ETV Bharat / bharat

Watch : भाजपा सांसद की अपील- 'हल्द्वानी मुद्दे को राजनीतिक रंग न दें सियासी दल'

rajya sabha mp naresh bansal : उत्तराखंड के हल्द्वानी में अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर वापस आ रहे पुलिस वालों को कुछ विशेष वर्ग के लोगों ने घेरकर पत्थरबाजी की. इस घटना में बड़ी संख्या में पुलिसवालों को चोट लगी है. इस मुद्दे पर उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल से ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने बात की. बंसल का मानना है कि कुछ अराजक तत्वों ने लोगों को गुमराह करके यह काम किया है. उन्होंने राजनीतिक दलों से इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करने की अपील की है. पढ़ें पूरी खबर.

Naresh bansal
सांसद नरेश बंसल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 9, 2024, 10:47 PM IST

Updated : Feb 9, 2024, 11:04 PM IST

सांसद नरेश बंसल से खास बातचीत

नई दिल्ली : उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर नगर निगम प्रशासन अतिक्रमण हटाने के लिए गया था, लेकिन कुछ अराजक तत्वों ने लोगों को गुमराह करके अशांति फैलाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि 'मैं आपके माध्यम से यह अपील करना चाहता हूं कि सबलोग शांति बनाए रखें. इसमें जो कैजुअल्टी हुई हैं, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, लेकिन सियासी पार्टियां इसपर राजनीतिक रोटी ना सेंके.'

'शांति बनाने में सहयोग करे जनता' : राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि इस घटना में 100 से ऊपर लोग घायल भी हुए हैं, जो पुलिस और प्रशासन के लोग हैं. उनके साथ ये बर्ताव ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि लोगों को कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि राज्य में कानून व्यवस्था बनी रहे यह हमारी पहली प्राथमिकता है. शांति बनी रहे यह प्राथमिकता है. तो सभी को शांति बनाने में सहयोग करना चाहिए.

इस सवाल पर कि उत्तराखंड के कुछ कांग्रेस के नेता जिनमें हरीश रावत भी हैं, उनका मानना है कि करवाई उच्च अधिकारियों के नेतृत्व में होनी चाहिए थी. भाजपा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि 'ये घटना सुनियोजित करवाई गई है, कहीं न कहीं कुछ असमाजिक तत्वों का षड्यंत्र लग रहा है, इसलिए किसी भी पार्टी को इसमें कोई भी सियासी रंग नहीं देना चाहिए. उन्हें इस मुद्दे को राजनीतिक लाभ-हानि के हिसाब से नहीं देखना चाहिए. शांति बनाने में सबको अपना सहयोग करना चाहिए तभी देवभूमि में शांति बहाल होगी.'

इस सवाल पर कि बड़ी संख्या में महिला पुलिस बल भी घायल हुईं हैं. भाजपा सांसद ने कहा कि कई महिला पुलिस बल काफी ज्यादा घायल हुई हैं, बावजूद इसके उत्तराखंड के कांग्रेस नेता राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण पूरे देश में गिराए जा रहे हैं. ऐसे समय में इस घटना में सोची समझी राजनीति की बू भी आ रही है. कांग्रेस के नेता इसका राजनीतिकरण करना चाहते हैं. ऐसा लगता है राजनीतिक लाभ उठाना चाह रहे हैं.

उन्होंने कहा कि 'मैं उनसे अपील करना चाहता हूं, क्योंकि अगर उत्तराखंड जलेगा तो इससे उनका भी नुकसान होगा. इसलिए शांति बनाए रखने में अपना सहयोग दें. सकारात्मक सुझाव दें. ऐसे समय विपक्ष को भी सरकार के साथ प्रशासन का सहयोग करना चाहिए.'

