राजगढ़। राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत शनिवार को राजगढ़ पहुंचे और यहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में अशोक गहलोत ने यह चुनावी सभा की. जिले के सारंगपुर में आयोजित सभा में अशोक गहलोत ने भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सभा में 400 पार के नारे की हकीकत भी बताई. भाजपा सरकार पर संविधान के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप भी लगाए.
'संविधान को बचाना है तो भाजपा को हटाना है'
अशोक गहलोत भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर बरसे. उन्होंने गरजते हुए कहा कि "आज देश का सबसे पवित्र ग्रंथ भारत के संविधान को बचाना है तो भाजपा को हटाना बहुत जरूरी है. पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते थे कि हम काला धन वापस लाएंगे फिर कहने लगे कांग्रेस मुक्त भारत बनाएंगे. अब कहते हैं कि अबकी बार 400 पार जबकि सरकार तो 272 सीट जीतने पर ही बन जाती है तो मोदी को 400 का आंकड़ा ही क्यों चाहिए क्योंकि यही वो आंकड़ा है जिससे संविधान बदला जा सकता है."
'लोकतंत्र की उड़ रहीं धज्जियां'
अशोक गहलोत ने गरजते हुए कहा कि "भाजपा प्रत्याशियों की फोटो भी नजर नहीं आ रही है क्योंकि मोदी सिर्फ खुद के नाम पर ही चुनाव लड़ना चाहते हैं. संविधान की व्यवस्था यह कहती है कि हम सांसद को और सांसद प्रधानमंत्री को चुनता है, लेकिन हालात ऐसे बन गए हैं कि यहां लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाईं जा रही हैं. भाजपा प्रत्याशी कहते घूम रहे हैं कि मेरी गलतियों को नजरअंदाज कर सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी को देखकर वोट कीजिए."
ये भी पढ़ें: बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे अशोक गहलोत, कांग्रेस की जीत को लेकर बोले- सब ठीक होगा PM मोदी के मंगलसूत्र वाले भाषण पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस अंदाज में दिया जवाब |
'इलेक्ट्रोरल बॉण्ड दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला'
गहलोत ने मंच से सम्बोधित करते हुए कहा कि "इलेक्ट्रोरल बॉण्ड को दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला बताया.उन्होंने कहा कि देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन के पति खुद कहते हैं कि इलेक्ट्रोरल बांड सबसे बड़ा घोटाला है. हालत बहुत चिंताजनक है. इन्होंने दो करोड़ नौजवानों को नौकरी देने की, काले धन को वापस लाने की बात की थी लेकिन ईडी आ गयी और सीबीआई आ गयी. महाराष्ट्र में अजित पवार पर 70 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप था, बीजेपी में गए दो दिन बाद वो मंत्री बन जाते है."