ETV Bharat / bharat

नीट-स्नातक प्रश्नपत्र लीक की खबरें निराधार, हर एक पेपर का हिसाब रखा गया: एनटीए - NEET UG question paper leak - NEET UG QUESTION PAPER LEAK

NEET UG Question Paper Leak,एनटीए ने नीट-स्नातक प्रश्नपत्र लीक की खबरों को निराधार बताया है. साथ ही कहा है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित प्रश्नपत्र की तस्वीरों का वास्तविक प्रश्न पत्र से कोई भी संबंध नहीं है. यह जानकारी एनटीए की वरिष्ठ निदेशक साधना पाराशर ने दी.

NTA says reports of NEET graduation question paper leak are baseless
एनटीए ने कहा नीट स्नातक प्रश्नपत्र लीक की खबरें निराधार (IANS)
author img

By PTI

Published : May 6, 2024, 5:33 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने सोमवार को स्पष्ट किया कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-स्नातक में प्रश्नपत्र लीक होने का दावा करने वाली खबरें पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद हैं. एनटीए ने प्रत्येक प्रश्न पत्र का हिसाब रखे जाने का दावा करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित प्रश्नपत्र की कथित तस्वीरों का वास्तविक प्रश्नपत्र से कोई संबंध नहीं है.

इस संबंध में एनटीए की वरिष्ठ निदेशक साधना पाराशर ने कहा, 'एनटीए के सुरक्षा प्रोटोकॉल और मानक संचालन प्रक्रियाओं से यह पता चला है कि किसी भी पेपर लीक की ओर इशारा करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद हैं.' उन्होंने कहा, 'अफवाहों पर विराम लगाने के लिए, यह भी कहना चाहेंगे कि प्रत्येक प्रश्न पत्र का हिसाब-किताब रखा गया है.'

उन्होंने कहा कि परीक्षा शुरू होने के बाद कोई भी बाहरी व्यक्ति या एजेंसी केंद्रों तक नहीं पहुंच सकती. पाराशन ने कहा कि परीक्षा केंद्रों के गेट बंद होने के बाद, बाहर से किसी को भी हॉल के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं है और हॉल में सीसीटीवी से निगरानी रखी जाती है. उन्होंने कहा कि ‘सोशल मीडिया पर प्रसारित प्रश्नपत्रों की तस्वीरों का वास्तविक परीक्षा प्रश्नपत्र से कोई संबंध नहीं है.

बता दें कि प्रवेश परीक्षा रविवार को विदेश के 14 शहरों सहित 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. एनटीए ने रविवार को दावा किया था कि राजस्थान के एक परीक्षा केंद्र पर गलत प्रश्नपत्र वितरित किए जाने के कारण कुछ अभ्यर्थी पेपर लेकर बाहर चले गए थे. हालांकि एजेंसी ने प्रश्नपत्र के लीक होने की बात से इनकार किया था. इस बारे में पाराशर ने कहा कि बाद में परीक्षा केंद्र के 120 प्रभावित अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा दोबारा आयोजित की गई थी.

ये भी पढ़ें - NEET यूजी परीक्षा: परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले पढ़ लें ये नियम, एनटीए ने जारी किए हैं ड्रेस कोड को लेकर ये निर्देश

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने सोमवार को स्पष्ट किया कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-स्नातक में प्रश्नपत्र लीक होने का दावा करने वाली खबरें पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद हैं. एनटीए ने प्रत्येक प्रश्न पत्र का हिसाब रखे जाने का दावा करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित प्रश्नपत्र की कथित तस्वीरों का वास्तविक प्रश्नपत्र से कोई संबंध नहीं है.

इस संबंध में एनटीए की वरिष्ठ निदेशक साधना पाराशर ने कहा, 'एनटीए के सुरक्षा प्रोटोकॉल और मानक संचालन प्रक्रियाओं से यह पता चला है कि किसी भी पेपर लीक की ओर इशारा करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद हैं.' उन्होंने कहा, 'अफवाहों पर विराम लगाने के लिए, यह भी कहना चाहेंगे कि प्रत्येक प्रश्न पत्र का हिसाब-किताब रखा गया है.'

उन्होंने कहा कि परीक्षा शुरू होने के बाद कोई भी बाहरी व्यक्ति या एजेंसी केंद्रों तक नहीं पहुंच सकती. पाराशन ने कहा कि परीक्षा केंद्रों के गेट बंद होने के बाद, बाहर से किसी को भी हॉल के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं है और हॉल में सीसीटीवी से निगरानी रखी जाती है. उन्होंने कहा कि ‘सोशल मीडिया पर प्रसारित प्रश्नपत्रों की तस्वीरों का वास्तविक परीक्षा प्रश्नपत्र से कोई संबंध नहीं है.

बता दें कि प्रवेश परीक्षा रविवार को विदेश के 14 शहरों सहित 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. एनटीए ने रविवार को दावा किया था कि राजस्थान के एक परीक्षा केंद्र पर गलत प्रश्नपत्र वितरित किए जाने के कारण कुछ अभ्यर्थी पेपर लेकर बाहर चले गए थे. हालांकि एजेंसी ने प्रश्नपत्र के लीक होने की बात से इनकार किया था. इस बारे में पाराशर ने कहा कि बाद में परीक्षा केंद्र के 120 प्रभावित अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा दोबारा आयोजित की गई थी.

ये भी पढ़ें - NEET यूजी परीक्षा: परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले पढ़ लें ये नियम, एनटीए ने जारी किए हैं ड्रेस कोड को लेकर ये निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.