इस सवाल पर कि उत्तराखंड पहला राज्य होगा जिसमें यूसीसी लागू होगा, क्या इन घटनाओं का कोई तालमेल देखते हैं? भाजपा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि 'मुझे तो लगता है कि अवैध निर्माण के खिलाफ हुई कार्रवाई की प्रतिक्रिया के रूप में यह घटना हुई है इसे यूसीसी से जोड़ना नहीं चाहिए. क्योंकि अधिकांश जनता समान नागरिक संहिता के पक्ष में है. रंजना प्रकाश देसाई जी की अध्यक्षता में जो उसके लिए उच्च स्तरीय कमेटी घटित की गई थी, उसने व्यापक काम किया है. 1 साल से अधिक समय तक 232000 लोगों के सुझाव लिए हैं. 90 से ऊपर उसकी बैठक हुई है. 700 पेज की रिपोर्ट दी है. उस रिपोर्ट का नुकसान किसी को नहीं है, सबका लाभ है. यदि विवाह के लिए सबकी उम्र एक सी हो इसमें किसी को क्या नुकसान है. तलाक का कानून एक सा हो, इसमें क्या आपत्ति हो सकती है. संपत्ति में अधिकार सबको मिले, इसमें क्या आपत्ति हो सकती है. तो इस प्रकार की चीज है.

'सुख-शांति के साथ सब लोगों को रहना है' : उन्होंने कहा कि मुस्लिम धर्मगुरु कहीं ना कहीं प्रोवोकेटिव बयान दे रहे हैं और एक तरह से भड़काने का भी कई लोगों ने काम किया. लेकिन अब धीरे-धीरे मुस्लिम समाज में भी जागृति आ रही है. वह अपना हित देखने लगे हैं समझने लगे हैं. उन्होंने कहा कि देश में सुख-शांति के साथ सब लोगों को रहना है, इस मानसिकता के साथ सभी को काम करना चाहिए.

इस सवाल पर कि यूपी के बाद अब उत्तराखंड में बुलडोजर की राजनीति पर आरोप लगा रहा है कि सिर्फ बुलडोजर के माध्यम से ही राजनीति की जाएगी क्या? इसपर बोलते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति करने के लिए विपक्ष ने अवैध अतिक्रमणों को प्रोत्साहित किया है, उसके कारण से समस्याएं पैदा हुई है. लेकिन अब कानून का राज्य है. न्यायालय के आदेश पर उन चीजों को अगर हटाया जा रहा है तो विपक्ष को भी अपनी गलती को सुधारने के लिए काम करना चाहिए.

भारत रत्न पर ये बोले, भाजपा सांसद : भारत रत्न अवॉर्ड पर बोलते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि उसमें दो दक्षिण भारतीय व्यक्ति भी हैं. पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और कृषि बैकग्राउंड से आने वाले स्वामीनाथन जी. इस सवाल पर कि क्या लोकसभा चुनाव को देखते हुए समीकरण साधने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि 'मोदीजी वह सब काम कर रहे हैं जो 75 साल तक इस देश में नहीं हुआ, और देश के हित में होना चाहिए था.'

उन्होंने कहा कि आखिर चौधरी चरण सिंह जी ने जिन्होंने गरीबों के लिए, वंचितों के लिए. किसानों के लिए कितना काम किया. उनको बहुत पहले ये अवॉर्ड मिल जाना चाहिए था लेकिन इन्होंने नहीं दिया. कर्पूरी ठाकुर को मोदीजी ने भारत रत्न देने का काम किया है. पीवी नरसिम्हा राव जी को, जिनके साथ क्या व्यवहार किया कांग्रेस ने सब जानते हैं. मोदी जी ने उनको भी सम्मान दिया है.

उन्होंने कहा कि 'स्वामीनाथन जी जिनकी हम सब जगह चर्चा करते हैं. स्वामीनाथन रिपोर्ट लागत का 50% देने का काम कर रही है. वो भी उन्हीं की रिपोर्ट के आधार पर है. आखिर स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को सबसे ज्यादा लागू किस ने किया. रिपोर्ट के आधार पर एमएसपी को हमारी सरकार ने लागू किया.'

उन्होंने कहा कि 'हम वोट बैंक की राजनीति नहीं बल्कि 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' के मोदी जी के मूल मंत्र को लेकर काम करते हैं.'

उन्होंने कहा कि 'कई किसान यूनियन के मुझे आज फोन आए, सबने कहा कि आप हमारी ओर से प्रधानमंत्री जी को, अमित शाह जी को, जेपी नड्डा जी को बधाई दीजिए. हम उनका सम्मान करना चाहते हैं कि चौधरी चरण सिंह जी को उन्होंने भारत रत्न दिया है. युवा, महिला, गरीब, किसान, इन सबके लिए वह काम कर रहे इसलिए किसान हमारी पार्टी को आखिर क्यों नहीं वोट करेंगे-सपोर्ट करेंगे, जिनके लिए काम हो रहा है. सबके लिए आखिर आवास मिले हैं तो किसानों को भी किसान सम्मान निधि भी मिली है. फर्टिलाइजर पर सब्सिडी मिली है. इक्विपमेंट पर सब्सिडी मिली है. और किसानों को बिना कुछ गिरवी रख लोन की सुविधा मिली है. तो किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार काम कर रही है.

