बांसवाड़ा. राजस्थान में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान शाम 6 बजे समाप्त हो गया. मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया है. कहीं नव विवाहित जोड़े से वोट डाला तो कहीं बारात ले जाने से पहले दूल्हे ने मतदान किया. इस बीच बांसवाड़ा से एक अलग ही मामला सामने आया है, जहां महिला ने अपने पति के अंतिम संस्कार के एक घंटे बाद मतदान किया है. यह पूरा मामला भूंगड़ा गांव का है.
एक कुवैत तो एक बेटा अलग : सामाजिक कार्यकर्ता ललित कलाल और रवि कलाल के अनुसार शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर भूंगड़ा कस्बा है. यहां पर 60 वर्षीय गणपतलाल पुत्र जीवा नाई की तबीयत लंबे समय से खराब थी. उनकी शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे मृत्यु हो गई. इसके बाद पूरा समाज उनके अंतिम संस्कार के कार्यों में लग गया. गणपतलाल के दो बेटे हैं. एक कुवैत में और दूसरा लंबे समय से अलग रहता है. ऐसे में शाम करीब 4 बजे दाह संस्कार कराया गया.
पढ़ें. भीलवाड़ा में पोलिंग बूथ पर बुजुर्ग की मौत, वोटिंग के लिए कतार में खड़ा था
50 लोगों ने एक साथ किया मतदान : घटना का पता चलते ही ललित और रवि मृतक के परिवार से मिले और उनको मतदान का महत्व समझाया. इसके बाद मृतक की पत्नी सूरज देवी को साथ में लेकर आए और मतदान कराया है. इस दौरान समाज के कन्हैयालाल नाई, आदेश्वर नाई, भरत, शंकर के साथ ही अन्य 50 लोगों ने एक साथ मतदान किया है. सभी लोगों ने शाम करीब 5 बजे मतदान संपन्न किया है.
जिले में 5 बजे तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान : बांसवाड़ा जिले में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. लोकसभा के लिए बांसवाड़ा जिले में शाम 5 बजे तक 68.43 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव में अब तक 73.25 प्रतिशत वोटिंग हुई है.