हैदराबादः भाई-बहनों के प्रेम का त्योहार रक्षा बंधन सोमवार को देश-विदेश में उल्लास के साथ मनाया गया. बहनों ने भाई की लंबी आयु व स्वस्थ जीवन की कामना के हाथों की कलाई पर राखी बांध कर मनपसंद मिठाई खिलाई. इससे पहले आरती उतार तक उनका तिलक किया. दोपहर 1 बजकर 25 मिनट तक भद्रा होने के कारण भाइयों को राखी बांधने के लिए बहनों को इंतजार करना पड़ा.
परदेश में डिजीटल तरीके से बांधी गई राखी
पढ़ाई, नौकरी, कोरोबार व अन्य कारणों से बड़ी संख्या में भाई-बहन एक दूसरे से दूर रहते हैं. कुछ बहनें भाई के पास पहुंची तो कुछ भाई बहनों के पास खुद राखी बंधवाने के लिए पहुंचे. वहीं जो बहनें किन्हीं कारणों से भाई के पास नहीं पहुंच पाईं थीं. उन लोगों ने डाक/कुरियर से पहले ही भाई को राखी भेज दिया था. आज के दिन सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव वीडियो कॉलिंग के माध्यम से एक दूसरे से बात कर प्यार लुटाया.
फेसबूक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म रक्षा बंधन के संदेशों से पटा रहा. हैप्पी रक्षा बंधन, रक्षाबंधन की शुभकामनाएं, रक्षा बंधन 2024 की बधाई सहित अन्य रक्षा बंधन कोट्स लोगों ने जमकर पोस्ट व शेयर किया. वहीं देर शाम तक मिठाई व गिफ्ट के दूकानों पर भीड़ देखी गई. कई जगहों पर भाइयों के साथ चलकर मार्केट से अपना पसंदीदा गिफ्ट खरीदवाया. दूसरी ओर ऑन लाइन मार्केटिंग प्लेटफार्म से भी दिन भर डिलीवरी पार्टनर गिफ्ट डिलीवर करते दिखे.