ये भी पढ़ें

सांसद नरेश बंसल से खास बातचीत

नई दिल्ली : उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर नगर निगम प्रशासन अतिक्रमण हटाने के लिए गया था, लेकिन कुछ अराजक तत्वों ने लोगों को गुमराह करके अशांति फैलाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि 'मैं आपके माध्यम से यह अपील करना चाहता हूं कि सबलोग शांति बनाए रखें. इसमें जो कैजुअल्टी हुई हैं, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, लेकिन सियासी पार्टियां इसपर राजनीतिक रोटी ना सेंके.'

'शांति बनाने में सहयोग करे जनता' : राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि इस घटना में 100 से ऊपर लोग घायल भी हुए हैं, जो पुलिस और प्रशासन के लोग हैं. उनके साथ ये बर्ताव ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि लोगों को कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि राज्य में कानून व्यवस्था बनी रहे यह हमारी पहली प्राथमिकता है. शांति बनी रहे यह प्राथमिकता है. तो सभी को शांति बनाने में सहयोग करना चाहिए.

इस सवाल पर कि उत्तराखंड के कुछ कांग्रेस के नेता जिनमें हरीश रावत भी हैं, उनका मानना है कि करवाई उच्च अधिकारियों के नेतृत्व में होनी चाहिए थी. भाजपा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि 'ये घटना सुनियोजित करवाई गई है, कहीं न कहीं कुछ असमाजिक तत्वों का षड्यंत्र लग रहा है, इसलिए किसी भी पार्टी को इसमें कोई भी सियासी रंग नहीं देना चाहिए. उन्हें इस मुद्दे को राजनीतिक लाभ-हानि के हिसाब से नहीं देखना चाहिए. शांति बनाने में सबको अपना सहयोग करना चाहिए तभी देवभूमि में शांति बहाल होगी.'

इस सवाल पर कि बड़ी संख्या में महिला पुलिस बल भी घायल हुईं हैं. भाजपा सांसद ने कहा कि कई महिला पुलिस बल काफी ज्यादा घायल हुई हैं, बावजूद इसके उत्तराखंड के कांग्रेस नेता राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण पूरे देश में गिराए जा रहे हैं. ऐसे समय में इस घटना में सोची समझी राजनीति की बू भी आ रही है. कांग्रेस के नेता इसका राजनीतिकरण करना चाहते हैं. ऐसा लगता है राजनीतिक लाभ उठाना चाह रहे हैं.

उन्होंने कहा कि 'मैं उनसे अपील करना चाहता हूं, क्योंकि अगर उत्तराखंड जलेगा तो इससे उनका भी नुकसान होगा. इसलिए शांति बनाए रखने में अपना सहयोग दें. सकारात्मक सुझाव दें. ऐसे समय विपक्ष को भी सरकार के साथ प्रशासन का सहयोग करना चाहिए.'

इस सवाल पर कि उत्तराखंड पहला राज्य होगा जिसमें यूसीसी लागू होगा, क्या इन घटनाओं का कोई तालमेल देखते हैं? भाजपा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि 'मुझे तो लगता है कि अवैध निर्माण के खिलाफ हुई कार्रवाई की प्रतिक्रिया के रूप में यह घटना हुई है इसे यूसीसी से जोड़ना नहीं चाहिए. क्योंकि अधिकांश जनता समान नागरिक संहिता के पक्ष में है. रंजना प्रकाश देसाई जी की अध्यक्षता में जो उसके लिए उच्च स्तरीय कमेटी घटित की गई थी, उसने व्यापक काम किया है. 1 साल से अधिक समय तक 232000 लोगों के सुझाव लिए हैं. 90 से ऊपर उसकी बैठक हुई है. 700 पेज की रिपोर्ट दी है. उस रिपोर्ट का नुकसान किसी को नहीं है, सबका लाभ है. यदि विवाह के लिए सबकी उम्र एक सी हो इसमें किसी को क्या नुकसान है. तलाक का कानून एक सा हो, इसमें क्या आपत्ति हो सकती है. संपत्ति में अधिकार सबको मिले, इसमें क्या आपत्ति हो सकती है. तो इस प्रकार की चीज है.

