ETV Bharat / bharat

क्या दांतों के बैक्टीरिया से बढ़ रही हैं हार्ट डिजीज? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट डेंटिस्ट - Heart disease by teeth bacteria

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 10, 2024, 3:34 PM IST

Updated : Sep 11, 2024, 11:03 AM IST

Dentist Dr Amit Sharma interview, Teeth diseases and treatment अगर आप दांतों के स्वास्थ्य को लेकर लापरवाह हैं, तो सावधान हो जाइए. खराब दांत दिल की बीमारी को दावत दे रहे हैं. उत्तराखंड के रामनगर के जाने माने डेंटिस्ट डॉक्टर अमित शर्मा ने दांतों से जुड़ी बीमारियों और उनसे हार्ट को हो रहे खतरे के साथ ही इनसे बचाव के बारे में भी बताया. पढ़िए 16 साल के अनुभवी डेंटिस्ट डॉ अमित शर्मा का खास इंटरव्यू. Dental news for patients, Dental problems symptoms

Dentist Dr Amit Sharma interview
डॉ अमित शर्मा का इंटरव्यू (ETV Bharat Graphics)

रामनगर: दांतों में पाया जाने वाला खतरनाक बैक्टीरिया थूक के माध्यम से हार्ट की ग्रंथियां तक पहुंच रहा है. ये बैक्टीरिया हार्ट की समस्या पैदा कर रहा है. रामनगर के जाने माने डेंटिस्ट डॉक्टर अमित शर्मा ने बताया कि लगातार बढ़ रही दांतों की बीमारियों से कैसे बचाव कर सकते हैं. डॉक्टर अमित शर्मा ने बताया कि दातों की बीमारियां हार्ट डिजीज का कारण भी बन रही हैं. Dental problems and Prevention

दांतों को लेकर डॉक्टर अमित शर्मा का खास इंटरव्यू (Video- ETV Bharat)

दांतों की बीमारी से बढ़ रही हार्ट डिजीज: भाग दौड़ वाली जिंदगी में बदलते खानपान से युवाओं और बच्चों में दातों की गंभीर समस्याएं बढ़ रही हैं. ये गंभीर रोगों का कारण बन रही हैं. अगर डेंटिस्ट की मानें तो आज युवाओं में छोटी उम्र में हार्ट जैसी समस्याओं का एक कारण दांतों की बीमारी मुख्य कारण है. डॉ अमित शर्मा ने बताया कि अगर आपके दांत गंदे हैं और मसूड़े स्वस्थ नहीं हैं, तो इससे आपके दिल से जुड़ी नसें बंद हो सकती हैं. इसे हार्ट डिजीज (heart disease) और हार्ट अटैक जैसी स्थितियों का एक बड़ा संकेत माना जा सकता है. Causes of dental problems

Dr Amit Sharma Interview
बच्चों और युवाओं में दांतों की बीमारी बढ़ रही है (Photo- ETV Bharat)

हर 6 महीने में कराएं दांतों का चेकअप: डॉ अमित शर्मा ने बताया कि आज कैविटी और दांतों की सड़न दुनिया की सबसे आम स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है. ये खासकर बच्चों, किशोरों और बुजुर्गों में आम है. हर किसी को दांतों में कैविटी हो सकती है, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं. डॉ शर्मा ने बताया कि हमें लगातार अपने दांतों को अपने डेंटिस्ट को 6 महीने या 1 साल में जरूर दिखाते रहना चाहिए. Common teeth problems

Dr Amit Sharma Interview
डेंटिस्ट डॉ अमित शर्मा ने दांतों की बीमारियों के बारे में बताया (Photo- ETV Bharat)

ये हैं कैविटी के लक्षण: उन्होंने बताया कि कैविटी के लक्षण अलग-अलग होते हैं. जब कैविटी की शुरुआत होती है, तो आपको कई लक्षण महसूस हो सकते हैं. जैसे दांत दर्द एवं अन्य दर्द, दांतों की संवेदनशीलता, कुछ मीठा, गर्म या ठंडा खाने या पीने पर हल्का से तेज दर्द होना. आपके दांतों में छेद या गड्ढे जो आप देख सकते हैं. दांत की किसी भी सतह पर भूरा, काला या सफेद दाग होना.

Dentist Dr Amit Sharma interview
दांतों के बैक्टीरिया से बढ़ रही हैं हार्ट डिजीज (ETV Bharat Graphics)

दांतों की बीमारी से ऐसे होती है हार्ट डिजीज: डॉ अमित शर्मा ने बताया कि मसूड़ों या दांतों की परेशानी आमतौर पर बैक्टीरिया की वजह से होती है. ये बैक्टीरिया ब्लड वेसल्स में पहुंचकर उसमें इंफ्लामेशन यानी सूजन को बढ़ा सकते हैं. इससे हार्ट से संबंधित जटिलताएं बढ़ सकती हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूर्व में कई अध्ययन में दावा किया गया कि अगर मामला गंभीर हो गया, तो एंटीबायोटिक का असर भी इन बैक्टीरिया पर नहीं होता और ये बॉडी के इम्यून सिस्टम को भी नुकसान पहुंचाने लगते हैं.

