डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला एक कॉम्प्लेक्स में चौकीदारी का काम करती थी, जहां बुधवार रात को बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश बदमाशों में से एक ने बच्चे के गले पर चाकू रख दिया. इसके बाद दूसरे बदमाश ने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. ऐसे में अपने डेढ़ साल के बच्चे की जान बचाने के लिए महिला खामोश रही. वहीं, घटना के बाद पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
कोतवाली थाना अधिकारी भगवानलाल मेघवाल ने बताया कि पीड़िता डूंगरपुर के एक कॉम्प्लेक्स में पिछले छह साल से चौकीदारी का काम करते आ रही है. वो अपने पति और डेढ़ साल के बच्चे के साथ रहती है. पीड़िता का पति ट्रक खलासी है. वहीं, घटना वाले दिन (23 अप्रैल) पीड़िता का पति ट्रक के साथ गुजरात गया था. इधर, बदमाश मौका पाकर डेढ़ साल के बच्चे के गले पर चाकू रखकर महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ें - प्रेमजाल में फंसा युवक ने युवती से किया दुष्कर्म, शादी का झांसा दे लूटी नकदी और गहने, गिरफ्तार - Rape And Loot Accused Arrested
दर्ज शिकायत में पीड़िता ने बताया कि बीती रात वो अपने बच्चे के साथ कमरे के बरामदे में सो रही थी, तभी रात करीब 11 बजे दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाश आए और उनमें से एक ने उसके बच्चे के गले पर चाकू रख दिया. इसके बाद दूसरे ने उसके साथ घिनौनी हरकत की. ऐसे में वो अपने बच्चे की जान बचाने के लिए खामोश रही. उसने बताया कि बदमाशों ने उससे कहा कि अगर वो शोर मचाएगी तो वो उसके बच्चे की हत्या कर देंगे. ऐसे में वो काफी डर गई थी. वहीं, दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद दो आरोपी मौके से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें - नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पैरोल से फरार, जेल प्रशासन ने थाने में दर्ज कराया मामला - Convicted Prisoner Absconds
इधर, पीड़िता ने अपने ननदोई और पति को पूरी घटना से अवगत कराया. इस पर गुरुवार को सुबह ननदोई और अन्य परिजन कोतवाली थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. साथ ही पीड़िता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, अस्पताल पहुंची पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.