'सुख-शांति के साथ सब लोगों को रहना है' : उन्होंने कहा कि मुस्लिम धर्मगुरु कहीं ना कहीं प्रोवोकेटिव बयान दे रहे हैं और एक तरह से भड़काने का भी कई लोगों ने काम किया. लेकिन अब धीरे-धीरे मुस्लिम समाज में भी जागृति आ रही है. वह अपना हित देखने लगे हैं समझने लगे हैं. उन्होंने कहा कि देश में सुख-शांति के साथ सब लोगों को रहना है, इस मानसिकता के साथ सभी को काम करना चाहिए.

इस सवाल पर कि यूपी के बाद अब उत्तराखंड में बुलडोजर की राजनीति पर आरोप लगा रहा है कि सिर्फ बुलडोजर के माध्यम से ही राजनीति की जाएगी क्या? इसपर बोलते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति करने के लिए विपक्ष ने अवैध अतिक्रमणों को प्रोत्साहित किया है, उसके कारण से समस्याएं पैदा हुई है. लेकिन अब कानून का राज्य है. न्यायालय के आदेश पर उन चीजों को अगर हटाया जा रहा है तो विपक्ष को भी अपनी गलती को सुधारने के लिए काम करना चाहिए.

भारत रत्न पर ये बोले, भाजपा सांसद : भारत रत्न अवॉर्ड पर बोलते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि उसमें दो दक्षिण भारतीय व्यक्ति भी हैं. पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और कृषि बैकग्राउंड से आने वाले स्वामीनाथन जी. इस सवाल पर कि क्या लोकसभा चुनाव को देखते हुए समीकरण साधने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि 'मोदीजी वह सब काम कर रहे हैं जो 75 साल तक इस देश में नहीं हुआ, और देश के हित में होना चाहिए था.'

उन्होंने कहा कि आखिर चौधरी चरण सिंह जी ने जिन्होंने गरीबों के लिए, वंचितों के लिए. किसानों के लिए कितना काम किया. उनको बहुत पहले ये अवॉर्ड मिल जाना चाहिए था लेकिन इन्होंने नहीं दिया. कर्पूरी ठाकुर को मोदीजी ने भारत रत्न देने का काम किया है. पीवी नरसिम्हा राव जी को, जिनके साथ क्या व्यवहार किया कांग्रेस ने सब जानते हैं. मोदी जी ने उनको भी सम्मान दिया है.

उन्होंने कहा कि 'स्वामीनाथन जी जिनकी हम सब जगह चर्चा करते हैं. स्वामीनाथन रिपोर्ट लागत का 50% देने का काम कर रही है. वो भी उन्हीं की रिपोर्ट के आधार पर है. आखिर स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को सबसे ज्यादा लागू किस ने किया. रिपोर्ट के आधार पर एमएसपी को हमारी सरकार ने लागू किया.'

उन्होंने कहा कि 'हम वोट बैंक की राजनीति नहीं बल्कि 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' के मोदी जी के मूल मंत्र को लेकर काम करते हैं.'

उन्होंने कहा कि 'कई किसान यूनियन के मुझे आज फोन आए, सबने कहा कि आप हमारी ओर से प्रधानमंत्री जी को, अमित शाह जी को, जेपी नड्डा जी को बधाई दीजिए. हम उनका सम्मान करना चाहते हैं कि चौधरी चरण सिंह जी को उन्होंने भारत रत्न दिया है. युवा, महिला, गरीब, किसान, इन सबके लिए वह काम कर रहे इसलिए किसान हमारी पार्टी को आखिर क्यों नहीं वोट करेंगे-सपोर्ट करेंगे, जिनके लिए काम हो रहा है. सबके लिए आखिर आवास मिले हैं तो किसानों को भी किसान सम्मान निधि भी मिली है. फर्टिलाइजर पर सब्सिडी मिली है. इक्विपमेंट पर सब्सिडी मिली है. और किसानों को बिना कुछ गिरवी रख लोन की सुविधा मिली है. तो किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार काम कर रही है.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Feb 9, 2024, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.