बच्चों को दूध में मीठा नहीं दें: उन्होंने बताया कि बच्चों में भी लगातार कैविटी, पायरिया जैसी दांतों की बीमारियां देखी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि हमें अपने नवजात बच्चों को दूध में मीठा डालकर नहीं देना चाहिए. इससे दांतों के साथ ही पेट की बीमारियां भी उत्पन्न होती हैं.

Dr Amit Sharma Interview
दांतों का हर 6 महीने में चेकअप कराना चाहिए (Photo- ETV Bharat)

खाने के बाद ये करें: उन्होंने कहा कि हमें लगातार अपने दांतों का चेकअप नजदीकी डेंटल क्लीनिक में करवाना चाहिए, जिससे हम आने वाली बीमारी से पूर्व में ही बच सकते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि हम कुछ भी खाएं तो कुल्ला जरूर करें, जिससे दांतों के बैक्टीरिया दांतों में जमा नहीं होते. साथ ही उन्होंने कहा कि दांतों से कैंसर जैसी बीमारियां भी उत्पन्न होती हैं. उन्होंने कहा जो लोग तंबाकू गुटका आदि का सेवन करते हैं, उनको ये छोड़ने के लिए हमें प्रेरित करना चाहिए. अगर उनको मुंह छोटा होने की या मुंह नहीं खुलने की दिक्कत आ रही हो, तो तुरंत ही नजदीकी डॉक्टर को दिखाएं.

दांतों को सड़ने से ऐसे बचाएं: डेंटिस्ट डॉ अमित शर्मा ने बताया कि हमें ब्रेकफास्ट के बाद और डिनर के बाद भी ब्रश करना चाहिए. इससे हमारे दांत और मसूड़ी बैक्टीरिया से बचे रहेंगे. वरना हम बैक्टीरिया को दावत देते हैं, जो हमारे लिए बेहद हानिकारक हो सकते हैं. Oral and dental problems

Dentist Dr Amit Sharma interview
बहुत खतरनाक हैं दांतों के बैक्टीरिया (ETV Bharat Graphics)

कौन हैं डॉक्टर अमित शर्मा? डॉक्टर अमित शर्मा उत्तराखंड के रामनगर शहर के जाने-माने डेंटिस्ट हैं. इनके पास दांतों के इलाज का 16 साल का अनुभव है. डॉ अमित शर्मा ने सीमा डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ऋषिकेश से बीडीएस (Bachelor of Dental Surgery) की डिग्री ली है. इसके साथ ही उन्होंने नोबल बायोकेयर इंप्लांट एंड एस्थेटिक डेंटिस्ट्री (स्वीडन) से फेलोशिप की है.

ये भी पढ़ें:

रामनगर: दांतों में पाया जाने वाला खतरनाक बैक्टीरिया थूक के माध्यम से हार्ट की ग्रंथियां तक पहुंच रहा है. ये बैक्टीरिया हार्ट की समस्या पैदा कर रहा है. रामनगर के जाने माने डेंटिस्ट डॉक्टर अमित शर्मा ने बताया कि लगातार बढ़ रही दांतों की बीमारियों से कैसे बचाव कर सकते हैं. डॉक्टर अमित शर्मा ने बताया कि दातों की बीमारियां हार्ट डिजीज का कारण भी बन रही हैं. Dental problems and Prevention

दांतों को लेकर डॉक्टर अमित शर्मा का खास इंटरव्यू (Video- ETV Bharat)

दांतों की बीमारी से बढ़ रही हार्ट डिजीज: भाग दौड़ वाली जिंदगी में बदलते खानपान से युवाओं और बच्चों में दातों की गंभीर समस्याएं बढ़ रही हैं. ये गंभीर रोगों का कारण बन रही हैं. अगर डेंटिस्ट की मानें तो आज युवाओं में छोटी उम्र में हार्ट जैसी समस्याओं का एक कारण दांतों की बीमारी मुख्य कारण है. डॉ अमित शर्मा ने बताया कि अगर आपके दांत गंदे हैं और मसूड़े स्वस्थ नहीं हैं, तो इससे आपके दिल से जुड़ी नसें बंद हो सकती हैं. इसे हार्ट डिजीज (heart disease) और हार्ट अटैक जैसी स्थितियों का एक बड़ा संकेत माना जा सकता है. Causes of dental problems

Dr Amit Sharma Interview
बच्चों और युवाओं में दांतों की बीमारी बढ़ रही है (Photo- ETV Bharat)

