अयोध्या: अयोध्या में राम नवमी पर 20 घंटे राम मंदिर में श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन मिलेंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की अध्यक्षता में ट्रस्टियों की बैठक में निर्णय लिया गया. जिसमें राम नवमी पर भक्तों को 7 लाइनों में दर्शन कराया जाएगा. बैठक के बाद महासचिव चंपत राय ने बताया कि, राम मंदिर में रामलला के जन्म उत्सव पर प्रसार भारती की ओर से लाइव प्रसारण किया जाएगा. इसके लिए अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में करीब 100 स्थान पर एलईडी स्क्रीन लगाया जाएगा. लोग घर पर ही रामलला का दर्शन टीवी मोबाइल पर कर पाएंगे. लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए व्यवस्था की जा रही है.
वहीं राम मंदिर में भगवान के श्रृंगार, भोग, आरती के लिए लगभग 4 घंटे का समय लग रहे हैं. इसके लिए किसी भी परिस्थिति में समय का परिवर्तन नहीं किया जा सकता है. लेकिन बांकी अन्य समय श्रद्धालु दर्शन से वंचित न रहे इसकी पूरी व्यवस्था की जाएगी. वर्तमान समय में 14 घंटे आने वाले श्रद्धालुओं को रामलला का दर्शन प्राप्त हो रहा है.
चंपत राय ने भक्तों से निवेदन किया है कि, दर्शन करने के समय अपने साथ मोबाइल और जूते चप्पल को भी बाहर छोड़कर आए इससे दर्शन की अवधि घट जाएगी. और अधिक से अधिक लोगों को दर्शन कराया जा सकेगा.
वहीं दर्शन मार्ग पर गर्मी से बचाव के लिए जन्मभूमि परिसर के प्रवेश और निकास मार्ग को कवर करने का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए टेंट लगाया जा रहा है. साथ ही जमीन पर मैट बिछाए जा रहे हैं. इसके साथ ही श्रद्धालुओं को 50 स्थान पर पानी के पीने की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने निर्णय लिया है कि, राम नवमी पर आने वाली भीड़ को देखते हुए 15, 16, 17 और 18 अप्रैल को किसी भी प्रकार का विशेष पास जारी नहीं किया जाएगा. और पूर्व में ऑनलाइन के माध्यम से जारी हुए पास भी निरस्त होगा.
ये भी पढ़ें:रामानंदीय संप्रदाय के संतों ने उठाए सवाल, 3 दिनों तक 24 घंटे क्यों जगाए जाएंगे रामलला? - Ramnavmi Mela In Ayodhya