ETV Bharat / bharat

चंपावत में नाबालिग छात्रा बनी बिन ब्याही मां, गांव का युवक करता था दुष्कर्म - Minor rape victim becomes mother - MINOR RAPE VICTIM BECOMES MOTHER

Rape victim minor student gives birth to a baby girl in Champawat उत्तराखंड के चंपावत में नाबालिग छात्रा ने बच्ची को जन्म दिया है. आरोप है कि इस छात्रा के साथ गांव का ही एक युवक लंबे समय से दुष्कर्म कर रहा था. पुलिस ने पॉक्सो में केस दर्ज कर लिया है. फरार आरोपी की तलाश जारी है.

MINOR RAPE VICTIM BECOMES MOTHER
चंपावत समाचार (Photo- ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 23, 2024, 2:18 PM IST

चंपावत: विकास खंड लोहाघाट से एक झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. एक गांव की नाबालिग छात्रा बिन ब्याही मां बन गई है. जांच पड़ताल में पता चला कि नाबालिग के साथ गांव का ही एक युवक लंबे समय से दुष्कर्म कर रहा था. जिसके चलते पीड़िता गर्भवती हो गई.

नाबालिग छात्रा ने अब जिले के एक अस्पताल में बुधवार को बेटी को जन्म दिया है. नाबालिग द्वारा बच्चे को जन्म देने के बाद उसके परिजन सकते में आ गए हैं. परिजनों ने आरोपी के खिलाफ लोहाघाट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोपी फिलहाल फरार है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि लोहाघाट ब्लॉक के एक गांव की 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने दुष्कर्म के बाद जिले के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है. नाबालिग के ताऊ ने लोहाघाट थाने में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर लोहाघाट पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

थाना प्रभारी लोहाघाट अशोक कुमार ने बताया है कि गांव की रहने वाली नाबालिग छात्रा से उसी गांव के ही युवक द्वारा लंबे समय से दुष्कर्म किया जा रहा था. जिसके बाद नाबालिग गर्भवती हो गई. तबीयत खराब होने पर परिवार वाले नाबालिग को बुधवार को चम्पावत जिले के एक अस्पताल में लेकर पहुंचे. अस्पताल में नाबालिग ने बेटी को जन्म दिया है. परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित दुष्कर्म की धारा 376 में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. मामले की जांच एसआई अंजू यादव के द्वारा की जा रही है. फिलहाल जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं जो अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: 14 साल की लड़की ने दिया बच्चे को जन्म, पापी चाचा ने किया था दुष्कर्म

चंपावत: विकास खंड लोहाघाट से एक झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. एक गांव की नाबालिग छात्रा बिन ब्याही मां बन गई है. जांच पड़ताल में पता चला कि नाबालिग के साथ गांव का ही एक युवक लंबे समय से दुष्कर्म कर रहा था. जिसके चलते पीड़िता गर्भवती हो गई.

नाबालिग छात्रा ने अब जिले के एक अस्पताल में बुधवार को बेटी को जन्म दिया है. नाबालिग द्वारा बच्चे को जन्म देने के बाद उसके परिजन सकते में आ गए हैं. परिजनों ने आरोपी के खिलाफ लोहाघाट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोपी फिलहाल फरार है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि लोहाघाट ब्लॉक के एक गांव की 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने दुष्कर्म के बाद जिले के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है. नाबालिग के ताऊ ने लोहाघाट थाने में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर लोहाघाट पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

थाना प्रभारी लोहाघाट अशोक कुमार ने बताया है कि गांव की रहने वाली नाबालिग छात्रा से उसी गांव के ही युवक द्वारा लंबे समय से दुष्कर्म किया जा रहा था. जिसके बाद नाबालिग गर्भवती हो गई. तबीयत खराब होने पर परिवार वाले नाबालिग को बुधवार को चम्पावत जिले के एक अस्पताल में लेकर पहुंचे. अस्पताल में नाबालिग ने बेटी को जन्म दिया है. परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित दुष्कर्म की धारा 376 में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. मामले की जांच एसआई अंजू यादव के द्वारा की जा रही है. फिलहाल जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं जो अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: 14 साल की लड़की ने दिया बच्चे को जन्म, पापी चाचा ने किया था दुष्कर्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.