हर 6 महीने में कराएं दांतों का चेकअप: डॉ अमित शर्मा ने बताया कि आज कैविटी और दांतों की सड़न दुनिया की सबसे आम स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है. ये खासकर बच्चों, किशोरों और बुजुर्गों में आम है. हर किसी को दांतों में कैविटी हो सकती है, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं. डॉ शर्मा ने बताया कि हमें लगातार अपने दांतों को अपने डेंटिस्ट को 6 महीने या 1 साल में जरूर दिखाते रहना चाहिए. Common teeth problems

Dr Amit Sharma Interview
डेंटिस्ट डॉ अमित शर्मा ने दांतों की बीमारियों के बारे में बताया (Photo- ETV Bharat)

ये हैं कैविटी के लक्षण: उन्होंने बताया कि कैविटी के लक्षण अलग-अलग होते हैं. जब कैविटी की शुरुआत होती है, तो आपको कई लक्षण महसूस हो सकते हैं. जैसे दांत दर्द एवं अन्य दर्द, दांतों की संवेदनशीलता, कुछ मीठा, गर्म या ठंडा खाने या पीने पर हल्का से तेज दर्द होना. आपके दांतों में छेद या गड्ढे जो आप देख सकते हैं. दांत की किसी भी सतह पर भूरा, काला या सफेद दाग होना.

Dentist Dr Amit Sharma interview
दांतों के बैक्टीरिया से बढ़ रही हैं हार्ट डिजीज (ETV Bharat Graphics)

दांतों की बीमारी से ऐसे होती है हार्ट डिजीज: डॉ अमित शर्मा ने बताया कि मसूड़ों या दांतों की परेशानी आमतौर पर बैक्टीरिया की वजह से होती है. ये बैक्टीरिया ब्लड वेसल्स में पहुंचकर उसमें इंफ्लामेशन यानी सूजन को बढ़ा सकते हैं. इससे हार्ट से संबंधित जटिलताएं बढ़ सकती हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूर्व में कई अध्ययन में दावा किया गया कि अगर मामला गंभीर हो गया, तो एंटीबायोटिक का असर भी इन बैक्टीरिया पर नहीं होता और ये बॉडी के इम्यून सिस्टम को भी नुकसान पहुंचाने लगते हैं.

बच्चों को दूध में मीठा नहीं दें: उन्होंने बताया कि बच्चों में भी लगातार कैविटी, पायरिया जैसी दांतों की बीमारियां देखी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि हमें अपने नवजात बच्चों को दूध में मीठा डालकर नहीं देना चाहिए. इससे दांतों के साथ ही पेट की बीमारियां भी उत्पन्न होती हैं.

Dr Amit Sharma Interview
दांतों का हर 6 महीने में चेकअप कराना चाहिए (Photo- ETV Bharat)

खाने के बाद ये करें: उन्होंने कहा कि हमें लगातार अपने दांतों का चेकअप नजदीकी डेंटल क्लीनिक में करवाना चाहिए, जिससे हम आने वाली बीमारी से पूर्व में ही बच सकते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि हम कुछ भी खाएं तो कुल्ला जरूर करें, जिससे दांतों के बैक्टीरिया दांतों में जमा नहीं होते. साथ ही उन्होंने कहा कि दांतों से कैंसर जैसी बीमारियां भी उत्पन्न होती हैं. उन्होंने कहा जो लोग तंबाकू गुटका आदि का सेवन करते हैं, उनको ये छोड़ने के लिए हमें प्रेरित करना चाहिए. अगर उनको मुंह छोटा होने की या मुंह नहीं खुलने की दिक्कत आ रही हो, तो तुरंत ही नजदीकी डॉक्टर को दिखाएं.

दांतों को सड़ने से ऐसे बचाएं: डेंटिस्ट डॉ अमित शर्मा ने बताया कि हमें ब्रेकफास्ट के बाद और डिनर के बाद भी ब्रश करना चाहिए. इससे हमारे दांत और मसूड़ी बैक्टीरिया से बचे रहेंगे. वरना हम बैक्टीरिया को दावत देते हैं, जो हमारे लिए बेहद हानिकारक हो सकते हैं. Oral and dental problems

Dentist Dr Amit Sharma interview
बहुत खतरनाक हैं दांतों के बैक्टीरिया (ETV Bharat Graphics)

कौन हैं डॉक्टर अमित शर्मा? डॉक्टर अमित शर्मा उत्तराखंड के रामनगर शहर के जाने-माने डेंटिस्ट हैं. इनके पास दांतों के इलाज का 16 साल का अनुभव है. डॉ अमित शर्मा ने सीमा डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ऋषिकेश से बीडीएस (Bachelor of Dental Surgery) की डिग्री ली है. इसके साथ ही उन्होंने नोबल बायोकेयर इंप्लांट एंड एस्थेटिक डेंटिस्ट्री (स्वीडन) से फेलोशिप की है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 11, 2024, 11:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.