पुलिस शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त दे रही थी, इसी दरम्यान शहर में कार में सवार कुछ युवकों ने महिला और युवक के साथ जमकर मारपीट की. कार में सवार शरारती तत्वों ने महिला और युवक पर शराब की बोतल से भी हमला किया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है.

Miscreants beat up woman and young man in Gurugram
गुरुग्राम में होली के दिन हुड़दंग
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 26, 2024, 12:09 PM IST

गुरुग्राम में होली के दिन हुड़दंग

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. गुरुग्राम के बसई रोड पर होली के दिन बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार बदमाशों ने महिला के साथ मारपीट की. बदमाशों ने महिला के साथ एक अन्य युवक के साथ भी हाथापाई की.

गुरुग्राम में महिला और युवक से की मारपीट: वैसे तो होली का त्योहार खुशियों का त्योहार होता है. वहीं, कुछ लोग इस दिन शराब पीकर हुड़दंग करते हुए नजर आते हैं. ऐसी ही एक घटना साइबर सिटी गुरुग्राम से सामने आई, जहां गुरुग्राम के बसई रोड पर एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी आकर रुकी, जिसमें से कुछ युवक गाड़ी से उतरकर एक महिला और एक युवक के साथ जमकर मारपीट करने लगे. यहां तक की नशेड़ी युवक पीड़ित के सिर पर शराब की बोतल भी फोड़ने लगे.

वारदात के बाद युवक मौके से फरार: बेरहमी से मारपीट करने के बाद सभी युवक गाड़ी में बैठकर वहां से फरार हो गए. हालांकि महिला ने गाड़ी के सामने लेट कर गाड़ी रोकने की कोशिश, लेकिन उसकी कोशिश नाकाम रही. वहीं, मौके पर मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब पुलिस वीडियो के माध्यम से मामले की जांच कर रही है.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस: गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता ने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में शिकायत मिल गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही स्कॉर्पियो गाड़ी के नंबर और वीडियो के मार्फत आरोपियों की पहचान की जा रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: इश्क़ किल्स...हथौड़े से मारा, धारदार हथियार से वार, जलाई लाश, पति से बदले की हैरान करने वाली दास्तान

ये भी पढ़ें: मर्डर के केस में जमानत पर आये युवक की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने घर के बाहर मारी गोली

गुरुग्राम में होली के दिन हुड़दंग

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. गुरुग्राम के बसई रोड पर होली के दिन बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार बदमाशों ने महिला के साथ मारपीट की. बदमाशों ने महिला के साथ एक अन्य युवक के साथ भी हाथापाई की.

गुरुग्राम में महिला और युवक से की मारपीट: वैसे तो होली का त्योहार खुशियों का त्योहार होता है. वहीं, कुछ लोग इस दिन शराब पीकर हुड़दंग करते हुए नजर आते हैं. ऐसी ही एक घटना साइबर सिटी गुरुग्राम से सामने आई, जहां गुरुग्राम के बसई रोड पर एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी आकर रुकी, जिसमें से कुछ युवक गाड़ी से उतरकर एक महिला और एक युवक के साथ जमकर मारपीट करने लगे. यहां तक की नशेड़ी युवक पीड़ित के सिर पर शराब की बोतल भी फोड़ने लगे.

वारदात के बाद युवक मौके से फरार: बेरहमी से मारपीट करने के बाद सभी युवक गाड़ी में बैठकर वहां से फरार हो गए. हालांकि महिला ने गाड़ी के सामने लेट कर गाड़ी रोकने की कोशिश, लेकिन उसकी कोशिश नाकाम रही. वहीं, मौके पर मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब पुलिस वीडियो के माध्यम से मामले की जांच कर रही है.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस: गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता ने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में शिकायत मिल गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही स्कॉर्पियो गाड़ी के नंबर और वीडियो के मार्फत आरोपियों की पहचान की जा रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: इश्क़ किल्स...हथौड़े से मारा, धारदार हथियार से वार, जलाई लाश, पति से बदले की हैरान करने वाली दास्तान

ये भी पढ़ें: मर्डर के केस में जमानत पर आये युवक की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने घर के बाहर मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.