बाड़मेर. जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध सदर थाना पुलिस और डीएसटी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है. पुलिस ने रविवार को अवैध डोडा पोस्त से भरे ट्रक को जब्त किया है. ट्रक से 39 क्विंटल 72 किलो 820 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया है. बरामद डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत करीब 6 करोड़ रुपये आंकी गई है. बाड़मेर जिले में इस साल अब तक की सबसे बड़ी मादक पदार्थ तस्करी की खेप बरामद की गई है.
होटल पर खड़ा था ट्रक : जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीणा ने बताया कि जिला विशेष टीम (डीएसटी) को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि अवैध डोडा पोस्त से भरा ट्रक, जिसका नम्बर GJ02 ZZ 5757 है, वो नेशनल हाईव पर स्थित मनवार होटल के पास खड़ा है. सूूचना के बाद डीएसटी प्रभारी विक्रम सिंह टीम के साथ और सदर थानाधिकारी सत्यप्रकाश पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सूचना के आधार पर जब जांच की तो होटल के पास एक ट्रक खड़ा दिखाई दिया. पुलिस ने जब ट्रक की जांच की तो उसमें भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ मिला.
पुलिस ने ट्रक और अवैध डोडा पोस्त को जब्त कर लिया है. पुलिस जांच में जुटी हुई है कि ये अवैध मादक पदार्थ कहां से आया था और कहां सप्लाई होना था. पुलिस ने जब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो सामने आया कि 4 लोग बिना नंबर की गाड़ी में सवार होकर मौके से जाते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और ट्रक के कागज के आधार पर आरोपियों का पता लगाने में जुटी है.