अंबाला : किसानों के रेल रोको आंदोलन का आज 13वां दिन है. इन 13 दिनों में प्रभावित रेलगाड़ियों की संख्या हर रोज बढ़ती चली जा रही है. अब तक 2316 ट्रेनें आंदोलन के चलते प्रभावित हुई है जिसमें 436 मेल एक्सप्रेस और 517 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं 187 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट करना पड़ा है. साथ ही 955 ट्रेनों के रुट भी बदले गए हैं. इस बीच रेलवे को 221 मालगाड़ियों को भी डायवर्ट करना पड़ा है.
2316 ट्रेनों पर किसानों के आंदोलन का असर : प्रभावित गाड़ियों की संख्या बढ़ने के साथ ही रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ भी लगातार बढ़ती नज़र आ रही है. ऐसे में रेल प्रशासन लंबी दूरी के लिए मुसाफिरों को देखते हुए अलग से ट्रेन भी चला रहा है, लेकिन फिर भी स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ है. अंबाला रेलवे स्टेशन के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार का कहना है कि अब तक 2316 रेलगाड़ियां आंदोलन से प्रभावित हुई है, जिसमें 436 मेल एक्सप्रेस, 517 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. वहीं 187 ट्रेनों को शॉर्ट में टर्मिनेट करना पड़ा. साथ ही 955 ट्रेनों का रुट किसानों के आंदोलन को देखते हुए बदला गया है. इसके अलावा रेलवे ने 221 मालगाड़ियों को भी डायवर्ट कर दिया है. साथ ही कुछ ट्रेनों के रूट को भी बदल दिया है. उन्होंने बताया कि जनसेवा एक्सप्रेस पहले अमृतसर से चलती थी जो जयनगर जाती है, उसको अंबाला से जयनगर के लिए चलाया जा रहा है और एक स्पेशल ट्रेन अंबाला से सहरसा के लिए चलाई थी जो यात्रियों की मांग पर चलाई जा रही है. उन्होंने यात्रियों से भी अपील करते हुए कहा कि वे घर से निकलने से पहले रेलवे के हेल्पलाइन नंबर पर बात कर लें और ट्रेन के रूट की जानकारी लेकर निकलें जिससे उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
रेलवे स्टेशन पर मुसाफिर परेशान : वहीं रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को परेशानी के हालत में बैठे देखा जा सकता है. यात्रियों के मुताबिक वे लगातार ट्रेन के इंतज़ार में बैठे हैं लेकिन ट्रेन का अब तक कुछ पता नहीं है. परेशान यात्रियों का कहना है कि सरकार को इसका कोई समाधान निकालना चाहिए. ऐसे ही स्टेशन पर बैठी हुई कुछ महिलाओं ने बताया कि वे कल से ही ट्रेन के इंतज़ार में बैठी हुई हैं लेकिन ट्रेन आने का नाम ही नहीं ले रही है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : गाड़ी बुला रही है, 'टेंशन' बढ़ा रही है...ट्रेन की खिड़कियों से अंदर घुसती दिखी महिलाएं
ये भी पढ़ें : घर जाना जरूरी...उफ ये कैसी मजबूरी ! रेल रोको आंदोलन से स्टेशन पर मुसाफिर हैरान-परेशान
ये भी पढ़ें : ट्रेनों पर रेल रोको आंदोलन का असर, 100 रुपए भी नहीं कमा पा रहे कुली